विज्ञापन समूहों में विषय जोड़ें

टॉपिक टारगेटिंग की मदद से, किसी खास विषय से जुड़ी कई वेबसाइटों पर एक साथ अपने विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. टॉपिक टारगेटिंग को कॉन्टेंट टारगेटिंग के अन्य टाइप (उदाहरण के लिए, प्लेसमेंट और कीवर्ड) के साथ मिलाया जा सकता है. इससे आपके विज्ञापन अपने विज्ञापन ग्रुप में चुने गए किसी भी कॉन्टेंट को टारगेट करेंगे, ताकि ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचा जा सके.

विषयों को जोड़ने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. “विज्ञापन ग्रुप” कॉलम में, उस विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, विषयों में बदलाव करें चुनें.
  6. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) (इसका सुझाव दिया गया है) या निगरानी चुनें.
  7. वैकल्पिक: टेबल में, अपनी टारगेटिंग को कम करने के लिए खास विषय चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

जानकारी कार्ड

जानकारी कार्ड एक सहायक सुविधा है, जो कैंपेन बनाते समय संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग करने में आपकी मदद करती है. यह सुविधा, टारगेट करने के लिए विषय, वीडियो लाइनअप, और प्लेसमेंट चुनने के दौरान उपलब्ध होती है.  

  • विषयों को टारगेट करने के लिए, जानकारी कार्ड में आपको इंप्रेशन, जगह की जानकारी की शर्तों वगैरह की इनसाइट मिलती है. 
  • वीडियो लाइनअप और प्लेसमेंट के लिए, जानकारी कार्ड से आपको टॉप ऑडियंस और YouTube की टॉप कैटगरी के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

किसी विषय के जानकारी कार्ड को ऐक्सेस करने के लिए, कर्सर को उस विषय या विकल्प पर घुमाएं जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10618082011917854779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false