यह एक बेहतर सुविधा है. इसकी मदद से, विज्ञापन देने वाले लोग अपने बनाए गए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, Google Ads खाते के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. अप्रैल 2022 से, AdWords API उपलब्ध नहीं होगा. इसे, Google Ads API से बदल दिया जाएगा. Google Ads API पर माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- AdWords और Google Ads APIs (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) की मदद से, डेवलपर ऐसे ऐप्लिकेशन बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं जो Google Ads सर्वर पर, उनके खाते की जानकारी से सीधे इंटरैक्ट करते हैं.
- इन एपीआई की मदद से विज्ञापनदाता बड़े Google Ads खाते और कैंपेन सही तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, इन्वेंट्री, सामान्य रिपोर्ट बनाना, और एक साथ कई कैंपेन में बदलाव करना जैसे अन्य कामों के साथ इस्तेमाल करने के लिए, Google Ads डेटा को एक साथ जोड़ा जा सकता है.
- AdWords और Google Ads API में से किसी का भी इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास Google Ads मैनेजर खाता और डेवलपर टोकन होना चाहिए.
- ये API, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हैं जिनके पास तकनीकी कौशल वाला डेवलपर या प्रोग्रामर है. अगर आपके पास ये संसाधन नहीं हैं, लेकिन फिर भी आपको अपने खाते के बड़े बदलावों को मैनेज करने के लिए एक अतिरिक्त टूल चाहिए, तो Google Ads Editor या Google Ads स्क्रिप्ट आज़माएं.
API को इस्तेमाल करने का तरीका
Google Ads Editor के बारे में ज़्यादा जानें
Google Ads मैनेजर खाते के बारे में ज़्यादा जानकारी