एआई इमेज एडिटर में Google Merchant Center फ़ीड को इंटिग्रेट करने पर, Merchant Center फ़ीड से प्रॉडक्ट की इमेज को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट करने में मदद मिलती है. इंपोर्ट हुई सभी इमेज, Google Ads की ऐसेट लाइब्रेरी में सेव हो जाती हैं. इस लाइब्रेरी में जाकर, इन इमेज को इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Ads में, एआई की मदद से प्रॉडक्ट की इमेज में बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, कैंपेन के लिए नई इमेज तैयार की जा सकती हैं.
इंटिग्रेशन के फ़ायदे
- आपके Google Merchant Center फ़ीड को परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से लिंक करने में मदद करता है, ताकि आप कारोबार के लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकें.
- जनरेटिव एआई से तैयार हुई इमेज का इस्तेमाल करने वाले किसी परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, फ़ीड से मिलने वाली प्रॉडक्ट इमेज को बेहतर बनाने में मदद करता है.
- Google Merchant Center फ़ीड से मिलने वाली प्रॉडक्ट इमेज से, अच्छी क्वालिटी की इमेज ऐसेट तैयार करने में मदद मिलती है.
- इस इंटिग्रेशन से, प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद इमेज को ऐक्सेस करने की सुविधा मिलती है. Google Product Studio में तैयार हुई इमेज ऐक्सेस की जा सकती हैं. साथ ही, Google Ads के एआई इमेज एडिटर से कैंपेन के लिए नई इमेज तैयार करने में मदद मिलती है.
- प्रॉडक्ट फ़ीड से मिलने वाली इमेज, खास तौर पर मीडिया पिकर से चुनी गई इमेज को एआई इमेज एडिटर में इंपोर्ट करने में मदद करता है.
उदाहरण
शुरू करने से पहले
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपका Google Ads खाता चालू हो और किसी Google Merchant Center खाते से लिंक हो. किसी Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करने का तरीका जानें.
यह कैसे काम करता है
अपने Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करने के बाद, इमेज को Google Merchant Center से ऐसेट लाइब्रेरी में इंपोर्ट किया जा सकेगा. इंपोर्ट के समय, आपको लिंक किए गए Google Merchant Center खाते में, इंपोर्ट के लिए उपलब्ध सभी प्रॉडक्ट इमेज दिखेंगी. ध्यान रखें कि बदलाव होने के बाद इमेज, प्रॉडक्ट फ़ीड में वापस सेव नहीं होंगी. वे सिर्फ़ ऐसेट लाइब्रेरी में सेव होंगी.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए: इस तरह के किसी कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज शामिल की जा सकती हैं. इसलिए, ऐसे किसी कैंपेन के मामले में, Google Merchant Center से इंपोर्ट की जा सकने वाली इमेज की संख्या भी 20 से ज़्यादा नहीं होगी.
खोजना और फ़िल्टर करना
अगर आपके पास बड़ी संख्या में प्रॉडक्ट और इमेज हैं, तो जिस प्रॉडक्ट या इमेज की ज़रूरत है उसे खोजने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. मर्चेंट आईडी और आइटम आईडी जैसे कई तरह के वैरिएबल के आधार पर फ़िल्टर करके, प्रॉडक्ट या इमेज खोजें. सभी उपलब्ध फ़ीड, डिफ़ॉल्ट रूप से चुने जाते हैं. हालांकि, फ़ीड के लेबल इस्तेमाल करते समय, आपके पास अलग-अलग फ़ीड या एक से ज़्यादा फ़ीड चुनने का विकल्प होता है.
इमेज चुनना
मीडिया पिकर से कोई इमेज चुनने पर, वह कॉपी हो जाती है और सीधे एआई इमेज एडिटर में खुलती है. प्रॉडक्ट की ओरिजनल इमेज, खाते की ऐसेट लाइब्रेरी में सेव की जाती है, ताकि आने वाले समय में उसे आसानी से ऐक्सेस किया जा सके.