आपके कैंपेन में मौजूद कौनसी ऐसेट सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न/वैल्यू दे रही हैं, यह समझने के लिए अब परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की ऐसेट ग्रुप की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट, ऐसेट रिपोर्ट, और ऐसेट असोसिएशन रिपोर्ट में कन्वर्ज़न मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं. कन्वर्ज़न मेट्रिक, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की ओर से अपलोड की गईं और अपने-आप जनरेट हुईं ऐसेट, दोनों के लिए उपलब्ध होंगी.
ध्यान रखें कि अब भी कैंपेन के लक्ष्यों को हासिल करने में कम कन्वर्ज़न वाली ऐसेट आपकी मदद कर सकती हैं. हमारा सुझाव है कि ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट जोड़ें और खराब परफ़ॉर्म करने वाली ऐसेट को समय-समय पर बदलें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स के लिए उपलब्ध कन्वर्ज़न मेट्रिक
परफ़ॉर्मेंस मैक्स की ऐसेट रिपोर्ट में कन्वर्ज़न मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं. इससे आपको ऐसेट की कन्वर्ज़न परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी मिलती है.
- कन्वर्ज़न (“कन्वर्ज़न”) से पता चलता है कि इस कॉलम में शामिल की गई सभी कार्रवाइयों से हुए विज्ञापन इंटरैक्शन से आपको कितने कन्वर्ज़न मिले. जैसे, टेक्स्ट विज्ञापन पर मिले क्लिक या वीडियो विज्ञापन पर मिले व्यू से हुए कन्वर्ज़न. हर कार्रवाई के लिए लागू की गई “सभी कन्वर्ज़न” सेटिंग की मदद से यह तय किया जा सकता है कि कौनसी कार्रवाई से मिले कन्वर्ज़न, इस कॉलम में शामिल किए जाएंगे. परफ़ॉर्मेंस मैक्स, इस कॉलम में शामिल कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ करता है. कुछ ऐसेट टाइप के लिए, कन्वर्ज़न डेटा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. हम अगले कुछ महीनों में कन्वर्ज़न डेटा की उपलब्धता को बेहतर बनाएंगे. यह कॉलम, आपकी ऐसेट रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से दिखता है.
- कन्वर्ज़न वैल्यू, ("कन्वर्ज़न वैल्यू") आपके कन्वर्ज़न की कन्वर्ज़न वैल्यू जोड़ने पर मिलती है. किसी विज्ञापन से कन्वर्ज़न मिलने पर, विज्ञापन ग्रुप की हर ऐसेट को उस कन्वर्ज़न वैल्यू का क्रेडिट दिया जाता है. इसका मतलब है कि ऐसेट ग्रुप में मौजूद कुल कन्वर्ज़न वैल्यू का पता लगाने के लिए, इस ऐसेट रिपोर्ट में सभी कन्वर्ज़न की वैल्यू को जोड़ा नहीं जा सकता. यह कॉलम, आपकी ऐसेट रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से दिखता है.
- वैल्यू/कन्वर्ज़न (“वैल्यू/कन्वर्ज़न”), “कन्वर्ज़न” से तय की गई कन्वर्ज़न वैल्यू होती है. इस कॉलम को जोड़ा जा सकता है, लेकिन ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
ऐसेट के हिसाब से कन्वर्ज़न मेट्रिक देखने का तरीका
- अपने परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, “कैंपेन” टैब पर जाएं.
- ऐसेट ग्रुप टैब पर क्लिक करें.
- “ऐसेट” टैब में, जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करें.
- “ऐसेट” टैब में, कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
काम की कन्वर्ज़न मेट्रिक चुनें और उसे टेबल में जोड़ने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना
मुझे परफ़ॉर्मेंस लेबल की मदद से, ऐसेट के हिसाब से कन्वर्ज़न लेवल की रिपोर्टिंग को कैसे समझना चाहिए?
क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन को ज़्यादा सटीक बनाने का सबसे सही तरीका, परफ़ॉर्मेंस लेबल और कन्वर्ज़न डेटा, दोनों का इस्तेमाल करना है. परफ़ॉर्मेंस लेबल (सबसे अच्छी, अच्छी, खराब) की मदद से आपको पता चलेगा कि एक ही तरह की अलग-अलग ऐसेट कैसा परफ़ॉर्म कर रही हैं. “सबसे अच्छी” का मतलब है कि ऐसेट ने सबसे ज़्यादा विज्ञापन दिखाए और आपके कैंपेन के लक्ष्य की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए, उपयोगकर्ता कार्रवाई को ट्रिगर किया. “खराब” का मतलब है कि किसी ऐसेट ने अपनी ही तरह की अन्य ऐसेट के मुकाबले अच्छा परफ़ॉर्म नहीं किया. हमारा सुझाव है कि सबसे पहले, सुझाई गई ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट को ऑप्टिमाइज़ करें. इसके बाद, “खराब” परफ़ॉर्मेंस लेबल वाली ऐसेट को अपडेट करें या बदलें. खास तौर पर, उन ऐसेट को जिनके लिए कोई कन्वर्ज़न नहीं मिला है या जिनके लिए कम कन्वर्ज़न मिले हैं.
ध्यान रखें कि Google, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली ऐसेट को अपने-आप ऑप्टिमाइज़ करता है. परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, हर ऐसेट टाइप के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ऐसेट जोड़ना सबसे असरदार तरीका है. ऐसा करने के बाद, हमारा सुझाव है कि आप “खराब” परफ़ॉर्मेंस लेबल वाली ऐसेट को बदलें.