YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाएं

YouTube मास्टहेड कैंपेन, YouTube के होम पेज पर आपके ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा के लिए विज्ञापन प्लेसमेंट की मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच और जागरूकता बढ़ाते हैं. YouTube के होम पेज पर मौजूद, ज़्यादा लोगों को दिखने वाले ये विज्ञापन उन सभी डिवाइसों पर दिखते हैं जो YouTube को ऐक्सेस कर सकते हैं. Google Ads में, YouTube पर हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) के हिसाब से, आसानी से मास्टहेड कैंपेन बनाएं.

इस लेख में, YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाने के फ़ायदों के बारे में बताया गया है.

ध्यान दें: YouTube पर मास्टहेड के लिए हर घंटे की लागत (सीपीएच) या सीमाओं वाली कैटगरी वाले विज्ञापनों के लिए, अपने Google सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

शुरू करने से पहले

संवेदनशील कैटगरी वाले कॉन्टेंट के कैंपेन के लिए, आपको टारगेटिंग से जुड़ी पाबंदियां खुद सेट करनी होंगी. साथ ही, YouTube मास्टहेड विज्ञापन की ऐसेट को YouTube मास्टहेड विज्ञापन के कॉन्टेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. अगर आपका कॉन्टेंट Google Ads की नीतियों का पालन करता है, तो हो सकता है कि आपको उसमें शराब, जुआ या राजनीति से जुड़ा कुछ कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति मिल जाए.


फ़ायदे

  • आसानी से लागू करना: कस्टमाइज़ करने की सुविधा के साथ, कुछ ही मिनटों में Google Ads में, मौजूदा कैंपेन जोड़ें या एक नया YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाएं.
  • रीयल-टाइम रिपोर्टिंग: बेहतर रिपोर्ट ऐक्सेस करने के साथ-साथ, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर भी नज़र रखी जा सकती है.
  • एक साथ किए गए मेज़रमेंट की क्षमताएं: ब्रैंड पर असर के सर्वे जैसे परफ़ॉर्मेंस को जांचना, रिज़र्वेशन और नीलामी वाले कैंपेन में लागू किए जा सकते हैं.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अपना YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

पांच में से पहला चरण: Google Ads में मास्टहेड ऐक्सेस करना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  5. ब्रैंड जागरूकता और पहुंच चुनें.
  6. कैंपेन टाइप के तौर पर वीडियो चुनें.
  7. रिज़र्वेशन को चुनें.
  8. मास्टहेड चुनें.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.

पांच में से दूसरा चरण: मास्टहेड कैंपेन का नाम, बजट, और विज्ञापन दिखाने की तारीखें जोड़ना

  1. “कैंपेन सेटिंग” सेक्शन में, अपने कैंपेन का नाम डालें.
  2. “बजट और तारीख” में जाकर, बजट का टाइप और रकम डालें.
  3. अपने कैंपेन की शुरू होने की तारीख सेट करें.
    • ध्यान दें: कैंपेन के शुरू होने का समय नहीं चुना जा सकता.
  4. अपने कैंपेन के खत्म होने की तारीख सेट करने के लिए, इनमें से कोई एक चुनें:
    • डिफ़ॉल्ट रूप से चुने गए विकल्प में से चुनें.
    • कोई खास तारीख डालें.

पांच में से तीसरा चरण: अपनी पसंद के मुताबिक मास्टहेड कैंपेन टारगेटिंग जोड़ना

डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेटिंग, ऑडियंस सेगमेंट, और सेगमेंट एक्सक्लूज़न जोड़ने का तरीका

  1. "विज्ञापन ग्रुप" सेक्शन में, "लोग" में डेमोग्राफ़िक्स ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. डेमोग्राफ़ी के हिसाब से अपनी टारगेटिंग चुनें.
  3. ऑडियंस सेगमेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. अपने ऑडियंस सेगमेंट चुनें या ब्राउज़ करें.
  5. सेगमेंट एक्सक्लूज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. सेगमेंट एक्सक्लूज़न चुनें या जोड़ें.

