Google Ads में जनरेटिव इमेज के बारे में जानकारी

अच्छी क्वालिटी वाली अलग-अलग तरह की बहुत सारी इमेज ऐसेट बनाना बेहद मुश्किल है. इस काम के लिए Google Ads, जनरेटिव एआई टूल लेकर आया है, जो कुछ ही सेकंड में नई इमेज ऐसेट बना देते हैं.

Google के एआई की मदद से, अपनी क्रिएटिव सोच को हकीकत में बदलें. इसके लिए, अपने प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके ऐसी नई इमेज ऐसेट बनाएं जो आपके कारोबार या ब्रैंड के हिसाब से सटीक हों. Google अपनी तरफ़ से भी, कुछ जनरेटिव इमेज सुझाव के तौर पर दिखा सकता है.

This animation shows how Google Ads Performance Max can create image assets based on your prompts.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

Google Ads में जनरेटिव इमेज बनाने वाले टूल इस्तेमाल करने का तरीका

Google Ads में जनरेटिव एआई की मदद से इमेज बनाने वाले टूल यहां दिखेंगे:

  • कैंपेन सेट अप करते समय
  • विज्ञापन या एसेट ग्रुप में बदलाव करते समय.
  • इमेज ऐसेट या विज्ञापन की क्वालिटी से जुड़े सुझावों में

उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने Google Ads खाते में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के किसी ऐसेट ग्रुप में नई जनरेटिव इमेज जोड़नी हो, तो:

  1. उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  2. कैंपेन” में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में ऐसेट ग्रुप पर क्लिक करें.
  3. वह ऐसेट ग्रुप ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, ऐसेट में बदलाव करें चुनें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “इमेज” सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, इमेज जनरेट करें पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस तरह की इमेज इस्तेमाल करनी है उसके बारे में जानकारी देने वाला टेक्स्ट डालें. इसके बाद, जनरेट करें पर क्लिक करें.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में नई जनरेटिव इमेज जोड़ने के लिए:

  1. विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला नया कैंपेन बनाएं या मांग बढ़ाने में मदद करने वाले उस कैंपेन पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. नया विज्ञापन बनाएं या बाएं नेविगेशन बार में जाकर, उस विज्ञापन पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. विज्ञापन बिल्डर में “मीडिया” में, इमेज + जोड़ें बटन चुनें.
  4. मीडिया पिकर से, जनरेट किया गया टैब चुनें.
  5. आपको जिस तरह की इमेज इस्तेमाल करनी है उसके बारे में बताने वाला टेक्स्ट डालें. इसके बाद, जनरेट करें पर क्लिक करें.
  6. वे इमेज चुनें जिनका आपको इस्तेमाल करना है.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रॉम्प्ट के उदाहरण:

  • रंगीन बैकग्राउंड के साथ सुंदर कुत्ते
  • शादी की अंगूठी, जिसके बैकग्राउंड में लाल गुलाब के फूल वाली कोई थीम हो
  • लकड़ी की टेबल पर बिछा हुआ सफ़ेद कपड़ा, जिसके ऊपर सब्ज़ियां फैली हुई हैं

अपने-आप जनरेट होने वाली इमेज, आपके कैंपेन या लैंडिंग पेज के टेक्स्ट ऐसेट पर आधारित होंगी.

इमेज जनरेट किए जाने या Google के अपने-आप जनरेटिव इमेज के सुझाव देने के दौरान, पूरी प्रोसेस पर आपका कंट्रोल होता है. आपके पास कैंपेन में अपनी पसंद के मुताबिक इमेज जोड़ने का विकल्प होता है.

आपने जो इमेज बनाई हैं वे आपके खाते में 14 दिनों तक अपने-आप सेव रहेंगी. इमेज को लंबे समय तक सेव रखने के लिए, उसे कैंपेन में इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आपके पास इमेज पर कर्सर घुमाकर, तीन बिंदु वाले आइकॉन को चुनने के बाद, “ऐसेट लाइब्रेरी में सेव करें” को चुनने का विकल्प भी होता है.

