आपके खाते में मौजूद एक ऐसा टूल, जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपका विज्ञापन या विज्ञापन एक्सटेंशन दिखाई क्यों नहीं दे रहा. यह टूल किसी खास शब्द के लिए Google खोज नतीजों के पेज की झलक भी दिखाता है. इससे आप देख सकते हैं कि आपके कीवर्ड के लिए कौनसे विज्ञापन और एक्सटेंशन दिखाई दे रहे हैं. जब आप खोज के लिए कोई शब्द और दूसरे मानदंड डालते हैं, जैसे कि भाषा और जगह, तो टूल आपको बता देगा कि ऐसे में आपका विज्ञापन दिखाया जा सकता है या नहीं.
- जैसे-जैसे आप खोज के लिए कोई शब्द टाइप करेंगे, 'विज्ञापन की झलक और विश्लेषण टूल' आपको उन शब्दों के आगे का हिस्सा अपने-आप पूरा करने के लिए सुझाव देगा. सुझाव आपके खाते के इंप्रेशन वाले कीवर्ड से मिलते हैं और उनका क्रम मात्रा के आधार पर तय किया जाता है.
- इस टूल का इस्तेमाल करके यह देखें कि आपका विज्ञापन एक्सटेंशन, किसी खास कीवर्ड के साथ आने वाले विज्ञापन के साथ दिख रहा है या नहीं. अगर आपका कोई एक्सटेंशन दिखाई नहीं दे रहा, तो टूल आपको इसकी वजह बताएगा.
- 'यह खोज शेयर करें' सुविधा का इस्तेमाल, खास खोजों को बुकमार्क करने के लिए या फिर सहकर्मियों या क्लाइंट को यूआरएल भेजने के लिए करें, ताकि वे इस खास खोज के लिए भी Google खोज के नतीजे देख सकें. ध्यान रखें कि इस टूल से मिलने वाले खोज के नतीजे समय के साथ बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके कैंपेन का रोज़ का औसत बजट पूरा होने पर शायद आपके विज्ञापन की झलक टूल में न दिखे.
अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपका विज्ञापन खोज नतीजों में कैसा दिखता है, तो Google पर खोजने के बजाय यह टूल इस्तेमाल करना बेहतर होगा. आपको Google खोज की तरह ही नतीजे दिखेंगे, लेकिन इसका असर आपकी परफ़ॉर्मेंस के आंकड़ों पर नहीं पड़ेगा. जैसे कि हर बार अपने विज्ञापन खोजने पर विज्ञापन इंप्रेशन इकट्ठे हो जाते हैं.