विज्ञापन क्वालिटी के बारे में जानकारी

आपके लैंडिंग पेज पर पहुंचने के बाद और खोज नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को जो अनुभव मिलता है उस अनुमान को विज्ञापन की क्वालिटी माना जाता है. हमने आपके विज्ञापन की क्वालिटी का आकलन किया है. इसकी जानकारी आपके क्वालिटी स्कोर में दी गई है, जिसे Google Ads खाते में देखा जा सकता है.

आम तौर पर, अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापनों से बेहतर परफ़ॉर्मेंस मिलती है. साथ ही, विज्ञापनों का क्रम बेहतर होता है और लागत भी कम आती है.

ध्यान दें: विज्ञापन की क्वालिटी, हर खोज के लिए अलग-अलग होती है.

आपकी विज्ञापन क्वालिटी का असर क्या हो सकता है

  • आपका विज्ञापन दिख सकता है या नहीं: Google पर विज्ञापनों को दिखाने के लिए, क्वालिटी से जुड़ी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. आपका विज्ञापन क्यों नहीं दिख रहा है, यह जानने के लिए कीवर्ड विश्लेषण टूल का इस्तेमाल करें.
  • खोज नतीजों के पेज पर आपका विज्ञापन कहां दिखता है: Google, विज्ञापन की क्वालिटी के हिसाब से आपकी विज्ञापन रैंक तय करता है, ताकि खोज नतीजों के पेज पर अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापन ऊपर दिखें. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google पर खोज नतीजों में आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे
  • ऐसेट दिखती हैं या नहीं: उदाहरण के लिए, कुछ ऐसेट सिर्फ़ खोज के नतीजों के ऊपर दिखती हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आपके विज्ञापन की क्वालिटी अच्छी हो.
  • हर क्लिक का पेमेंट (पीपीसी) कितना होता है: ज़्यादा अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापनों के हर क्लिक की लागत, कम क्वालिटी वाले विज्ञापनों के हर क्लिक की लागत के मुकाबले कम होती है. अगर आपका विज्ञापन कम क्वालिटी का है, तो हो सकता है कि आपके विज्ञापन को ट्रिगर करने वाले खोज के लिए, शब्दों में मुकाबला कम होने पर भी आपका असल सीपीसी, हमारे ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी के आस-पास हो. जब आपके विज्ञापन दिखते हैं, तो आपसे किसी क्लिक के लिए, मैक्स सीपीसी से ज़्यादा शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह बात तब लागू होगी, जब आपने ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना) का इस्तेमाल नहीं किया हो. हालांकि, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी विज्ञापन क्वालिटी कितनी कम है. खर्च और पेमेंट के बारे में ज़्यादा जानें
  • आपके विज्ञापन कैसे परफ़ॉर्म करते हैं: अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों को क्लिक और कन्वर्ज़न मिलने की ज़्यादा संभावना होती है. लैंडिंग पेजों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने का तरीका जानें

विज्ञापन क्वालिटी पर किस चीज़ का असर नहीं पड़ता है

विज्ञापन नीलामी के दौरान आपकी विज्ञापन क्वालिटी पर किन चीज़ों से असर पड़ता है, इससे जुड़ी कुछ गलतफ़हमियां हैं. यहां इनके बारे में बताया गया है:

  • बिडिंग: बिडिंग से जुड़ी रकम से आपकी विज्ञापन रैंक पर असर पड़ सकता है. हालांकि, इससे आपकी विज्ञापन की क्वालिटी के आकलन पर कोई असर नहीं पड़ता है.

    उदाहरण
    अगर आपकी कार के इंजन की क्षमता अच्छी है, तो आपको ज़्यादा दूर जाने के लिए कम ईंधन की ज़रूरत होगी. विज्ञापन रैंक का मामला भी कुछ ऐसा ही है. अगर विज्ञापन की क्वालिटी अच्छी है, तो विज्ञापन रैंक अच्छी होने की संभावना बढ़ जाएगी. ध्यान रखें कि आपका विज्ञापन जब भी दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करेगा, तब आपकी विज्ञापन रैंक कैलकुलेट की जाएगी. साथ ही, दूसरी बार यह तब कैलकुलेट की जाएगी, जब आपका विज्ञापन नीलामी में हिस्सा लेगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया विज्ञापन रैंक लेख पढ़ें.

  • खाते का स्ट्रक्चर: एक जैसे विज्ञापन और कीवर्ड वाले किसी विज्ञापन ग्रुप को दूसरे कैंपेन या खाते में ले जाने से आपके विज्ञापन की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है.

    ध्यान दें: हालांकि, किसी कीवर्ड को किसी नए विज्ञापन टेक्स्ट वाले नए विज्ञापन ग्रुप में ले जाने पर, आपकी विज्ञापन क्वालिटी बदल सकती है, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता अनुभव पर असर पड़ता है.

  • विज्ञापनों की फ़्रीक्वेंसी: आपके विज्ञापन कितनी बार दिखाए जाएं, इसका हिसाब आपकी बिड, बजट, और कीवर्ड से जुड़ी प्रतिस्पर्धा से तय होता है. हालांकि, इससे आपकी विज्ञापन क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • रिपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न: रिपोर्ट किए गए आपके कन्वर्ज़न, आपके विज्ञापन की क्वालिटी पर असर नहीं डालते.

अपनी विज्ञापन क्वालिटी का आकलन और उसमें सुधार कैसे करें

क्वालिटी स्कोर, गड़बड़ी की जानकारी देने वाला एक टूल है. यह टूल औसत से कम उपयोगकर्ता अनुभव वाले विज्ञापनों की पहचान करने में आपकी मदद कर सकता है. यह टूल इस बारे में अहम जानकारी देता है कि 'विज्ञापन के लिए कीवर्ड कितना सही है', क्लिक मिलने की दर या लैंडिंग पेज के अनुभव को बेहतर बनाने जैसी कार्रवाइयों में से किस पर ध्यान देना चाहिए.

आपका क्वालिटी स्कोर, विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों की तुलना में आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस के अनुमान के आधार पर दिखाया जाता है. स्कोर के लिए, 1-10 का पैमाना तय किया जाता है.

ध्यान दें, हम यह विश्लेषण स्कोर देकर इस बात का पता लगाने में आपकी सहायता करेंगे कि आपके किन विज्ञापनों की क्वालिटी में सुधार की ज़रूरत है. ये स्कोर, विज्ञापन नीलामी के बारे में जानकारी नहीं देते. आपको मिलने वाले 1-10 स्कोर को ऑप्टिमाइज़ करने के बजाय, क्वालिटी स्कोर वाले विज्ञापनों का विश्लेषण करने के लिए क्वालिटी स्कोर का इस्तेमाल करें.

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए क्वालिटी स्कोर का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11358201205673017334
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false