जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का ऐसेट ग्रुप बनाने का तरीका (यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है)

ऐसेट, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने वाला एक असरदार टूल है. हालांकि, कोई कैंपेन शुरू करने और उसे ऑप्टिमाइज़ करने की प्रोसेस के दौरान, ऐसेट बनाना सबसे मुश्किल कामों में से एक है.

Google के एआई का इस्तेमाल करके, कुछ ही क्लिक में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का ऐसेट ग्रुप बनाया जा सकता है. Google का एआई, सबसे पहले आपकी वेबसाइट की समीक्षा करके यह पता करेगा कि किस तरह के प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. इसके बाद, वह आपके लिए टेक्स्ट, इमेज, लोगो, और वीडियो ऐसेट जनरेट कर सकता है या इन्हें इस्तेमाल करने का सुझाव दे सकता है.

पूरी प्रोसेस पर आपका कंट्रोल होता है: आपके पास, अपने कारोबार के हिसाब से काम की ऐसेट चुनने की सुविधा होती है साथ ही, अपनी पसंद के मुताबिक ऐसेट जनरेट करने का विकल्प भी होता है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी शर्तें

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में जनरेटिव एआई की सुविधा, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए दुनिया भर में लॉन्च की जा रही है जो नीचे दी गई शर्तें पूरी करती हैं. अगर आपको कैंपेन में जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं मिलता, तो हो सकता है कि ये सुविधाएं फ़िलहाल आपके लिए उपलब्ध न हों.

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के लिए ज़रूरी शर्तें

यूआरएल और वेबसाइट के लिए ऐसेट जनरेट करने की ज़रूरी शर्तें

कुछ यूआरएल और वेबसाइटें, ऐसेट जनरेट करने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करती हैं. अगर आपने ऐसेट ग्रुप बनाते समय कोई ऐसा यूआरएल डाला है जो अपने-आप जनरेट होने वाली ऐसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, तो आपको मैन्युअल तरीके से ऐसेट जोड़ने के लिए मैसेज दिखेगा.

यूआरएल ज़रूरी शर्तें तब पूरी नहीं करता, जब:

  • वह किसी संवेदनशील कैटगरी से जुड़ा हो. जैसे, राजनीति, सरकार, स्वास्थ्य, धर्म, संवेदनशील या पाबंदी वाले प्रॉडक्ट या अन्य संवेदनशील मामलों की किसी कैटगरी से जुड़े पेज
  • वह अंग्रेज़ी में न हो
  • हाल ही में उसे इंटरनेट पर पब्लिश किया गया हो

शुरू करें

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के ऐसेट ग्रुप को दो तरीकों से बनाया जा सकता है:

  • नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाते समय: “बिडिंग” और “कैंपेन सेटिंग” चरणों को पूरा करने के बाद, आपको “ऐसेट जनरेट करना” चरण दिखेगा. इसमें ऐसेट जनरेट करने के लिए पैनल मौजूद होगा.
  • किसी मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अन्य ऐसेट ग्रुप बनाते समय: मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, “ऐसेट ग्रुप” पेज पर जाएं. इसके बाद, नया ऐसेट ग्रुप बनाने के लिए, प्लस आइकॉन पर क्लिक करें. आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर, “ऐसेट जनरेट करना” पैनल दिखेगा.

“ऐसेट जनरेट करना” पैनल में, उस पेज का यूआरएल डालें जिस पर लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद जाएं. Google का एआई इस पेज को इस्तेमाल करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में खास जानकारी तैयार करेगा. साथ ही, अगली स्क्रीन पर ऐसेट का सुझाव देगा और उन्हें जनरेट करेगा.

जिस प्रॉडक्ट या सेवा के लिए यह ऐसेट ग्रुप बनाया जा रहा है उसके हिसाब से, Google के एआई से जनरेट हुई खास जानकारी में बदलाव करें. इसके बाद, “ऐसेट जनरेट करें” पर क्लिक करें. प्रॉडक्ट या सेवा की खास जानकारी को सिर्फ़ ऐसेट जनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसे विज्ञापन में सीधे तौर पर जानकारी दिखाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

“ऐसेट जनरेट करें” पर क्लिक करने के बाद, Google का एआई, हेडलाइन, जानकारी, और लंबी हेडलाइन जनरेट करेगा. साथ ही, आपको चुनिंदा इमेज का सेट (इसमें आपकी पसंद के मुताबिक जनरेट की गई इमेज भी शामिल हैं), लोगो, और आपके कारोबार के नाम का सुझाव देगा.

आपके पास पूरी प्रोसेस का कंट्रोल होता है और Google के एआई से ऐसेट जनरेट करना ज़रूरी नहीं होता है. “ऐसेट जनरेट करना” चरण को छोड़ने पर, Google आपके ऐसेट ग्रुप के लिए ऐसेट पहले से नहीं भरेगा. अगर ऐसेट जनरेट करने का विकल्प चुना जाता है, तो सभी ऐसेट देखी जा सकती हैं. साथ ही, आपके कारोबार से मैच न होने वाली किसी भी ऐसेट को खारिज किया जा सकता है.

The image shows how to generate assets for your business.


टेक्स्ट ऐसेट

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस कैसे बेहतर बनेगी, इस जानकारी के साथ लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के सबसे नए बदलावों का इस्तेमाल करके, हेडलाइन और जानकारी जैसी टेक्स्ट ऐसेट जनरेट की जाती हैं. Google, आपकी वेबसाइट और प्रॉडक्ट या सेवा की खास जानकारी के आधार पर, हेडलाइन और जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा.

