आपके विज्ञापन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, Google Ads उन विज्ञापन ग्रुप को अपने-आप रोक देता है जिनके विज्ञापन तय समयावधि के बाद नहीं दिखते. इसकी मदद से, खाते को आसानी और तेज़ी सेऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, उन विज्ञापन ग्रुप पर फ़ोकस किया जा सकता है जिनसे आपके कैंपेन को बेहतर नतीजे मिलते हैं. इस लेख में बताया गया है कि Google किन विज्ञापन ग्रुप को कम गतिविधि वाला विमानता है. साथ ही, उन विज्ञापन ग्रुप को ढूंढने या फिर से चालू करने का तरीका भी बताया गया है.
इस पेज पर इनके बारे में बताया गया है
फ़ायदे
- व्यवस्थित वर्कफ़्लो: कम गतिविधि वाले विज्ञापन ग्रुप को मैन्युअल तरीके से खोजने और रोकने की ज़रूरत नहीं. इससे आपको रणनीति बनाने के काम पर फ़ोकस करने का समय मिल जाता है.
- आसान खाता: उन विज्ञापन ग्रुप पर फ़ोकस करें जिनसे बेहतर नतीजे मिलते हैं.
- ज़रूरत के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा: अगर किसी विज्ञापन ग्रुप के परफ़ॉर्म करने की संभावना है, तो उसे फिर से चलाएं.
इसके काम करने का तरीका
ऐसे विज्ञापन ग्रुप कम गतिविधि वाले विज्ञापन ग्रुप माने जाते हैं. जिन्हें 13 महीने पहले बनाया गया है और पिछले 13 महीनों में कोई इंप्रेशन नहीं मिला है. ऐसे विज्ञापन ग्रुप अपने-आप रोके जा सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि रोका गया कोई विज्ञापन ग्रुप आपके कैंपेन के लिए ज़रूरी है, तो नीचे दिए गए तरीके से उसे फिर से चालू किया जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप सिर्फ़ उन विज्ञापन ग्रुप को फिर से चलाएं जिन्हें आने वाले हफ़्तों में इंप्रेशन मिल सकते हैं. फिर से चलाए गए जिन विज्ञापन ग्रुप को तीन महीने तक कोई इंप्रेशन नहीं मिलता है वे अपने-आप रुक जाएंगे.
निर्देश
अपने-आप रोके गए विज्ञापन ग्रुप देखे जा सकते हैं और उन्हें फिर से चालू किया जा सकता है. इसके लिए, Google Ads Editor या Google Ads खाते के सबसे ऊपर मौजूद बार में उपलब्ध "सूचनाएं" आइकॉन पर जाएं.
सूचनाओं से
- Google Ads खाते में सबसे ऊपर मौजूद बार में, सूचनाएं आइकॉन पर क्लिक करें. कम गतिविधि वाले विज्ञापन ग्रुप से जुड़ी सूचना चुनें और देखें पर क्लिक करें.
- “विज्ञापन ग्रुप” पेज पर, रोके गए विज्ञापन ग्रुप की सूची दिखती है. “स्थिति की वजह” के आधार पर, रोके गए विज्ञापन ग्रुप को फ़िल्टर करें.
- कम गतिविधि वाले विज्ञापन ग्रुप की स्थिति “रोका गया (कम गतिविधि की वजह से)” होगी.
- रोके गए विज्ञापन ग्रुप को फिर से चालू करने के लिए, अपने विज्ञापन ग्रुप को रोकने या चालू करने के निर्देशों का पालन करें.
"विज्ञापन ग्रुप" पेज से
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करें और “स्थिति की वजह” डालें.
- “कम गतिविधि की वजह से विज्ञापन ग्रुप रोक दिया गया है” को चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
- रोके गए विज्ञापन ग्रुप को फिर से चालू करने के लिए, अपने विज्ञापन ग्रुप को रोकने या चालू करने के निर्देशों का पालन करें.
Google Ads Editor में
कम गतिविधि की वजह से रोके गए विज्ञापन ग्रुप, Google Ads Editor में दिखते हैं. अपने रोके गए विज्ञापन ग्रुप देखने के लिए, "सिस्टम की वजह से रोके गए" के आधार पर फ़िल्टर करके कम गतिविधि चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.