स्मार्ट बिडिंग के बारे में जानकारी

स्मार्ट बिडिंग, ऐसी ऑटोमैटिक बिडिंग रणनीतियां है जो विज्ञापन नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करती हैं. किसी एक कैंपेन या कई कैंपेन के लिए, ऑटोमैटिक बिडिंग रणनीति बनाई जा सकती है. बिडिंग की रणनीतियां बनाने, उनकी समीक्षा करने या उन्हें मैनेज करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.

स्मार्ट बिडिंग की रणनीतियां

अगर आपका लक्ष्य किसी तय बजट या तय आरओआई पर ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न हासिल करके, बिक्री या लीड बढ़ाना है, तो ये रणनीतियां अपनाएं:

अगर कन्वर्ज़न वैल्यू (उदाहरण के लिए, बिक्री की कीमत) को मेज़र किया जाता है और आपका लक्ष्य किसी तय बजट या विज्ञापन खर्च पर तय रिटर्न के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न हासिल करके मुनाफ़ा बढ़ाना है, तो इन रणनीतियों का इस्तेमाल करें:

स्मार्ट बिडिंग के फ़ायदे

स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करने पर, आपको ये चार फ़ायदे मिलते हैं:

  • Google के एआई की मदद से, आपके खाते के लिए सटीक अनुमान लगाए जा सकते हैं.
  • काम के कई सिग्नल से, बिड को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.
  • सुविधाजनक परफ़ॉर्मेंस कंट्रोल की मदद से, कारोबार के यूनीक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, पसंद के मुताबिक सेटिंग की जा सकती है.
  • पारदर्शी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग से बिडिंग की परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7393720523235707721
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false