किसी जगह को विज्ञापन टारगेटिंग से हटाना

ध्यान दें: Google Ads में जगह के हिसाब से टारगेटिंग की मदद से, भौगोलिक सीमाएं तय नहीं की जाती हैं.

आपके विज्ञापन कहां दिखने चाहिए, यह तय करना अहम है, लेकिन कहां नहीं दिखने चाहिए, यह तय करना भी आपके कैंपेन की सफलता के लिए बेहद ज़रूरी है. किसी जगह को टारगेटिंग से बाहर रखने पर आपके विज्ञापन, टारगेट की जाने वाली जगहों के उन हिस्सों में नहीं दिखेंगे जिन्हें आपने बाहर रखा है. जैसे, किसी देश का कोई इलाका या किसी राज्य का कोई शहर. इससे आपको अपना बजट समझदारी से इस्तेमाल करने में मदद मिलती है, क्योंकि आपके विज्ञापन उन लोगों तक नहीं पहुंचते जो आपके प्रॉडक्ट को नहीं खरीद सकते या आपकी सेवाओं को ऐक्सेस नहीं कर सकते.

ज़्यादा कंट्रोल रखने के लिए, जगहों को एक-एक करके टारगेटिंग से बाहर किया जा सकता है. वहीं, अगर आपको यह काम और आसानी से करना है, तो एक साथ कई जगहों को बाहर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक बार में कई जगहें बाहर की जा सकती हैं.

जिन कैंपेन में पॉज़िटिव टारगेटिंग के तौर पर "सभी देश और क्षेत्र" सेट है उनमें 31 मार्च, 2024 से, ज़्यादा से ज़्यादा 122 देशों को टारगेटिंग से बाहर रखा जा सकता है.

फ़ायदे

टारगेट की जाने वाली जगहों में से कुछ इलाकों को बाहर रखने पर, किसे फ़ायदा होगा:

  • वह कारोबार जो किसी बड़े क्षेत्र के किसी शहर या इलाके में डिलीवरी की सुविधा या सेवाएं न देता हो.
  • वह कारोबार जो ऐसा ऑफ़र दे रहा हो जिसे टारगेट की गई जगह के कुछ इलाकों में इस्तेमाल या ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.

उदाहरण

अगर महाराष्ट्र के किसी रीयल एस्टेट एजेंट के लिए विज्ञापन कैंपेन चलाया जाता है, लेकिन मुंबई में बेचने के लिए कोई प्रॉपर्टी नहीं है, तो महाराष्ट्र को टारगेट करते हुए सिर्फ़ मुंबई को टारगेटिंग से बाहर रखा जा सकता है.

ध्यान दें: Hotel Ad कैंपेन को सिर्फ़ देश या इलाके के आधार पर टारगेट किया जा सकता है और टारगेट की गई जगहों से बाहर रखा जा सकता है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

जगहों को एक-एक करके टारगेटिंग से बाहर रखने का तरीका

किसी जगह को टारगेटिंग से बाहर रखना और जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेट करना, दोनों मिलती-जुलती प्रोसेस हैं. जिस इलाके को टारगेटिंग से बाहर रखना है, आपको सिर्फ़ उसका नाम डालना है.

टारगेटिंग के लिए चुनी गई जगहों के कुछ इलाकों को बाहर रखने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. सेटिंग मेन्यू से "जगहें" सेक्शन को बड़ा करें.
  6. किसी जगह को टारगेटिंग से हटाने के दो तरीके हैं:
    • खोज बॉक्स में वह इलाका खोजें जिसे आपको टारगेटिंग से बाहर रखना है. इसके बाद, बाहर करें पर क्लिक करें.
    • ऐडवांस खोज पर क्लिक करके, वह जगह खोजें जिसे हटाना है. इसके बाद, हटाएं पर क्लिक करें. जगह हटाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  7. अपनी सेटिंग सेव करने के लिए सेव करें पर क्लिक करें. आपने जिन जगहों को टारगेटिंग से हटाया है, वे "हटाई गई जगहें" शीर्षक के तहत दिखेंगी.

