ऑप्टिमाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट की मदद से, अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग (एसीए) - फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन के असर को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में टेस्ट किया जा सकता है. इस सुविधा की मदद से, यह समझा जा सकता है कि एफ़यूई आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर कैसे असर डालता है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- ज़रूरी शर्तें
- यह सुविधा कैसे काम करती है
- एसीए-एफ़यूई की मदद से, परफ़ॉर्मेंस मैक्स को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एक्सपेरिमेंट सेट अप करना
- इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
ज़रूरी शर्तें
ऑप्टिमाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट में हिस्सा लेने के लिए, आपको अपने कैंपेन में ये सुविधाएं चालू करनी होंगी.
- अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग (एसीए): ट्रीटमेंट ग्रुप के ट्रैफ़िक को, अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग और फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू होने पर जनरेट हुए विज्ञापन दिखेंगे. वहीं, कंट्रोल ग्रुप के ट्रैफ़िक को कैंपेन की ओरिजनल सेटिंग के साथ जनरेट हुए विज्ञापन दिखेंगे.
- बजट: अगर आपके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के पास सीमित बजट है, तो हमारा सुझाव है कि एक्सपेरिमेंट को सफल बनाने के लिए अपना बजट बढ़ाएं.
यह सुविधा कैसे काम करती है
-
कंट्रोल: इस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में एसीए और फ़ाइनल यूआरएल की मौजूदा सेटिंग हैं.
- ट्रीटमेंट: यह वही परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन है जिसमें एसीए और फ़ाइनल यूआरएल की सेटिंग चालू हैं.
- ट्रीटमेंट ग्रुप के लिए नया कैंपेन बनाने के बजाय, मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के ट्रैफ़िक का कुछ हिस्सा कंट्रोल और ट्रीटमेंट कैंपेन को मिलेगा.
- फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू होने पर, पेज फ़ीड का इस्तेमाल करने से यह पुष्टि होती है कि हम दिए गए यूआरएल को इंडेक्स कर रहे हैं. हालांकि, यह इस सुविधा की मदद से विज्ञापनों को सिर्फ़ उपलब्ध कराए गए फ़ीड से यूआरएल पर ही चलाने तक सीमित नहीं करता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.
अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग (एसीए) - फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा के साथ, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का ऑप्टिमाइज़ेशन एक्सपेरिमेंट सेट अप करना
अपने एसीए-एफ़यूई के साथ एक्सपेरिमेंट सेट अप करने के लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें. एक्सपेरिमेंट के नतीजों के आधार पर, Google Ads से शेयर किए गए कैंपेन ऑप्टिमाइज़ किए जा सकते हैं.
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें.
- एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
- कोई नया एक्सपेरिमेंट बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन ऑप्टिमाइज़ेशन और जारी रखें पर क्लिक करें.
- “आपको क्या टेस्ट करना है?” में जाकर, अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग चुनें.
- एक्सपेरिमेंट के लिए किसी मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को चुनने के लिए, कैंपेन चुनें पर क्लिक करें.
- "कंट्रोल" और "ट्रीटमेंट" ग्रुप के लिए, ट्रैफ़िक के बंटवारे का प्रतिशत तय करें.
- “टेस्ट ग्रुप” सेक्शन में देखें कि एक्सपेरिमेंट ग्रुप में कौनसे कैंपेन शामिल हैं.
- अपने एक्सपेरिमेंट का नाम बदलने के लिए, “एक्सपेरिमेंट का नाम” फ़ील्ड पर क्लिक करें.
- शुरू होने और खत्म होने की तारीख चुनने के लिए, "शुरू होने की तारीख" और "खत्म होने की तारीख" ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- शेड्यूल करें पर क्लिक करें.