असरदार वीडियो विज्ञापन के ABCD कॉन्सेप्ट

असरदार YouTube वीडियो विज्ञापन बनाने के चार बुनियादी सिद्धांत हैं: अटेंशन, ब्रैंडिंग, कनेक्शन, और डायरेक्शन. इस लेख में, YouTube पर बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले वीडियो विज्ञापन बनाने में मदद करने के लिए, मार्केटिंग के लक्ष्यों के आधार पर ABCD के मुख्य सिद्धांतों के बारे में बताया गया है.

वीडियो स्पेसिफ़िकेशन और सेफ़ ज़ोन के बारे में जानने के लिए, वीडियो विज्ञापन की खास जानकारी लेख पढ़ें.

इस पेज पर इनके बारे में बताया गया है

फ़ायदे

  • सभी साइज़ के कैंपेन पर दिशा-निर्देश लागू करना.
  • डेटा-आधारित दिशा-निर्देशों की मदद से, अपने क्रिएटिव के काम करने के तरीके को बेहतर बनाना.
  • छोटी अवधि के लिए बिक्री की संभावना में 30% और लंबे समय में ब्रैंड के योगदान में 17% तक की बढ़ोतरी.*

सोर्स: Google/Kantar, The Short & the Long of ABCDs Effectiveness, Global, Apr 2021.


मुख्य ABCD

सिद्धांत दिशा-निर्देश

Attention

किसी दिलचस्प कहानी का इस्तेमाल करके, लोगों को जोड़ें और लंबे समय तक उनका जुड़ाव बनाए रखें.

  • मैसेज के ज़रूरी हिस्से पर जल्दी आएं: मैसेज के ज़रूरी हिस्से पर पहुंचने में ज़्यादा समय न लगाएं. साथ ही, विज्ञापन में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, डाइनैमिक विज़ुअल के तेज़ ट्रांज़िशन का इस्तेमाल करें और फ़्रेम में सिर्फ़ काम की चीज़ों पर फ़ोकस रखें.
  • ऑडियो और सुपर की मदद से कहानी को ज़्यादा दिलचस्प बनाएं: ऑडियो और टेक्स्ट की मदद से, अपने मैसेज को असरदार बनाएं. विज्ञापन में ऐसे एलिमेंट शामिल करने से बचें जो एक-दूसरे के असर को कम करते हों.
  • विज़ुअल चमकदार और ज़्यादा कंट्रास्ट वाले रखें: पक्का करें कि विज़ुअल सभी डिवाइसों के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए हों.

ब्रैंडिंग

मार्केटिंग की शुरुआत से ही लोगों को अपने ब्रैंड के बारे में, लोगों को बताएं, बार-बार और अलग-अलग तरह से अपने ब्रैंड के बारे में लोगों की जागरूकता बअढ़ाएं.

  • अपने ब्रैंड या प्रॉडक्ट के बारे में शुरुआत से ही बताएं: अपने ब्रैंड या प्रॉडक्ट के बारे में शुरुआत से ही लोगों को बताएं और अपनी मौजूदगी बनाए रखें.
  • ऑडियो की मदद से ब्रैंड को बेहतर तरीके से पेश करें: ऑडियो में ब्रैंड का नाम इस्तेमाल करने से, ब्रैंड के ऑनस्क्रीन विज़ुअल की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.
  • अपनी सभी ब्रैंडिंग ऐसेट का इस्तेमाल करें: अपने मैसेज और मकसद के हिसाब से, कई तरह के ब्रैंडिंग एलिमेंट का इस्तेमाल करें.

कनेक्शन

लोगों को कुछ सोचने या महसूस करने के लिए प्रेरित करें.

