Google Ads में प्रवेश करें

Google Ads logo  Google Ads के लिए साइन अप करें

ऐसा लगता है कि आपके पास अभी तक कोई खाता नहीं है. नीचे दिए गए तरीके से साइन अप करें या Google Ads विशेषज्ञ से बिना किसी शुल्क के, आपके हिसाब से दी जाने वाली सहायता पाएं.

अभी शुरू करें

इस लेख में आपको अपने Google Ads खाते में साइन इन करने का तरीका बताया गया है. आप Google Ads में साइन इन करने के लिए अतिरिक्त साइन-इन विकल्पों और अन्य प्रासंगिक जानकारी के बारे में भी ज़्यादा जान सकते हैं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


Google Ads में साइन इन करने के बारे में सलाह

  • Google खाते की सहायता से Google के ज़्यादातर प्रॉडक्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.
  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने Google खाते में 2-चरणों में पुष्टि चालू करें. पुष्टि की इस प्रक्रिया के लिए, आपको अपने खाते में साइन इन करते समय अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, और फ़ोन या पुष्टि करने के कोड का इस्तेमाल करना होगा.
  • अपने खाते की ऐक्सेस को रिकवर करने के लिए, खाता वापस पाने के लिए मौजूदा फ़ोन नंबर जोड़ना एक आसान तरीका है. खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर या ईमेल पता सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने खाते से साइन इन करें

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपके पास ब्राउज़र का सबसे नया वर्शन हो. Google Ads, Firefox, Internet Explorer, Safari, और Chrome के नवीनतम वर्शन के साथ संगतता रखता है. अपने ब्राउज़र की समस्या को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने Google खाते का इस्तेमाल करके, Google Ads में साइन इन करना

  1. Google Ads होम पेज पर जाएं.
  2. पेज के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद साइन इन करें लिंक पर क्लिक करें.
  3. "ईमेल" फ़ील्ड में, अपने Google खाते वाला ईमेल पता, कोई अन्य ईमेल पता या Gmail वाला उपयोगकर्ता नाम डालें.
  4. "पासवर्ड" फ़ील्ड में अपना पासवर्ड डालें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

साइन-इन के अन्य विकल्प

एक ही Google खाते से कई Google Ads खाते एक्सेस करें

अगर आपकी कोई एजेंसी है या आप कई Google Ads खाते प्रबंधित करते हैं, तो आप एक प्रबंधक खाते के ज़रिये एक ही खाते से अपने सभी Google Ads खाते देखकर और उन्हें आसानी से प्रबंधित करके अपना समय बचा सकते हैं. Google Ads मैनेजर खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके पास एक मैनेजर खाता है, तो अपने मैनेजर खाते और Google Ads खातों के लिए उसी ईमेल पते का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो उन्हें अपने Google खाते से जोड़ा जा सकता है. साथ ही, उन्हें एक ही जगह से ऐक्सेस किया जा सकता है. इससे, अलग-अलग Google Ads खातों से एक से ज़्यादा कारोबारों को मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए, आपको हर कारोबार के लिए नया Google खाता या ईमेल पता बनाने की ज़रूरत नहीं होती है.

साइन आउट किए बिना किसी अन्य Google Ads खाते पर जाने के लिए

  1. अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें. इससे, आपके मौजूदा Google खाते से जुड़े Google Ads खातों की सूची दिखेगी.
  2. खाते से जुड़े खातों की सूची में से, वह खाता चुनें जिसका इस्तेमाल करना है.

अगर आपके Google Ads खाते अलग-अलग Google खातों से लिंक किए गए हैं, तब भी साइन आउट और वापस साइन इन किए बिना इन अलग-अलग Google खाते और उनसे जुड़े Google Ads खातों को ऐक्सेस किया जा सकता है.

एकाधिक Google खातों में प्रवेश करें

  1. अपने Google खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें.
  2. खाता बदलें पर क्लिक करें.
  3. खाते के लिए ईमेल पता डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. खाते के लिए पासवर्ड डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

ध्यान दें कि एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करने से, आपके खाते का डेटा मर्ज नहीं होता या इन खातों को एक-दूसरे का ऐक्सेस नहीं मिलता. एक ही ब्राउज़र में एक से ज़्यादा खातों से लॉग इन करने के बाद, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करके, सूची से किसी भी समय कोई दूसरा खाता चुना जा सकता है. अगर आपने किसी ऐसे Google खाते से साइन इन किया है जो अब तक किसी Google Ads खाते से नहीं जुड़ा है, तो आपको Google Ads के साइन-अप पेज पर भेज दिया जाएगा.

अपने Google खाते के लिए वैकल्पिक ईमेल पते से साइन इन करें

यदि आपने अपने Google खाते में कोई वैकल्पिक ईमेल पता जोड़ा है, तो आप उस वैकल्पिक ईमेल पते का उपयोग करके Google Ads में प्रवेश कर सकते हैं. आपका पासवर्ड वही होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने प्राथमिक ईमेल पते में करते हैं.


साइन इन करने से जुड़ी समस्या को ठीक करें

How to Sign into Google Ads

साइन इन करने में आ रही समस्याओं को हल करना

अपने Google Ads खाते में लॉगिन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, साइन इन से जुड़ी समस्याओं को हल करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. समस्या हल करने वाले इस टूल की मदद से, आपको कई समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. जैसे, उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड खो जाना, ब्राउज़र से जुड़ी आम समस्याएं, और खाता वापस पाना.

अपने क्रेडेंशियल अपडेट करना

Google Ads खाते में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी को कई तरीकों से बदला जा सकता है. आप जिस तरीके को चुनते हैं उससे आपके दूसरे Google प्रॉडक्ट में साइन इन करने के तरीके पर असर पड़ता है. Google Ads में साइन-इन करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसा खाता जिसे ऐक्सेस न किया जा सके उसका ऐक्सेस वापस पाना

अगर ओरिजनल खाता मैनेजर ने आपका संगठन छोड़ दिया है और इस वजह से आप अपना खाता ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो खाते का ऐक्सेस न होने पर भरा जाने वाला फ़ॉर्म सबमिट करें. अगर किसी एडमिन से संपर्क करना संभव नहीं है जैसे कि खाते का कोई सक्रिय एडमिन नहीं है, तो फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके ऐक्सेस का अनुरोध किया जा सकता है. आपको खाते के मालिकाना हक का सबूत देना होगा. खाते का ऐक्सेस देने वाली सहायता टीम इसकी पुष्टि करेगी.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू