जगह के हिसाब से टारगेटिंग के बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी

Google Ads API से जुड़े तकनीकी सवालों (उदाहरण के लिए, सीधे तौर पर एपीआई या SDK टूल के इस्तेमाल से जुड़े सवाल, एपीआई या SDK टूल से मिलने वाली गड़बड़ियां वगैरह) के समाधान के लिए, एपीआई की तकनीकी सहायता वाले पेज पर समस्या हल करने के लिए बताए गए तरीके अपनाएं.

अगर आपको Google Ads API से जुड़ा कोई ऐसा सवाल पूछना है जो खास तौर पर Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) से जुड़ा है, तो कृपया पेज के निचले हिस्से में मौजूद “हमसे संपर्क करें” पर क्लिक करें.

पारिवारिक आमदनी पर आधारित जगह के हिसाब से टारगेटिंग को, डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेटिंग पर अपने-आप माइग्रेट किया जा रहा है. पारिवारिक आमदनी के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करने या अपनी रिपोर्ट देखने के लिए, अपने Google Ads खाते के "डेमोग्राफ़िक्स" सेक्शन पर जाएं.

जगह के हिसाब से टारगेटिंग के विकल्पों की मदद से, लोगों को टारगेट के तौर पर शामिल किया जा सकता है या टारगेटिंग से बाहर रखा जा सकता है. ऐसा इन बातों के आधार पर किया जा सकता है:

  • जहां वे सामान्य तौर पर मौजूद रहते हैं या जहां उनके मौजूद होने की संभावना हो
  • जिन जगहों में उन्होंने दिलचस्पी दिखाई हो

डिफ़ॉल्ट रूप से, जगह के हिसाब से टारगेटिंग में, वे जगह जहां लोग मौजूद हैं और वे जगह जिनमें उनकी दिलचस्पी है, दोनों शामिल होती हैं. हालांकि, विज्ञापन देने के लिए बेहतर तरीकों का इस्तेमाल करने वाली कंपनियां, अपनी टारगेटिंग को इन कैटगरी के सबसेट तक सीमित करने के लिए, इन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस लेख में, जगह के हिसाब से टारगेटिंग और किसी जगह को बाहर रखने के बेहतर विकल्पों की जानकारी दी गई है. ध्यान रखें कि जगह के हिसाब से टारगेट करने के बेहतर विकल्प, सिर्फ़ Search Network और Display Network पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध हैं.

ब्रॉड जियो टारगेटिंग

जगह के हिसाब से टारगेटिंग को सेट अप करने से पहले, यह तय कर लें कि आपको कितने सटीक तौर पर लोगों को टारगेट करना है. ब्रॉड जियो टारगेटिंग ("मौजूदगी या दिलचस्पी") से आपको दो तरह के लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है: वे लोग जो टारगेट वाली जगहों पर मौजूद हैं. इसके अलावा, ऐसे लोग जो भले ही टारगेट वाली जगहों पर मौजूद न हों, लेकिन उन जगहों में दिलचस्पी रखते हैं.

ब्रॉड जियो टारगेटिंग से आपको ये फ़ायदे मिलेंगे:

  • टारगेट वाली कई जगहों का ऐक्सेस, जिनमें किसी देश के शहरों या इलाकों या किसी जगह के आस-पास के दायरे शामिल हैं.
  • आपके प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले उपयोगकर्ताओं से ज़्यादा कन्वर्ज़न, क्लिक, और इंप्रेशन मिलते हैं.
सबसे सही तरीका: विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां जिन्होंने यात्रा, रीयल एस्टेट, और शिक्षा जैसे वर्टिकल में, जगह के हिसाब से टारगेटिंग को "मौजूदगी" से "मौजूदगी या दिलचस्पी" पर स्विच किया उन्हें सर्च कैंपेन पर 5% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिले. (सोर्स: Google के पास मौजूद डेटा, ग्लोबल, 21 मई, 2022 से 01 जून, 2022).

Search Network पर टारगेटिंग के लिए, सबसे सही तरीके के तौर पर ब्रॉड जियो टारगेटिंग का सुझाव दिया जाता है. हालांकि, ऐसे में यह पता होना ज़रूरी है कि “मौजूदगी” के लिए टारगेट करना कब सही रहता है. आपको यहां दिए गए मामलों में “मौजूदगी” टारगेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए:

  • अगर आपका कारोबार ऐसे संवेदनशील वर्टिकल के तहत आता हो जिसके लिए टारगेटिंग की सीमाएं सख्त हैं
  • अगर आपको सिर्फ़ खास जगहों के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करना हो और उन उपयोगकर्ताओं को नहीं जो अन्य जगहों पर मौजूद हों, भले ही वे आपके प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखते हों

जगह के हिसाब से टारगेटिंग के विकल्पों की तुलना करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको उन लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है जो टारगेट की गई जगह पर मौजूद रहते हों या जिनके वहां मौजूद होने की संभावना हो. साथ ही, उन लोगों तक भी पहुंचा जा सकता है जो आपकी टारगेट की गई जगहों में दिलचस्पी दिखाते हैं. अगर लोग हाल ही में किसी जगह पर मौजूद थे, तो वे अपनी खोज में इस्तेमाल किए गए शब्दों से या उस जगह से जुड़े कॉन्टेंट, जैसे कि पेजों या साइटों को देखकर अपनी दिलचस्पी दिखा सकते हैं.

लोग जिन जगहों में दिलचस्पी दिखाते हैं उन्हें दिलचस्पी वाली जगहें भी कहा जाता है. इन जगहों की पहचान करते समय हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि खोज करते समय किस Google Search डोमेन का इस्तेमाल किया गया है. हम भौगोलिक जगह और लोगों की दिलचस्पी वाली जगहों का पता कैसे लगाते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास किसी और तरह की टारगेटिंग पर स्विच करने का विकल्प है. टारगेटिंग के लिए उपलब्ध विकल्प नीचे देखे जा सकते हैं.

उन लोगों तक पहुंचना जो टारगेट वाली जगहों पर मौजूद हों या नियमित तौर पर वहां आते हों या जिन्होंने उन जगहों में अपनी दिलचस्पी दिखाई हो (मौजूदगी या दिलचस्पी)

इस डिफ़ॉल्ट और सुझाए गए विकल्प की मदद से, उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जो टारगेट वाली जगह पर मौजूद रहते हों या उनके वहां मौजूद होने की संभावना हो. साथ ही, उन लोगों तक भी पहुंचा जा सकता है जिन्होंने टारगेट वाली जगहों में अपनी दिलचस्पी दिखाई हो.

उदाहरण के लिए, पेरिस में आपकी बेकरी है और पेरिस आपकी टारगेट की गई जगह है, तो आपके विज्ञापन पेरिस में रहने वाले या वहां नियमित तौर पर आते रहने वाले लोगों को दिख सकते हैं. आपके विज्ञापन उन लोगों को भी दिख सकते हैं जिन्होंने हाल ही में या पहले कभी, पेरिस की बेकरी कीवर्ड का इस्तेमाल करके कुछ खोजा हो. इसके अलावा, टारगेटिंग को जगहों के कुछ टाइप तक सीमित करने के लिए, आपके पास टारगेटिंग के अन्य विकल्प इस्तेमाल करने का विकल्प है.

टारगेटिंग का डिफ़ॉल्ट विकल्प बदलने पर, ज़्यादातर कैंपेन को मिलने वाली इंप्रेशन की संख्या में गिरावट आएगी. हमारा सुझाव है कि आप टारगेटिंग का विकल्प तभी बदलें, जब आपको अपने कैंपेन के ट्रैफ़िक को बेहतर बनाना हो.

उन लोगों तक पहुंचना जो टारगेट वाली जगहों पर मौजूद रहते हों या नियमित तौर पर वहां आते हों (मौजूदगी)

इस विकल्प की मदद से अपने विज्ञापन उन लोगों को दिखाए जा सकते हैं जो टारगेट वाली जगहों पर मौजूद रहते हैं या उनके वहां मौजूद होने की संभावना होती है. ध्यान दें कि होटल कैंपेन सिर्फ़ “मौजूदगी” टारगेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है.


जगह को बाहर रखने के विकल्पों की तुलना करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, उन लोगों को टारगेटिंग से बाहर रखा जाएगा जिनकी टारगेटिंग से बाहर रखी गई जगहों पर मौजूद होने की संभावना है.

आपके पास अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदलने का विकल्प है. ऐसा करके, उन लोगों को टारगेटिंग से बाहर रखा जा सकता है जो टारगेटिंग से बाहर रखी गई जगहों पर मौजूद रहते हैं या उनके वहां मौजूद होने की संभावना होती है. साथ ही, ऐसी जगहों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को भी टारगेटिंग से बाहर रखा जा सकता है. यहां, जगहों को टारगेटिंग से बाहर रखने के उपलब्ध विकल्पों के बारे में बताया गया है. साथ ही, कैंपेन के कुछ उदाहरणों की मदद से, इन विकल्पों के काम करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

टारगेटिंग से बाहर रखी गई जगहों पर मौजूद लोगों को विज्ञापन न दिखाना (मौजूदगी)

इस विकल्प की मदद से, आपके विज्ञापन उन लोगों को नहीं दिखते है जो टारगेटिंग से बाहर रखी गई जगहों पर मौजूद हो सकते हैं. हालांकि, इन जगहों से बाहर मौजूद लोगों को अब भी आपके विज्ञापन दिख सकते हैं.

ध्यान रखें
जगह के हिसाब से टारगेटिंग कई तरह के सिग्नल पर आधारित होती है. इसमें, उपयोगकर्ता की सेटिंग, डिवाइस, और हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ता का व्यवहार शामिल होता है. साथ ही, यह जगह की जानकारी की सेटिंग को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए Google का सबसे अच्छा तरीका है. ये सिग्नल बदलते रहते हैं, इसलिए हर स्थिति में इनके 100% सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती.

हमेशा की तरह, आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस की सभी मेट्रिक की जांच करके यह पक्का करना होगा कि आपकी सेटिंग आपके विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा कर रही हैं या नहीं. इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बदलना भी होगा.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या बड़े पैमाने पर टारगेटिंग पर माइग्रेट करने का कोई फ़ायदा है?

हां. विज्ञापन देने वाली ऐसी कंपनियां जिन्होंने यात्रा, रीयल एस्टेट, और शिक्षा जैसे वर्टिकल में, जगह के हिसाब से टारगेटिंग को "मौजूदगी" से "मौजूदगी या दिलचस्पी" पर स्विच किया उन्हें सर्च कैंपेन पर 5% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिले. (सोर्स: Google के पास मौजूद डेटा, ग्लोबल, 21 मई, 2022 से 01 जून, 2022).

क्या मेरे पास "मौजूदगी या दिलचस्पी" वाली टारगेटिंग या "मौजूदगी" एक्सक्लूज़न पर माइग्रेट करने से ऑप्ट आउट करने का विकल्प है?

नहीं. यह बदलाव Google Ads, Google Ads API, और Google Ads Editor में होगा. अगर आप जगह के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग को नीचे दी गई वैल्यू पर सेट करने की कोशिश करते हैं, तो मार्च 2023 से आपको गड़बड़ी का सूचना* मिलेगी.
Campaign.geo_target_type_setting फ़ील्ड
positive_geo_target_type को अब सर्च, डिसप्ले या शॉपिंग कैंपेन के लिए SEARCH_INTEREST पर सेट नहीं किया जा सकता. डिफ़ॉल्ट वैल्यू PRESENCE_OR_INTEREST है.
अब सर्च, डिसप्ले, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, और शॉपिंग कैंपेन के लिए negative_geo_target_type को PRESENCE_OR_INTEREST पर सेट नहीं किया जा सकता. डिफ़ॉल्ट वैल्यू PRESENCE होती है.

*अगर इन वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है, तो गड़बड़ी की जानकारी के तौर पर SettingError दिखता है. SETTING_VALUE_NOT_COMPATIBLE_WITH_CAMPAIGN.

मैं Google Ads API में कैसे पुष्टि करूं कि मेरे कैंपेन की टारगेटिंग सही तरीके से माइग्रेट हुई है?

Google Ads खाते में माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी हो सकती है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए देखें कि ये दोनों क्वेरी, शून्य लाइनें दिखाती हैं.

  • SELECT campaign.id, campaign.geo_target_type_setting.positive_geo_target_type, campaign.advertising_channel_type FROM campaign WHERE campaign.advertising_channel_type IN ('SEARCH') AND campaign.geo_target_type_setting.positive_geo_target_type = 'SEARCH_INTEREST' LIMIT 1
  • SELECT campaign.id, campaign.advertising_channel_type, campaign.geo_target_type_setting.negative_geo_target_type FROM campaign WHERE campaign.geo_target_type_setting.negative_geo_target_type = 'PRESENCE_OR_INTEREST' AND campaign.advertising_channel_type IN ('DISPLAY', 'PERFORMANCE_MAX', 'SEARCH', 'SHOPPING') LIMIT 1

लोकेशन एक्सक्लूज़न सेट अप करने का तरीका

अलग-अलग इलाकों को बाहर रखने के लिए, “मौजूदगी” एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करें या कई इलाकों को एक साथ हटाएं.

मैं जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेट अप कैसे करूं?

"मौजूदगी या दिलचस्पी" वाली टारगेटिंग का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:
  • सभी देशों के ऑडियंस तक पहुंचें
  • किसी देश के इलाकों में ऑडियंस तक पहुंचें
  • एक साथ कई कैंपेन के लिए, जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेट करना
  • किसी स्थान के आस-पास का दायरा लक्षित करें
  • एक साथ कई टारगेट की गई जगहें जोड़ें
  • सभी कैंपेन में एक से ज़्यादा जगहें टारगेट करें

“मौजूदगी या दिलचस्पी” एक्सक्लूज़न पर माइग्रेट करने के बाद, मेरी मेट्रिक में क्या बदलाव होगा?

“मौजूदगी या दिलचस्पी” वाली टारगेटिंग और “मौजूदगी” एक्सक्लूज़न पर माइग्रेट करने के बाद, आपको उन कैंपेन के लिए थोड़ी और पहुंच मिल सकती है जिन पर असर पड़ा है.

क्या इस माइग्रेशन से मेरे सभी कैंपेन पर असर पड़ेगा?

नहीं. मार्च 2023 से आपको सिर्फ़ सर्च, डिसप्ले, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, शॉपिंग, और होटल कैंपेन में जगह के हिसाब से टारगेटिंग और एक्सक्लूज़न से जुड़े बदलाव दिखेंगे. सही कैंपेन टाइप चुनने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14610934431870114738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false