ध्यान दें: अगर आपको इमेज जनरेट करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो पक्का करें कि आपने इमेज जनरेट करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.

कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां

Google Ads में मौजूद जनरेटिव एआई टूल को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि वह इस तरह का कॉन्टेंट अपने-आप जनरेट नहीं कर सकेगा:

अगर आपके प्रॉम्प्ट के लिए कोई इमेज नहीं बनाई गई है, तो प्रॉम्प्ट को Google Ads की नीति के हिसाब से दोबारा बनाएं. प्रॉम्प्ट अंग्रेज़ी में होने चाहिए.

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जनरेटिव एआई से बनाई गई ऐसेट को Google Ads की नीति के तहत मंज़ूरी मिल ही जाएगी. उदाहरण के लिए, कभी-कभी ऐसेट को दूसरी ऐसेट के साथ जोड़कर देखने पर या स्थानीय कानून के हिसाब से अस्वीकार किया जाता है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, किसी भी जनरेट की गई या सुझाई गई ऐसेट को पब्लिश करने से पहले, उसकी समीक्षा करनी चाहिए. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि वे सटीक हैं और गुमराह करने वाली नहीं हैं. साथ ही, वे Google की किसी विज्ञापन नीति या कानूनों का उल्लंघन नहीं करतीं.


जनरेटिव इमेज बनाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Google यह तय करता है कि विज्ञापन देने वाले किन लोगों या कंपनियों के पास, इमेज जनरेट करने के लिए मैन्युअल प्रॉम्प्ट के इस्तेमाल की सुविधा होगी. अगर आपके पास Google Ads में अपने प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके, जनरेटिव इमेज बनाने के विकल्प नहीं हैं, तो पक्का करें कि Google Ads इंटरफ़ेस को अंग्रेज़ी में इस्तेमाल किया जा रहा हो और आपका खाता इन शर्तों को पूरा करता हो:

अगर आपका खाता नया है, तो कुछ कैंपेन बनाते समय आपको जनरेटिव इमेज का सुझाव अपने-आप दिख सकता है, ताकि आप उनकी समीक्षा कर सकें. अगर आपके पास अपने प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं है, तब भी ऐसा हो सकता है.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, इमेज जनरेट करने की सुविधाएं धीरे-धीरे रोल आउट की जा रही हैं. ये सुविधाएं, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए हैं जो जनरेटिव इमेज से जुड़ी शर्तों को पूरा करती हैं. इसलिए, हो सकता है कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बावजूद, ये सुविधाएं अभी आपके लिए उपलब्ध न हों.


Google Ads में बनाई गई जनरेटिव इमेज का इस्तेमाल करना

Google, जनरेटिव एआई जैसी मददगार और मुफ़्त टेक्नोलॉजी के साथ ओपन वेब ईकोसिस्टम में निवेश कर रहा है. कोई कॉन्टेट भले ही Google के एआई की मदद से बनाया गया हो, Google अपने नेटवर्क के बाहर उसके इस्तेमाल पर पाबंदी नहीं लगाएगा. हालांकि, यह हमारी नीतियों और शर्तों पर निर्भर करता है.

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि Google Ads में मौजूद सभी जनरेटिव एआई टूल, आपके आइडिया, कॉन्टेंट, और ऐसेट का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपके कारोबार की मार्केटिंग और क्रिएटिविटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

Google Ads में जनरेटिव इमेज टूल से यूनीक कॉन्टेंट बनाने के लिए, हम कई तकनीकी तरीके बनाते और अपनाते हैं. साथ ही, हम अच्छी क्वालिटी और अलग-अलग तरह के डेटासेट को ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारे मॉडल दुनिया को समझ सकें. इस बारे में जानकारी यहां दी गई है.


