Google खाते की जानकारी

Google खाता आपको एक ही इस्तेमाल करने वाले के नाम और पासवर्ड से AdWords, Gmail और YouTube जैसे Google के ज़्यादातर उत्पादों का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.

पता लगाएं कि आपके पास Google खाता है या नहीं

उदाहरण के लिए, अगर आप Gmail जैसा कोई Google उत्पाद पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास Google खाता मौजूद है.

अगर आपको पक्का मालूम नहीं है कि आपने हमारे किसी भी उत्पाद के लिए साइन अप किया है या नहीं, तो आप Google खाते के पासवर्ड बदलने के पेज पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं. एक ऐसा ईमेल पता डालें, जिसके बारे में आपको लगता है कि आपने शायद उसका इस्तेमाल Google खाता बनाने के लिए इस्तेमाल किया होगा. अगर हम उसकी पहचान नहीं कर पाते हैं, तो आपको हमारी ओर से तुरंत एक मैसेज दिखाई देगा. मैसेज के नीचे, आपको उस ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google खाता बनाने के लिए एक लिंक दिखाई देगा.

अगर हमें पता चलता है कि आपका ईमेल पता किसी Google खाते से जुड़ा हुआ है, तो हम आपको Google खाते के पासवर्ड को रीसेट करने के लिए एक लिंक के साथ ईमेल भेजेंगे.

Google खाता बनाने के लिए ज़रूरी चीज़ें

अगर आपके पास Google खाता नहीं है लेकिन ईमेल पता है, तो आप उस ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google खाता बना सकते हैं. अगर आपके पास ईमेल पता नहीं है, तो आप https://accounts.google.com/SignUp पर Gmail के ज़रिये ईमेल पता बना सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10817298806443276404
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false