अन्य टारगेटिंग सेटिंग जोड़ने का तरीका

  1. “कैंपेन सेटिंग” सेक्शन में, “प्रॉडक्ट फ़ीड” में जाकर अन्य सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. डिवाइस ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. "सभी डिवाइस (कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट और टीवी स्क्रीन) जिन्हें मंज़ूरी दी गई है पर दिखाएं" चुनें.
    • ध्यान दें: अगर आपको खास डिवाइसों पर पहुंच बढ़ानी है, तो “डिवाइस के लिए खास टारगेटिंग सेट करें” को चुनें. हालांकि, “डिवाइस के मॉडल” उपलब्ध नहीं हैं.
  4. फ़्रीक्वेंसी कैपिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  5. यह चुनें कि आपका कैप फ़्रीक्वेंसी टाइप क्या है और अपने हिसाब से वैल्यू डालें:
    • कैप इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी: यह तय करें कि एक ही उपयोगकर्ता को आपका मास्टहेड विज्ञापन कितनी बार दिखाया जा सकता है

पांच में से चौथा चरण: मास्टहेड विज्ञापन जोड़ना, उसे बनाना, कस्टमाइज़ करना, और उसकी झलक देखना

मौजूदा मास्टहेड विज्ञापन जोड़ने का तरीका

  1. “विज्ञापन” सेक्शन में, “अपने वीडियो विज्ञापन बनाएं” में मौजूद, पहले से ही मास्टहेड विज्ञापन मौजूद है ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. अपना विज्ञापन इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  3. YouTube मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल की मदद से यूआरएल डालें.
  4. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

नया मास्टहेड विज्ञापन बनाने का तरीका

  1. “अपने वीडियो विज्ञापन बनाएं” में जाकर, अपना वीडियो खोजें या YouTube से यूआरएल डालें.
  2. अपनी हेडलाइन डालें.
  3. (ज़रूरी नहीं) कॉल-टू-ऐक्शन चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. (ज़रूरी नहीं) अपने कॉल-टू-ऐक्शन की जानकारी डालें.

मास्टहेड विज्ञापन को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका

  1. “विज्ञापन” सेक्शन में, “कॉल-टू-ऐक्शन जोड़ें” में मौजूद, अपने विज्ञापन को पसंद के मुताबिक बनाएं ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. प्राइमरी वीडियो लेआउट चुनें.
  3. साथ चलने वाला वीडियो और तस्वीरें चुनें.
  4. मास्टहेड के साथ जानकारी देने वाला टेक्स्ट.
  5. वीडियो के अपने-आप चलने का समय सेट करें.
ध्यान दें: आपके पास विज्ञापन को पसंद के मुताबिक बनाने के कई विकल्प हैं. हालांकि, हम आपको YouTube मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल में कस्टमाइज़ेशन या अपडेट लागू करने का सुझाव देते हैं.

मास्टहेड विज्ञापन की झलक देखने या उसे अपडेट करने का तरीका

  1. "अपने वीडियो विज्ञापन बनाएं" के दाईं ओर मौजूद साइड पैनल में, मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल पर विज्ञापन की झलक देखें पर क्लिक करें.
  2. YouTube मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल में, अपने अपडेट लागू किए जा सकते हैं.
  3. बदलाव करने के बाद, झलक अपडेट करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: YouTube मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल में कोई बदलाव करने पर, आपको Google Ads में अपने YouTube मास्टहेड कैंपेन में नया यूआरएल इंपोर्ट करना चाहिए, ताकि आपके बदलाव अप-टू-डेट रहें.

YouTube मास्टहेड ऐसेट से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.


