यह पता लगाना कि Google खोज के नतीजों में आपका विज्ञापन कहां दिखाई देता है

अपना विज्ञापन तैयार करके उसे चलाने पर आप शायद यह देखना चाहेंगे कि वह सटीक रूप से Google के सर्च नतीजे पेज पर कहां दिखाई दे रहा है—दूसरे शब्दों में, आपकी विज्ञापन स्थिति.

  • किसी खास खोज अनुरोध के लिए पेज पर आपका विज्ञापन कहां दिखाई देता है, यह पता लगाने के लिए विज्ञापन की झलक और विश्लेषण टूल का इस्तेमाल करें. यह किसी एक विज्ञापन का क्रम जानने का आसान तरीका है. यह टूल बिल्कुल वैसे ही नतीजे दिखाता है जैसे Google के खोज नतीजों में दिखाई देते हैं. इस टूल का इस्तेमाल करने पर आपको कोई इंप्रेशन हासिल नहीं होता.

 

सलाह


हम जानते हैं कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग Google.com पर खोज करके अपने विज्ञापन का क्रम देखना चाहते हैं, लेकिन इस इच्छा को दबाना ही बेहतर होता है. जब आप अपने विज्ञापन को ट्रिगर करने वाली खोजें करते हैं, तब आपको बिना क्लिक वाले इंप्रेशन हासिल होंगे. इससे आपकी क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कम हो सकती है. साथ ही, आपका विज्ञापन उतनी बार नहीं देगा, जितनी बार दिखाई दे सकता था. साथ ही, अगर आप Google सर्च का उपयोग करके बार-बार अपने विज्ञापन की खोज करते हैं, लेकिन उस पर क्लिक नहीं करते, तो आपके लिए उसका प्रदर्शन पूरी तरह से रुक सकता है. इसकी वजह यह है कि Google का सिस्टम आपको ऐसे विज्ञापन दिखाना बंद कर देता है, जिनमें आपकी रुचि नहीं हैं.

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6399243748677622135
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false