मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, इमेज को बेहतर बनाने की सुविधा के बारे में जानकारी

Google एआई (AI) का इस्तेमाल करके इमेज को बड़ा करने का तरीका.

Google Ads की इमेज को बेहतर बनाने की सुविधा, कैंपेन की कम से कम ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, कैंपेन की इमेज के साइज़ को बढ़ाती है. साथ ही, इसकी मदद से, इमेज की इंटेग्रिटी को बनाए रखा जा सकता है. सही डाइमेंशन में इस्तेमाल की गई क्वालिटी वाली इमेज, विज्ञापन की खूबियां, और विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं. इनमें क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), कन्वर्ज़न रेट, और कन्वर्ज़न भी शामिल हैं. विज्ञापन की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें

 


फ़ायदे

  • ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, इमेज के डाइमेंशन को बढ़ाते हुए इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाएं.
  • Google Ads प्लैटफ़ॉर्म को छोड़े बिना अपनी इमेज को बड़ा बनाएं.
  • सही साइज़ की इमेज के साथ, विज्ञापन की खूबियां मेट्रिक का स्कोर और विज्ञापन की पहुंच बढ़ाएं.

 


इमेज को बड़ा करने के साथ-साथ उसकी क्वालिटी को बेहतर बनाने की सुविधा कैसे काम करती है

कैंपेन में इस्तेमाल करने के लिए, इमेज का साइज़ इतना बढ़ाना ज़रूरी है जितना कि हर हाल में होना ही चाहिए. (उदाहरण के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की स्क्वेयर इमेज का साइज़ कम से कम 300 x 300 पिक्सल होना चाहिए). अगर अपलोड की गई इमेज बहुत छोटी है, Google Ads में पहले से मौजूद इमेज को बेहतर बनाने की सुविधा, एआई (AI) का इस्तेमाल करती है. ऐसा करके, वह इमेज का साइज़ अपने-आप बदल देती है और ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए उसे बेहतर बनाती है. अपलोड पूरा होने पर, एक सूचना दिखेगी कि आपकी इमेज को बड़ा किया गया है, ताकि यह पक्का किया सके कि विज्ञापन सभी डिवाइसों पर अच्छा दिखेगा.

ध्यान दें: इमेज को बड़ा करने के साथ-साथ उसकी क्वालिटी को बेहतर बनाने की सुविधा से फ़ाइल के साइज़ पर कोई असर नहीं पड़ता.

इस इमेज को आपकी एसेट लाइब्रेरी में सेव किया जाता है, ताकि उसे बाद में इस्तेमाल किया जा सके. इस सुविधा के उपलब्ध होने से पहले, एसेट लाइब्रेरी में पहले से अपलोड की गई इमेज को बड़ा करने के साथ-साथ उसकी क्वालिटी को बेहतर बनाने का अनुरोध नहीं किया जा सकता.

अपलोड की गई ऐसी इमेज जो आपके कम से कम एक कैंपेन के डाइमेंशन को पूरा करती हैं, उन्हें बड़ा नहीं किया जाता. साथ ही, वे आपकी चुनी गई अन्य ऐसेट के साथ उम्मीद के मुताबिक दिखती हैं.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4345347978806553577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false