पांच में से पांचवां चरण: अपने मास्टहेड कैंपेन का कोटेशन पाना

ध्यान दें: कोटेशन का अनुरोध करने से पहले, "विज्ञापन नीति की पाबंदियों" में जाकर चेकबॉक्स देखें. साथ ही, जानकारी दें कि आपके कैंपेन में प्रतिबंधित कॉन्टेंट, जैसे कि शराब, जुआ या राजनीति से जुड़ा कॉन्टेंट शामिल है या नहीं.
  1. "कोटेशन" सेक्शन में, कोटेशन पाएं पर क्लिक करें. आपको अपने मौजूदा कैंपेन की सेटिंग के आधार पर एक कोटेशन मिलेगा.
  2. अपने कोटेशन की जानकारी देखने के लिए, कीमत की जानकारी दिखाएं ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. अगर आपको नया कोटेशन चाहिए, तो कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करें.
    • (ज़रूरी नहीं) "उपलब्धता" में जाकर, सुझाए गए बजट के साथ मिल सकने वाले इंप्रेशन की अनुमानित संख्या भी देखी जा सकती है. स्वीकार करने के लिए, बजट इस पर सेट करें पर क्लिक करें.
  4. अपने कैंपेन के नियम और शर्तों को स्वीकार करने के लिए, “कीमत की जानकारी दिखाएं” में जाकर, चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • अपने कैंपेन को बनाने से पहले, सभी नियम और शर्तों की समीक्षा करने के लिए, सभी को बड़ा करें पर क्लिक करें.
  5. "कोटेशन स्वीकार करें या होल्ड करें" में जाकर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • कोटेशन स्वीकार करें: तुरंत पुष्टि करें
    • कोटेशन को 14 दिनों के लिए होल्ड करें: 14 दिनों के लिए होल्ड करें
  6. कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.

सीपीएम मास्टहेड कैंपेन की पेसिंग

अगर विज्ञापन दिखाने वाला सिस्टम, डिलीवरी को ऑप्टिमाइज़ करने की कोशिश करता है, तब भी हो सकता है कि सीपीएम मास्टहेड डिलीवरी की पेसिंग को फ़्लाइट के अलग-अलग दिनों में समान रूप से या बराबर बांटा न जाए. डिलीवरी में लगने वाला समय कई वजहों से अलग-अलग हो सकता है. उदाहरण के लिए, ज़्यादा कैंपेन वाले दिनों या ज़्यादा ट्रैफ़िक वाले दिनों की पेसिंग अलग हो सकती है.

सीपीएच मास्टहेड कैंपेन के साथ इंटरैक्शन

जब मौजूदा मास्टहेड कैंपेन में हर घंटे की लागत (सीपीएच) भी एक ही अवधि में चल रही हो, तब सभी चल रहे YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन में विज्ञापन दिखाने में अंतर दिख सकता है. इसका मतलब है कि आपके तय किए गए कैंपेन के शुरू होने या कुछ समय के दौरान विज्ञापन नहीं दिखाए जाने के बाद, आपके YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन के विज्ञापन दिखाने की शुरुआत हो सकती है. यह Google Ads की हर घंटे की रिपोर्ट में दिखेगा.

उदाहरण के लिए, अगर आपके YouTube सीपीएम मास्टहेड कैंपेन को पहले दिन 12 बजे से शुरू होने के लिए शेड्यूल किया गया है, लेकिन रात 12 बजे से रात 1 बजे तक एक सीपीए मास्टहेड कैंपेन भी चल रहा है. ऐसे में आपका सीपीएम मास्टहेड कैंपेन तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक कि पहले से चल रहा सीपीएच मास्टहेड कैंपेन खत्म नहीं हो जाता. हालांकि, जब अनुमान किसी उपलब्ध इन्वेंट्री के साथ दिखेगा, तब आपका सीपीएम मास्टहेड कैंपेन अपने हिसाब से पिकअप हो पाएगा और डिलीवर कर पाएगा. सीपीएम मास्टहेड कैंपेन में, अंडर डिलीवरी के बहुत कम मामलों में आपको सिर्फ़ दिखाए गए इंप्रेशन की संख्या के लिए बिल भेजा जाएगा. किसी खास घंटे के दौरान डिलीवरी की गारंटी देने के लिए, सीपीएच मास्टहेड का इस्तेमाल करें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3579371630906738284
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false