Google Ads में जनरेटिव इमेज की सुरक्षा की सुविधा

हम जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को ज़िम्मेदारी के साथ डेवलप करने में अपने सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, निष्पक्षता, निजता, और सुरक्षा के ज़रूरी मानकों को बरकरार रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. Google Ads में जनरेटिव एआई टूल का बेझिझक और ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए, हम कई कदम उठा रहे हैं.

उदाहरण के लिए, Google के एआई को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यह राजनैतिक या दवाओं के विज्ञापन में इस्तेमाल होने वाले संवेदनशील कॉन्टेंट के लिए, जनरेटिव इमेज का अपने-आप सुझाव न दे. ध्यान दें कि Google Ads से जुड़ी नीति के तहत, राजनैतिक कैंपेन के लिए Google के एआई का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती. साथ ही, इस नीति के तहत कुछ राजनैतिक विज्ञापनों के लिए, तीसरे पक्ष के टूल से अपलोड किए गए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करना ज़रूरी है.

विज्ञापन में दिखाया जा रहा हर तरह का कॉन्टेंट Google Ads से जुड़ी नीति के तहत आता है, भले ही वह कैसे भी बनाया गया हो. जनरेटिव एआई कॉन्टेंट पर भी, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कॉन्टेंट से जुड़े मानक लागू होते हैं और उनकी समीक्षा उसी तरह होती है. इसके अलावा, किसी नीति के उल्लंघन को ठीक करने के लिए भी वही तरीका अपनाया जाता है जो मैन्युअल कॉन्टेंट पर लागू होता है. इस तरह के उल्लंघन में आपत्तिजनक कॉन्टेंट और प्रॉडक्ट को गलत तरीके से पेश करना शामिल है.

Google Ads से जनरेट होने वाली सभी इमेज में, ऐसे तरीके मौजूद होते हैं, जिनसे पता चलता है कि वे एआई से बनाई गई हैं. जैसे, ओपन-स्टैंडर्ड मार्कअप (ऐसा लेबल जिसे मशीन पढ़ सकती है), जो Google इमेज सर्च और SynthID जैसे टूल में दिखेगा. यह मार्कअप न दिखने वाला ऐसा डिजिटल वॉटरमार्क होता है जिससे इमेज में बदलाव करके छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. जैसे, स्क्रीनशॉट, फ़िल्टर या कंप्रेस करके.

हम निजता और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं. इसलिए, विज्ञापन बनाने के लिए Google को दी गई आपकी किसी भी जानकारी को Google Ads के नियमों और शर्तों और निजता नीति के मुताबिक इस्तेमाल किया जाता है. इनके दायरे में जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके दी गई जानकारी भी शामिल है.

ध्यान दें कि जनरेटिव एआई, एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू की गई टेक्नोलॉजी है. इसलिए, यह Google की नीति के हिसाब से गलत या आपत्तिजनक कॉन्टेंट भी दिखा सकता है. Google Ads में मेडिकल, कानूनी, वित्तीय या अन्य पेशेवर सलाह के लिए, जनरेटिव एआई की सुविधाओं पर भरोसा न करें. इस टेक्नोलॉजी के बेहतर होने के साथ-साथ, हम सुरक्षा से जुड़े अपने तरीकों का लगातार आकलन कर रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं.


सुझाव या राय देना

जनरेट की गई इमेज के बारे में सुझाव या राय देने से, Google के एआई को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. किसी इमेज के बारे में सुझाव या राय देने के लिए, इमेज पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास (चीज़ें बड़ी करके देखने का ग्लास) वाले आइकॉन पर क्लिक करें और दाएं पैनल में “सुझाव या राय दें” चुनें.

आपके पास जनरेट की गई इमेज को छिपाने का विकल्प भी होता है. जनरेट की गई इमेज को छिपाने के लिए, इमेज पर कर्सर घुमाएं और तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, “छिपाएं” को चुनें. ध्यान दें कि कैंपेन में किसी इमेज का इस्तेमाल करने के बाद, न तो उसे छिपाया जा सकता है और न ही उसके लिए सुझाव या राय दी सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7035618122110862476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false