एपीआई से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए तकनीकी सहायता के बारे में जानकारी

Google Ads API के नियमों का पालन करने से जुड़ी समस्याओं के लिए सहायता

Ads API के नियमों का पालन करने से जुड़ी इन समस्याओं के लिए, कृपया नियमों के पालन से जुड़ी Google Ads API की टीम से संपर्क करें:

  • गलत इस्तेमाल
  • टोकन की मंज़ूरी देना या उसे अस्वीकार करना
  • बेसिक या स्टैंडर्ड ऐक्सेस
  • नीति का पालन
  • आरएमएफ़ से जुड़े सवाल

Google Ads API सहायता टीम

अगर आपको Google Ads API से जुड़े तकनीकी सवाल पूछने हैं (जैसे कि एपीआई के इस्तेमाल या एपीआई के सबसे सही तरीकों या गड़बड़ियों से जुड़े सवाल), तो कृपया Google Ads API सहायता पेज पर मौजूद, समस्या हल करने वाले टूल और संपर्क जानकारी का इस्तेमाल करें.

कृपया ध्यान दें कि Google Ads API सहायता टीम, नियमों के पालन से जुड़ी समस्याओं को हल नहीं करती. जैसे: गलत इस्तेमाल, टोकन की मंज़ूरी देना या उसे अस्वीकार करना, बेसिक या स्टैंडर्ड ऐक्सेस, नीति का पालन या आरएमएफ़ से जुड़े सवाल.

Google Ads सहायता टीम

अगर आपको Google Ads API के इन विषयों से जुड़ा कोई सवाल पूछना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें:

  • Google Ads की सुविधाएं और उनके काम करने का तरीका
  • अपनी रिपोर्ट को समझना
  • Google Ads का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई)
  • Google Ads से जुड़े सामान्य सवाल

Google Ads सहायता टीम, Google Ads या Google Ads की नीति से जुड़ी समस्याओं में मौजूद गड़बड़ियों या डेटा को समझने में आपकी मदद कर सकती है. हालांकि, यह एपीआई के इस्तेमाल से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे सकती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13038698648150325178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false