ब्रैंड के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी

ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट या फ़ॉर्मैट में, आपके ब्रैंड को कैसे दिखाया जाए. हर कैंपेन के लिए, यहां बताए गए कस्टमाइज़ेशन को आसानी से एक ही जगह अपलोड किया जा सकता है:

  • ब्रैंड का फ़ॉन्ट
  • ब्रैंड का कलर
  • कारोबार का नाम
  • लोगो ऐसेट (एक से पांच इमेज)

आपके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल करके ब्रैंड के मुख्य एलिमेंट का पता लगाते हैं. इसके लिए ये Google के एआई की मदद लेते हैं. हालांकि, आपके पास यह जांचने की सुविधा है कि Google के एआई ने आपके ब्रैंड के बारे में जो जानकारी इकट्ठा की है वह कितनी सटीक है. इसके बाद, अपने ब्रैंड और कैंपेन के लक्ष्यों के हिसाब से ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों को बेहतर बनाया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

ब्रैंड के दिशा-निर्देशों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें (बीटा वर्शन)

ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देश, दुनिया भर में रोल आउट किए जा रहे हैं. ये विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए उपलब्ध होंगे जो यहां दी गई शर्तें पूरी करती हैं. अगर आपके पास कैंपेन में ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं है, तो हो सकता है कि ये सुविधाएं फ़िलहाल आपके लिए उपलब्ध न हों.

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के लिए ज़रूरी शर्तें


यह सुविधा कैसे काम करती है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपने ब्रैंड की जानकारी डालने के लिए, ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करें. ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देश, कैंपेन लेवल पर उपलब्ध होते हैं. इनमें, कैंपेन बनाने के दौरान या उसके बाद बदलाव किए जा सकते हैं. ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों में, ये ब्रैंड ऐसेट और कंट्रोल उपलब्ध हैं.

ब्रैंड ऐसेट

ब्रैंड ऐसेट स्टेटस
कारोबार का नाम ज़रूरी है
लोगो (ज़्यादा से ज़्यादा पांच) ज़रूरी है

ब्रैंड के कंट्रोल

ब्रैंड के कंट्रोल स्थिति इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट
प्राइमरी और सेकंडरी कलर ज़रूरी नहीं है
  • YouTube पर अपने-आप जनरेट हुए वीडियो
  • Google Display Network पर रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन फ़ॉर्मैट
फ़ॉन्ट ज़रूरी नहीं है
  • YouTube पर अपने-आप जनरेट हुए वीडियो
  • Google Display Network पर रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन फ़ॉर्मैट

ब्रैंड के दिशा-निर्देशों से आपको ये करने में मदद मिल सकती है:

  • अपने-आप तैयार होने वाली सभी ऐसेट और फ़ॉर्मैट में, अपने ब्रैंड को एक जैसा दिखाने में
  • सभी कैंपेन में, अपने ब्रैंड की पहचान के लिए काम की ऐसेट और कंट्रोल का फिर से इस्तेमाल करने में

Google, ब्रैंडिंग के आपके दिशा-निर्देश लागू करने की पूरी कोशिश करेगा. हालांकि, हो सकता है कि क्रिएटिव के कुछ टाइप आपके दिए हुए ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों के हिसाब से रेंडर न होते हों.


अपने ब्रैंड के दिशा-निर्देश देखना

कैंपेन बनाने के दौरान और उसके बाद, ब्रैंड के दिशा-निर्देश ऐक्सेस किए जा सकते हैं. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.


ब्रैंड के दिशा-निर्देशों में पहले से भरी गई वैल्यू

पहली बार फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल करने पर, Google आपके फ़ाइनल यूआरएल से ही ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों का पता लगा लेगा. अगर Google को आपके फ़ाइनल यूआरएल से कारोबार के नाम और लोगो मिलते हैं, तो इन ऐसेट की जानकारी डिफ़ॉल्ट रूप से कैंपेन की सेटिंग में पहले से ही भर जाएगी. किसी फ़ाइनल यूआरएल का दोबारा इस्तेमाल करने पर, Google आपके हाल ही में इस्तेमाल किए गए ब्रैंड की प्रोफ़ाइल से जुड़ी जानकारी फिर से इस्तेमाल करेगा.

ब्रैंड ऐसेट डिफ़ॉल्ट वैल्यू
कारोबार का नाम

इसकी जानकारी आपके फ़ाइनल यूआरएल के आधार पर पहले से भरी गई है

अगर आपने ब्रैंड के मौजूदा दिशा-निर्देशों के लिए फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल किया है, तो Google डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके कारोबार का हाल ही में इस्तेमाल किए गए नाम को कैंपेन में इस्तेमाल करेगा.

लोगो

इसकी जानकारी आपके फ़ाइनल यूआरएल के आधार पर पहले से भरी गई है

अगर आपने ब्रैंडिंग के मौजूदा दिशा-निर्देशों के लिए फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल किया है, तो Google डिफ़ॉल्ट रूप से, हाल ही में इस्तेमाल किए गए आपके लोगो के सेट की जानकारी कैंपेन में अपने-आप भर देगा.


ब्रैंड के दिशा-निर्देशों की वैकल्पिक वैल्यू

आपके ब्रैंड को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए ब्रैंडिंग के दिशा-निर्देशों में कुछ ऐसे इनपुट, फ़ॉन्ट, और कलर होते हैं जिनका इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. इन कंट्रोल की मदद से, YouTube पर अपने-आप जनरेट होने वाले वीडियो और Google Display Network पर रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन फ़ॉर्मैट में, अपने ब्रैंड को सही तरीके से दिखाया जा सकता है.

Google का एआई आपके फ़ाइनल यूआरएल से फ़ॉन्ट और कलर का पता लगाएगा और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में आपको उनका सुझाव देगा. हालांकि, आपको मैन्युअल तौर पर इन वैल्यू की पुष्टि करनी होगी या इनमें बदलाव करना होगा. अगर आपको ये सुझाव नहीं मिलते हैं, तो हो सकता है कि Google का एआई आपके फ़ाइनल यूआरएल से फ़ॉन्ट या कलर के सुझावों का पता न लगा पाया हो. बाद में जब भी किसी फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल किया जाएगा, तब आपके फ़ाइनल यूआरएल से जुड़े सबसे हाल ही में इस्तेमाल किए गए ब्रैंड कंट्रोल अपने-आप लागू हो जाएंगे.

ब्रैंड कंट्रोल डिफ़ॉल्ट वैल्यू
कलर

आपके फ़ाइनल यूआरएल के आधार पर प्राइमरी और सेकंडरी कलर

अगर आपने ब्रैंडिंग के मौजूदा दिशा-निर्देशों के लिए फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल किया है, तो Google डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके हाल ही में इस्तेमाल किए गए प्राइमरी और सेकंडरी कलर की जानकारी कैंपेन में अपने-आप भर देगा.

फ़ॉन्ट

आपके फ़ाइनल यूआरएल पर आधारित फ़ॉन्ट

अगर आपने ब्रैंड के मौजूदा दिशा-निर्देशों के लिए फ़ाइनल यूआरएल का इस्तेमाल किया है, तो Google डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके हाल ही में इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट की जानकारी कैंपेन में अपने-आप भर देगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12840908079274637260
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false