लैंडिंग पेज: परिभाषा

लैंडिंग पेज वह वेबपेज होता है जिस पर लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं. इस पेज का यूआरएल आम तौर पर आपके विज्ञापन के फ़ाइनल यूआरएल जैसा ही होता है.

  • हर एक विज्ञापन के लिए, आप एक फ़ाइनल यूआरएल डाल सकते हैं. इससे, वह लैंडिंग पेज तय होता है जिस पर लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं.
  • Google की नीति के मुताबिक, आपके लैंडिंग पेज और विज्ञापन में शामिल यूआरएल (आपके विज्ञापन में दिखाया गया वेबपेज) का डोमेन एक होना चाहिए.
  • आपके लैंडिंग पेज का अनुभव, कीवर्ड के क्वालिटी स्कोर को तय करने वाले फ़ैक्टर में से एक है. लैंडिंग पेज के अनुभव में कई फ़ैक्टर शामिल होते हैं, जैसे कि पेज पर दी गई जानकारी कितने काम की है, उपयोगकर्ता पेज को आसानी से नेविगेट कर पा रहा है, पेज पर कितने लिंक दिए गए हैं, और क्लिक किए गए विज्ञापन क्रिएटिव के आधार पर उपयोगकर्ताओं की उम्मीदें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15941828092365253453
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false