Google Ads कैंपेन की मदद से कॉमर्स मीडिया का इस्तेमाल करके, ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही, मार्केटप्लेस पर उपलब्ध प्रॉडक्ट पर सीधे ज़्यादा ट्रैफ़िक भेजा जा सकता है. Google Ads कैंपेन की मदद से कॉमर्स मीडिया, मार्केटप्लेस पर मौजूद प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करता है, ताकि कैंपेन में आपके प्रॉडक्ट शामिल किए जा सकें. इसके बाद, जब ग्राहक आपके विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें मार्केटप्लेस पर मौजूद आपके प्रॉडक्ट पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां वे आपके प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. इसके लिए, आपको अलग से कोई वेबसाइट या Google Merchant Center खाता बनाने की ज़रूरत नहीं है.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स, Google के एआई की मदद से कैंपेन सेटिंग जनरेट करता है. इन सेटिंग की मदद से, विज्ञापनों से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. कैंपेन बनाने पर, आपको उन समस्याओं के बारे में सूचनाएं मिल सकती हैं जिनसे परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इन समस्याओं की समीक्षा करने और इन्हें ठीक करने के लिए, कैंपेन बनाने के नेविगेशन मेन्यू का इस्तेमाल करें. सफलता हासिल करने के लिए, कैंपेन सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
शुरू करने से पहले
पक्का करें कि आपका Google Ads खाता मार्केटप्लेस से लिंक हो.
- अपने Google Ads खाते में, प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
- अपने कैंपेन के विज्ञापन के लक्ष्य के तौर पर, बिक्री चुनें. अगर कोई भी लक्ष्य आपकी ज़रूरत के मुताबिक नहीं है, तो बिना किसी 'लक्ष्य दिशा-निर्देश' के एक कैंपेन बनाएं चुनें.
- जब यह चुनने के लिए कहा जाए कि ट्रैफ़िक को कहां भेजना है, तो मार्केटप्लेस को चुनें.
- ध्यान दें: यह विकल्प तब ही दिखेगा, जब आपका Google Ads खाता किसी मार्केटप्लेस से लिंक होगा.
- उन कन्वर्ज़न लक्ष्य की समीक्षा करें जिन्हें मार्केटप्लेस ने आपकी ओर से कॉन्फ़िगर किया है. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: अगर खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले कन्वर्ज़न लक्ष्य सेट अप किए जाते हैं, तो Google Ads कैंपेन की मदद से कॉमर्स मीडिया बनाते समय भी ये कन्वर्ज़न लक्ष्य दिखेंगे. हमारा सुझाव है कि इन लक्ष्यों को मैन्युअल तरीके से हटा दें, ताकि आपका कैंपेन सिर्फ़ उन लक्ष्यों के लिए ऑप्टिमाइज़ हो सके जिन्हें आपके मार्केटप्लेस ने कॉन्फ़िगर किया है.
- अपने कैंपेन टाइप के तौर पर परफ़ॉर्मेंस मैक्स को चुनें.
- कैंपेन का नाम डालें.
- जारी रखें चुनें.
