नीलामी

हर Google सर्च के साथ होने वाली वह प्रक्रिया है, जिससे उस खास खोज के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और पेज पर उन्हें दिखाने का क्रम तय होता है (या कोई भी विज्ञापन दिखाई देगा या नहीं).

  • विज्ञापन नीलामी से गुज़रने के बाद ही विज्ञापन किसी खोज के लिए दिखाए जाने योग्य होता है. नीलामी से तय होता है कि विज्ञापन वास्तव में दिखाया जाएगा या नहीं और पेज पर विज्ञापन का क्रम क्या होगा.
  • नीलामी की कार्यप्रणाली यहां बताई गई है:
    1. जब कोई व्यक्ति खोज करता है, तो Google Ads सिस्टम उन सभी विज्ञापनों का पता लगाती है, जिनके कीवर्ड उस सर्च से मेल खाते हैं.
    2. उन विज्ञापनों में से, सिस्टम किसी दूसरे देश पर लक्षित या नीति का उल्लंघन करने की वजह से नामंज़ूर किए गए अयोग्य विज्ञापनों को अनदेखा कर देता है.
    3. बाकी विज्ञापनों में से केवल वही विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, जिनकी विज्ञापन रैंक काफ़ी ऊंची है. विज्ञापन रैंक आपकी बोली, विज्ञापन गुणवत्ता, विज्ञापन रैंक की सीमाओं, व्यक्ति की खोज के प्रसंग और एक्सटेंशन और दूसरे विज्ञापन फ़ॉर्मेट की अपेक्षित प्रभाव का संयोजन होती है.

Steps in an Google ads auction

  • आपको सबसे ज़रूरी बात यह याद रखनी है कि भले आपका प्रतिस्पर्धी आपसे ऊंची बोली लगाए, आपको बेहद प्रासंगिक कीवर्ड और विज्ञापनों के ज़रिए -- कम मूल्य पर -- ज़्यादा ऊंचा क्रम मिल सकता है.
  • चूंकि Google पर हर सर्च के लिए नीलामी प्रक्रिया दोहराई जाती है, इसलिए नीलामी के क्षण में होने वाली प्रतिस्पर्धा के आधार पर हर नीलामी के नतीजे अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए पेज पर आपके विज्ञापन के क्रम और आपका विज्ञापन दिखाई देने या दिखाई नहीं देने के संबंध में कुछ उतार-चढ़ाव होना सामान्‍य बात है.
विज्ञापन के क्रम के बारे में जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9870501274539120289
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false