आपके विज्ञापन कहां दिख सकते हैं

जब आप Google Ads की मदद से विज्ञापन दिखाते हैं, तो आपके विज्ञापन पूरे वेब पर अलग-अलग जगहों पर दिख सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने विज्ञापन कैसे टारगेट करते हैं, उन्हें किन लोगों को दिखाना चाहते हैं, और आपने किस टाइप के विज्ञापन बनाए हैं.

इस लेख में बताया गया है कि आपके विज्ञापन कहां और किन लोगों को दिख सकते हैं.

Targeting channels

Google खोज और अन्य खोज साइटों पर

जब लोग आपके प्रॉडक्ट या सेवा को खोजते हैं, तो आपका विज्ञापन Google पर दिखाया जा सकता है. अपना विज्ञापन बनाते समय, आपको कीवर्ड का एक सेट चुनना होगा—कीवर्ड, वे शब्द या वाक्यांश हैं जो आपके विज्ञापन को दिखाने के लिए ट्रिगर करेंगे. फिर, जब लोग आपके चुने गए शब्दों या वाक्यांशों का इस्तेमाल करके खोज करेंगे, तो आपके टेक्स्ट विज्ञापन खोज नतीजों के साथ या उनके ऊपर दिख सकते हैं.

Search Network ads on results page

  • Google Search साइटें: विज्ञापन, Google Search पर खोज के नतीजों के ऊपर या नीचे दिख सकते हैं. ये विज्ञापन Google Play, Shopping टैब, और Google Maps के साथ-साथ Maps ऐप्लिकेशन पर, खोज के नतीजों के बगल में, ऊपर या नीचे दिख सकते हैं.
  • Google सर्च पार्टनर: विज्ञापन, Google सर्च पार्टनर की वेबसाइटों पर खोज के नतीजों के साथ दिख सकता है. टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए, सर्च पार्टनर में Google से बाहर की सैकड़ों वेबसाइटों के साथ-साथ, Google वीडियो और Google की अन्य साइटें शामिल हो सकती हैं.

उन वेबसाइटों पर जिन पर आपके ग्राहक जाते हैं

आप लोगों को उस समय भी अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं, जब वे वेब ब्राउज़ कर रहे हों. आपके टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो विज्ञापन Google Display Network पर दिख सकते हैं.

Display Network ads

Display Network कई वेबसाइटों का संग्रह है. इसमें, विज्ञापन दिखाने वाली Google की खास वेबसाइटें शामिल हैं. जैसे: Google Finance, Gmail, Blogger, और YouTube. इस नेटवर्क में मोबाइल साइटें और ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं.

अगर आपने कभी अपनी पसंदीदा समाचार साइट या अपने Gmail खाते में विज्ञापन देखा है और सोचा है कि यह वहां कैसे आया, तो अब आपको पता चल गया होगा: ऐसी वेबसाइटें Google Display Network का हिस्सा हैं.

आपके विज्ञापन, आपके चुने गए टारगेट करने के तरीकों के आधार पर, कई वेबसाइटों पर दिख सकते हैं. Display Network पर, आप कई तरीकों से अपने विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुन सकते हैं:

  • ऐसे कीवर्ड और विषय चुनें जो आपके प्रॉडक्ट या सेवा से जुड़े हों
  • खास वेबसाइटें या पेज चुनें
  • खास ऑडियंस को उनकी पसंद, उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह या इस आधार पर चुनें कि वे पहले कभी आपकी वेबसाइट पर गए हैं या नहीं.

Display Network पर विज्ञापन कहां दिख सकते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

अलग-अलग तरह के डिवाइस पर

आप लोगों को अपने विज्ञापन कभी भी, कहीं भी दिखा सकते हैं, जब वे कुछ खोज रहे हों या दूसरी वेबसाइटें देख रहे हों:

  • जब लोग अपने मोबाइल डिवाइस और टैबलेट से Google पर खोज करते हैं, तो उन्हें आपके टेक्स्ट विज्ञापन दिख सकते हैं.
  • आपके टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो विज्ञापन Google Display Network की वेबसाइटों पर उस समय दिख सकते हैं, जब लोग iPhones, Android या टैबलेट जैसे महंगे मोबाइल डिवाइस से उन साइटों पर जाते हैं.
  • आपके विज्ञापन उन मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी दिख सकते हैं जिन्हें हमारे Display Network का हिस्सा माना जाता है.

चुनी गई जगहों पर या भाषाओं में

अगर आपके पास टेक्स्ट विज्ञापन हैं, तो आप उन्हें पूरे देश या किसी खास भौगोलिक जगह में मौजूद ग्राहकों को दिखा सकते हैं. आप ये विज्ञापन उन ग्राहकों को भी दिखा सकते हैं जिन्होंने अपनी खोज में इन जगहों के नाम का इस्तेमाल किया है.

अपने संभावित ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने के लिए, आप अपने कैंपेन को उनकी भाषाओं पर भी टारगेट कर सकते हैं. अगर आपके ग्राहक एक से ज़्यादा भाषाएं बोलते हैं, तो आप उनमें से हर भाषा के लिए एक अलग कैंपेन बना सकते हैं. इससे, आप उस भाषा के मुताबिक विज्ञापनों और कीवर्ड को मैनेज कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10581457873400620552
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false