नतीजों में दिखने के अनुपात के डेटा से, इस बारे में अहम जानकारी मिलती है कि आपने जिन क्वेरी पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुना है उनके लिए आपके विज्ञापन कितनी बार दिखाए जाते हैं. आपके विज्ञापनों को मिले कुल इंप्रेशन की संख्या की तुलना उन्हें मिल सकने वाले अनुमानित कुल इंप्रेशन की संख्या के प्रतिशत से करके इस मेट्रिक का हिसाब लगाया जाता है.
योग्य इंप्रेशन का अनुमान, कई तरह के कारकों जैसे टारगेटिंग सेटिंग, विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति, और क्वालिटी का इस्तेमाल करके लगाया जाता है. हम उन सभी अलग-अलग प्लेसमेंट को शामिल करते हैं जिन पर पार्टनर विज्ञापन दिखा सकता था. इनमें प्लेसशीट और सभी कैरसेल स्लॉट भी शामिल हैं. इंप्रेशन शेयर यह जानने का अच्छा तरीका है कि बिड या बजट बढ़ाने पर आपके विज्ञापन ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं या नहीं.
इस लेख में आपको नतीजों में दिखने के अनुपात का डेटा देखने का तरीका बताया गया है. साथ ही, नतीजों में दिखने के अनुपात का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी भी दी गई है.
शुरू करने से पहले
अगर आपको इस लेख के ज़रिए नतीजों में दिखने के अनुपात के बारे में पहली बार पता चला है, तो नतीजों में दिखने के अनुपात के बारे में जानें.
नतीजों में दिखने के अनुपात की रिपोर्टिंग ऐक्सेस करना
Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) या ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) की मदद से, नतीजों में दिखने के अनुपात की रिपोर्टिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) की मदद से रिपोर्टिंग को ऐक्सेस करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद, सभी कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- ट्रैवल कैंपेन चुनें.
- कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सभी कॉलम पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और कॉम्पटिटिव मेट्रिक पर क्लिक करें. इसके बाद, "Search Network के नतीजों में दिखने का अनुपात" "Search Network के नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात", और “Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात" के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
कौनसे मेट्रिक देखने हैं
यहां दी गई कुछ मेट्रिक की मदद से, अपने इंप्रेशन शेयर को समझा जा सकता है:
- Search Network के नतीजों में दिखने का अनुपात: इसकी गिनती के लिए सर्च नेटवर्क पर आपको मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या को उन इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से भाग दिया जाता है जो आपको मिल सकते थे.
- Search Network के नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात - आपके विज्ञापन को Search Network के नतीजों में ऊपर वाली जगह (ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों में ऊपर कहीं भी) में मिले इंप्रेशन की तुलना इस विज्ञापन को उस जगह पर मिल सकने वाले इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से करके इस मेट्रिक का हिसाब लगाया जाता है.
- Search Network के नतीजों के सबसे ऊपर दिखने का अनुपात - आपके विज्ञापन को सबसे ऊपर वाली जगह (ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों में ऊपर मौजूद सबसे पहला विज्ञापन) में मिले इंप्रेशन की तुलना इस जगह पर आपके विज्ञापन को मिल सकने वाले इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से करके इस मेट्रिक का हिसाब लगाया जाता है.