अगर आपने "मैप पर जगहें दिखाएं" को चुना, तो आपने जिन जगहों को टारगेटिंग से हटाया है वे भी मैप पर लाल घेरे में दिखेंगी.

इसे अभी आज़माएं

कई सारे इलाकों को एक साथ टारगेटिंग से बाहर निकालने का तरीका

अगर आपको एक बार में कई जगहों को टारगेटिंग से बाहर करना है, तो Google Ads आपको ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 जगहों को एक साथ टारगेटिंग से बाहर करने का विकल्प देता है. इससे आपको जगहों को एक-एक करके बाहर नहीं करना पड़ेगा.

अहम जानकारी: बाहर रखी जाने वाली जगहों की संख्या, हर कैंपेन के लिए टारगेट की जाने वाली जगहों की संख्या से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.

टारगेटिंग के लिए चुनी गई जगहों के कई इलाकों को एक साथ बाहर करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. सेटिंग मेन्यू से “जगहें” सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, ऐडवांस खोज पर क्लिक करें.
  6. "एक-साथ कई जगहें जोड़ें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  7. बॉक्स में, उन जगहों के नाम चिपकाएं या टाइप करें जिन्हें आपको बाहर करना है. एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 नाम डाले जा सकते हैं. एक बार में एक देश की जगहें जोड़ें. जगह के हिसाब से टारगेट करने की सूची देखें.
  8. आपके पास “किसी देश में जगहों पर पाबंदी लगाएं” को चुनने का विकल्प है.
  9. अपनी जगहें डालने के बाद, खोजें पर क्लिक करें.
  10. आपकी खोज से मैच होने वाली सभी जगहें, रिव्यू पैनल में दिखने लगेंगी. अपने नतीजे देखें और सभी को हटाएं पर क्लिक करें. "टारगेटिंग से बाहर रखी गई जगहें" के नीचे, आपको अभी-अभी हटाई गई जगहें दिखेंगी.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.
  12. अपने बदलावों की पुष्टि करने के बाद, सेटिंग पेज में सेव करें पर क्लिक करें.
इसे अभी आज़माएं

सलाह

ध्यान रखें कि मैच होने वाली सभी जगहों को हटाने का विकल्प चुनने पर, रिव्यू पैनल से सभी जगहें हट जाएंगी. साथ ही, मौजूदा समय में टारगेट की गई जगहें या बाहर रखी गई जगहें भी हट जाएंगी.

एक ही जगह को शामिल करने और हटाने पर होने वाली गड़बड़

अगर कोई इलाका, जगह के हिसाब से टारगेटिंग वाली सेटिंग के तहत शामिल किया गया है और बाहर भी रखा गया है, तो बाहर रखने को प्राथमिकता दी जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर आपने महाराष्ट्र राज्य को हटाया, लेकिन मुंबई शहर को टारगेट करते हैं, तो मुंबई को भी हटा दिया जाएगा, क्योंकि वह महाराष्ट्र में ही मौजूद है. अगर आपने मुंबई को टारगेट किया और हटाया है, तो हटाने की वजह से मुंबई को ट्रैफ़िक नहीं मिलेगा.

सलाह

याद रखें, आपने जिन जगहों को पहले से टारगेट नहीं किया है उन्हें टारगेटिंग से बाहर रखने की ज़रूरत नहीं है. हम आपके विज्ञापन कहीं पर तब तक नहीं दिखाएंगे, जब तक आपने उन जगहों को साफ़ तौर पर टारगेट न किया हो.

अगर आपने किसी इलाके को उन जगहों के हिसाब से टारगेट किया है जिन्हें लोगों ने खोजा है या जिनमें दिलचस्पी दिखाई है और आपने बाकी बची दूसरी जगहों को अपने ग्राहक मिलने की संभावित जगहों में से हटा दिया है, तो इसे अपवाद कहेंगे. ऐसे मामले थोड़े मुश्किल हो जाते हैं—ज़्यादा जानकारी के लिए बेहतर जगह के विकल्पों वाला हमारा लेख पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8435312584222532495
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false