आपके पास, ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी जनरेट करने का भी विकल्प है. इसके लिए, इन ऐसेट के सेक्शन में मौजूद “हेडलाइन जनरेट करें” या “जानकारी जनरेट करें” बटन पर क्लिक करें और अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें. जब Google का एआई आपके लिए ज़्यादा ऐसेट जनरेट करे, तो उनमें से वे ऐसेट चुनें जो आपको सही लगे. इसके बाद, “सेव करें” पर क्लिक करें.

The image shows how to generate headlines.


इमेज ऐसेट

Google का एआई, आपकी वेबसाइट, पहले इस्तेमाल हो चुकी ऐसेट, और स्टॉक ऐसेट से इमेज चुनता है और उनका सुझाव देता है. साथ ही, वह आपके कारोबार और प्रॉडक्ट या सेवाओं के लिए एआई से जनरेट की गई नई इमेज का भी इस्तेमाल करता है और उनका सुझाव देता है. Google का एआई, ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखता है कि कोई इमेज, आपके लिए कितने काम की हो सकती है और उससे आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है.

बनाई गई सूची से, सीधे तौर पर ऐसी इमेज चुनी जा सकती हैं जो आपके कारोबार के बारे में सटीक जानकारी दें. इसके अलावा, "+ इमेज" पर क्लिक करके और सुझाव देखे जा सकते हैं.

“इमेज जनरेट करें” बटन पर क्लिक करके, अपने मुताबिक इमेज जनरेट की जा सकती है. अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके, Google के एआई से ऐसी नई इमेज बनाई जा सकती हैं जिनमें आपके मुताबिक कॉन्टेंट दिखाया गया हो. उदाहरण के लिए, कुत्ते वाले खिलौनों से जुड़े कैंपेन को और बेहतर बनाने के लिए, Google के एआई से “रंग वाले बैकग्राउंड पर सुंदर कुत्ते” जैसा कोई अनुरोध करके, इमेज जनरेट की जा सकती है.

The image shows how to crop your image.


लोगो और कारोबार के नाम की ऐसेट

अगर आपने पहले किसी परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के ऐसेट ग्रुप में, इस वेबसाइट के डोमेन के लिए लोगो या कारोबार के नाम का इस्तेमाल किया है, तो हो सकता है कि हाल ही में इस्तेमाल की गई ऐसेट के हिसाब से, आपके लिए इन ऐसेट को पहले ही शामिल कर लिया गया हो.

अगर आपने इस वेबसाइट के लिए अभी तक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन नहीं बनाया है, तो आपको अपनी वेबसाइट से लोगो के सुझाव दिख सकते हैं. साथ ही, आपकी वेबसाइट के आधार पर, कारोबार के नाम को पहले से भरा जा सकता है.


वीडियो ऐसेट

अगर आपने कोई वीडियो नहीं जोड़ा है, तो कैंपेन पब्लिश होने के बाद, ऐसेट ग्रुप में मौजूद अन्य ऐसेट का इस्तेमाल करके नया वीडियो अपने-आप बन सकता है.


एआई की ज़िम्मेदारी

हम जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को ज़िम्मेदारी के साथ डेवलप करने में अपने सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, निष्पक्षता, निजता, और सुरक्षा के ज़रूरी मानकों को बरकरार रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. Google Ads में जनरेटिव एआई में कुछ नियम तय होते हैं, जो हमारे सिस्टम को आपत्तिजनक या संवेदनशील प्रॉम्प्ट दिखाने या नीति का उल्लंघन करने वाले क्रिएटिव का सुझाव देने से रोकते हैं. Google Ads में जनरेटिव इमेज (जनरेटिव एआई से तैयार होने वाली इमेज) से जुड़ी सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां उपलब्ध है.

ध्यान दें कि जनरेटिव एआई, एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू की गई टेक्नोलॉजी है. इसलिए, यह Google की नीति के हिसाब से गलत या आपत्तिजनक कॉन्टेंट भी दिखा सकता है. Google Ads में मेडिकल, कानूनी, वित्तीय या अन्य पेशेवर सलाह के लिए, जनरेटिव एआई की सुविधाओं पर भरोसा न करें. इस टेक्नोलॉजी के बेहतर होने के साथ-साथ, हम सुरक्षा से जुड़े अपने तरीकों का लगातार आकलन कर रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं.

आपके सुझाव या राय से, Google के एआई को ज़्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है. जनरेट किए गए आउटपुट के पास मौजूद 'सुझाव या राय दें' आइकॉन पर क्लिक करके, सुझाव या राय दी जा सकती है.

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जनरेटिव एआई से बनाई गई ऐसेट को Google Ads की नीति के तहत मंज़ूरी मिल जाए. उदाहरण के लिए, कभी-कभी ऐसेट को दूसरी ऐसेट के साथ जोड़कर देखने पर या स्थानीय कानून के हिसाब से अस्वीकार किया जाता है.

पब्लिश करने से पहले, जनरेट की गई या सुझाई गई ऐसेट की समीक्षा करना ज़रूरी है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि वे सटीक हैं, गुमराह करने वाली नहीं हैं, और Google की किसी भी विज्ञापन नीति या लागू कानूनों का उल्लंघन नहीं करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14005704948605056657
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false