समाधान बनाने का तरीका

समाधान से, ऑटोमेटेड और पसंद के मुताबिक वर्कफ़्लो बनाने में मदद मिलती है. इसके लिए, कोड में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होती. विज्ञापन देने वाले सभी लोग या कंपनियां इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए, उनके पास तकनीकी कौशल या कोडिंग की जानकारी होना ज़रूरी नहीं है.

समाधान का इस्तेमाल करके, इन कार्रवाइयों को करने में लगने वाला समय बचाएं:

  • पुष्टि करना कि आपके सभी लिंक काम कर रहे हैं
  • कैंपेन के बजट में अपने-आप बदलाव होना
  • रिपोर्ट जनरेट करना
  • खाते की परफ़ॉर्मेंस में बदलाव होने पर सूचनाएं पाना

इस लेख में, Google Ads खाते में उपलब्ध समाधान के टाइप और उन्हें बनाने के तरीके के बारे में बताया गया है.


समाधान के टाइप

  • खाते की खास जानकारी: इसकी मदद से, Google Ads खाते की परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट जनरेट होती है
  • विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस: इसकी मदद से, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस दिखाने वाले डिस्ट्रिब्यूशन चार्ट के साथ Google स्प्रेडशीट जनरेट होती है
  • खाते की गड़बड़ी की पहचान करने वाला टूल: इसकी मदद से, किसी खाते की परफ़ॉर्मेंस के आंकड़ों में अहम बदलाव होने पर, ईमेल भेजा जाता है
  • लिंक की जांच करने वाला टूल: यह जांच करता है कि विज्ञापनों में मौजूद यूआरएल और कीवर्ड पर क्लिक करने पर, लोगों को "पेज नहीं मिला" या इसी तरह की अन्य गड़बड़ियां दिखाने वाले पेज पर तो नहीं ले जाया जाता
  • ज़रूरत के हिसाब से बजट: यह कैंपेन के बजट में रोज़ डाइनैमिक तौर पर बदलाव करता है. ऐसा, पसंद के मुताबिक बजट को बांटने की स्कीम की मदद से किया जाता है
  • सामान्य नेगेटिव कीवर्ड की सूची: इसकी मदद से, नेगेटिव कीवर्ड को आसानी से मैनेज किया जाता है

निर्देश

समाधान बनाने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. समाधान पर क्लिक करें.
  4. “सभी समाधान” वाली साइड विंडो खोलने के लिए, “समाधान” टैब में, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. अपनी पसंद के समाधान टाइप में, नया बनाएं पर क्लिक करें.
  6. “समाधान का नाम” फ़ील्ड में, अपने समाधान का नाम डालें.
  7. अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ेशन में बदलाव करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

समाधान को चलाने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. समाधान पर क्लिक करें.
  4. समाधान की सूची की समीक्षा करें और वह समाधान ढूंढें जिसे आपको चलाना है. इसके बाद, “कार्रवाइयां” कॉलम पर जाएं.
  5. “कार्रवाई कॉलम” में ड्रॉपडाउन मेन्यू में, चलाएं पर क्लिक करें.
  6. समाधान को अपनी तरफ़ से चलाने की अनुमति देने के लिए, अनुमति दें पर क्लिक करें.

मौजूदा समाधान की झलक देखने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. समाधान पर क्लिक करें.
  4. अपने समाधानों की सूची देखें और उस समाधान पर क्लिक करें जिसे चलाना है.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके “झलक” सेक्शन पर जाएं और झलक चलाएं पर क्लिक करें.
  6. यह पता लगाने के लिए समाधान चलाए गए हैं या नहीं, “समाधान का इतिहास” सेक्शन पर जाएं.
  7. लागू किए गए बदलावों को ट्रैक करने के लिए, बदलाव पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा समाधान में बदलाव करने के लिए, मौजूदा समाधान के लिए “कार्रवाइयां” पर जाएं और “विकल्प” पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको एक ड्रॉपडाउन दिखेगा. “बदलाव करें” पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा समाधान को खारिज करने के लिए, मौजूदा समाधान के लिए “कार्रवाइयां” पर जाएं और “विकल्प” पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको एक ड्रॉपडाउन दिखेगा. “हटाएं” पर क्लिक करें.


मौजूदा समाधान को शेड्यूल करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. समाधान पर क्लिक करें.
  4. उन समाधानों की सूची की समीक्षा करें जिन्हें आपको चलाना है. इसके बाद, “शेड्यूल” कॉलम पर जाएं.
  5. “शेड्यूल” में ड्रॉपडाउन मेन्यू में, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉपडाउन मेन्यू से फ़्रीक्वेंसी और समयसीमा चुनें. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. स्क्रिप्ट को अपनी ओर से बदलाव करने की अनुमति देने के लिए, अनुमति दें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2098414721282209912
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false