  • कहानी को मानवीय बनाएं: प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से पेश करके, लोगों को दिखाएं, ताकि वे उससे जुड़ाव महसूस करें.
  • मैसेज पर फ़ोकस करें: अपने विज्ञापन में बहुत ज़्यादा जानकारी देने से बचें. अपने मैसेज की भाषा पर फ़ोकस करें. उसे आसान और दिलचस्प बनाएं.
  • लोगों से जुड़ें: भावनाओं से जुड़े पहलुओं और कहानी सुनाने की कला का इस्तेमाल करें. इसमें, हंसी-मज़ाक़, सरप्राइज़, और रोचक बातें शामिल होनी चाहिए.

Direction

लोगों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करें.

  • कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए) शामिल करें: रणनीति तय करें और किसी खास मकसद को पूरा करने के लिए सीटीए जोड़ें. दर्शकों को साफ़ और आसान शब्दों में बताएं कि उन्हें क्या करना होगा.
  • ऑडियो के साथ सीटीए को बेहतर बनाएं: स्क्रीन पर दिखने वाले सीटीए को वॉइस-ओवर की मदद से ज़्यादा असरदार बनाएं. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि दर्शकों को अगला चरण समझने में कोई परेशानी न हो.

 

असरदार वीडियो विज्ञापनों के मुख्य ABCD के बारे में ज़्यादा जानें.


मार्केटिंग के लक्ष्यों के हिसाब से ABCD

बेहतरीन वीडियो विज्ञापन बनाने की शुरुआत तब होती है, जब मुख्य ABCD लागू किए जाते हैं. हालांकि, अपने विज्ञापनों को खास मार्केटिंग लक्ष्यों के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. आपकी ज़रूरत के हिसाब से तैयार किए गए ABCD दिशा-निर्देशों की मदद से, विज्ञापनों को ज़रूरत के मुताबिक बनाएं. जैसे, जागरूकता बढ़ाना, लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना, तुरंत कार्रवाई करना या इन तीनों का मिला-जुला रूप.

  Attention Branding Connection Direction
जागरूकता: लोगों की नज़र में आएं ऑडियो की मदद से वॉल्यूम बढ़ाएं, ताकि दर्शक आपके वीडियो पर ध्यान दें अपने ब्रैंड को सबसे ज़्यादा अहमियत दें

लोगों को अपनी कहानी का मुख्य हिस्सा बनाएं

दूसरों से अलग, लेकिन आसान बनें

मुख्य सिद्धांत लागू करना
विचार: उपयोगकर्ताओं को बताएं कि आपका प्रॉडक्ट उनकी ज़िंदगी में किस तरह फ़िट होता है मुख्य सिद्धांत लागू करना प्रॉडक्ट की झलक दिखाएं

उपयोगकर्ता को बताएं कि प्रॉडक्ट कैसे काम करता है

लोगों से जुड़ें

लोगों को यह एहसास दिलाएं कि उन्हें जल्दी कार्रवाई करनी होगी
ऐक्शन: सही कॉन्टेक्स्ट के साथ आकर्षक कॉल-टू-ऐक्शन बनाएं मुख्य सिद्धांत लागू करना प्रॉडक्ट को विज्ञापन बनाएं प्रॉडक्ट की सटीक और असल जानकारी दें संदर्भ सेट करने के बाद बताएं कि आपको उपयोगकर्ता से क्या करवाना है
फ़ुल फ़नल: सभी मकसद शामिल करके, प्रॉडक्ट को ज़्यादा असरदार बनाएं ऑडियो की मदद से दर्शकों का ध्यान खींचें और मैसेज देने वाले एलिमेंट पर फ़ोकस करें कई ब्रैंडिंग एलिमेंट से शुरुआत करें और आखिर में अपने प्रॉडक्ट पर जाएं अपने प्रॉडक्ट को सपोर्ट करने के लिए, दर्शकों से जुड़ें पूरे विज्ञापन में सीटीए का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे उस कार्रवाई की तरफ बढ़ें जो आपको उपयोगकर्ताओं से करानी है

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9289430324515825726
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false