अपना Google Ads ग्राहक आईडी ढूंढें

ग्राहक आईडी एक यूनीक नंबर होता है. इसका इस्तेमाल, Google Ads खाते की पहचान करने के लिए किया जाता है. अपने खाते को, Google Analytics या Business Profile जैसे अन्य Google प्रॉडक्ट के साथ जोड़ने के लिए भी, इस नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेख में ग्राहक आईडी पता करने का तरीका बताया गया है.

सलाह

  • Google Ads ग्राहक सहायता से संपर्क करते समय अपना ग्राहक आईडी तैयार रखें.
  • सिर्फ़ भरोसे वाले लोगों को ही आईडी बताएं, क्योंकि इसे जानने वाला कोई भी व्यक्ति इसमें आपकी Google Ads जानकारी ऐक्सेस कर सकता है.
  • नए बनाए गए ग्राहक आईडी को हमारे सिस्टम में रजिस्टर होने में कुछ मिनट लगते हैं.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. आपका ग्राहक आईडी "खाता जानकारी" में दिखेगा.

ग्राहक आईडी पता करने के बारे में कुछ और सलाह

  • आपका ग्राहक आईडी, Google Ads खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में दिखता है.
  • मैनेजर खातों के लिए, सबसे ऊपर बाएं कोने में एमसीसी खाते के नाम के बगल में मौजूद 'डाउन ऐरो' पर क्लिक करें. ग्राहक आईडी, एमसीसी खाते के नाम के पास ड्रॉप-डाउन ऐरो के नीचे दिखेगा.
  • अगर आपने Google Ads खाते में लॉग इन किया है, तो सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद Google Ads लोगो पर क्लिक करें. ग्राहक आईडी को यूआरएल में शामिल किया जाएगा.
  • अपना ग्राहक आईडी, Google Ads के पिछले ईमेल या बिलिंग स्टेटमेंट या अपने खाते से जुड़ी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में भी मिल सकता है. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल देखने के लिए, Google Ads खाते में लॉगिन करें और बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें. यहां आपको खाते से जुड़ी सभी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की सूची दिखेगी.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7648970119766414052
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false