आपके विज्ञापन पर होने वाले एक क्लिक के लिए आपसे ली जाने वाली औसत रकम. हर क्लिक की औसत लागत (औसत सीपीसी) की गिनती करने के लिए, आपके क्लिक की कुल लागत को क्लिक की कुल संख्या से भाग दिया जाता है.
- आपका औसत सीपीसी, आपके असल में हर क्लिक के दाम (असल सीपीसी) पर आधारित होता है. यह आपके विज्ञापन पर किसी क्लिक के लिए आपसे ली जाने वाली असल रकम होती है. ध्यान दें कि आपका औसत सीपीसी, आपकी हर क्लिक की अधिकतम लागत (अधिकतम सीपीसी) से अलग हो सकता है. हर क्लिक की अधिकतम लागत, वह ज़्यादा से ज़्यादा रकम है जिसे आप अपने विज्ञापन पर होने वाले एक क्लिक के लिए चुकाना चाहेंगे.
- यहां एक उदाहरण से बताया गया है कि आप अपने औसत सीपीसी का हिसाब कैसे लगाते हैं. मान लें कि आपके विज्ञापन को दो क्लिक मिलते हैं जिसमें पहले की लागत 0.20 डॉलर और दूसरे की लागत 0.40 डॉलर है, जबकि कुल लागत 0.60 डॉलर है. आपकी कुल लागत (0.60 डॉलर) को 2 (आपके क्लिक की कुल संख्या) से भाग देने पर आपको 0.30 डॉलर का औसत सीपीसी मिलेगा.
- आप कैंपेन में, "औसत सीपीसी" कॉलम में अपनी औसत सीपीसी रकम देख सकते हैं.
- Hotel Ads के लिए, औसत सीपीसी कई बार, अधिकतम सीपीसी से भी ऊपर हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अधिकतम सीपीसी को, होटल में बिताने वाली रातों की संख्या से गुणा किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर अधिकतम सीपीसी दो डॉलर पर सेट है, तो एक रात ठहरने के लिए, क्लिक की लागत ज़्यादा से ज़्यादा दो डॉलर होगी. अगर तीन रात के लिए ठहरना हो, तो क्लिक की लागत छह डॉलर होगी. औसत सीपीसी से उस रकम का पता चलता है जो आपने हर क्लिक के लिए चुकाई है.
- क्या आपने अभी शुरू किया है और जानना चाहते हैं कि किसी क्लिक के लिए आपसे औसतन कितनी रकम ली जाएगी? आप अपने खोज नेटवर्क कैंपेन के लिए औसत सीपीसी की अनुमानित रकम पाने के लिए कीवर्ड प्लैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.