क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी की पुष्टि करना

Google Ads के लिए साइन अप करने के बाद बिलिंग सेट अप करने पर, हो सकता है कि हमें आपकी पहचान की पुष्टि करनी पड़े. साथ ही, यह भी हो सकता है कि पेमेंट करने के लिए जिस क्रेडिट/डेबिट कार्ड का आपने इस्तेमाल किया है उसके मालिकाना हक की पुष्टि करनी पड़े.

पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में जानकारी

हम इन वजहों से आपसे पुष्टि करने के लिए कह सकते हैं

  • यह पक्का करने के लिए कि किसी खास कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए आपकी जानकारी सही है.
  • Google की मदद से लेन-देन पूरा करने पर आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए.
  • किसी असामान्य गतिविधि या लेन-देन का पता चलने पर.
  • नियम या कानून की वजहों से, हमें ज़्यादा जानकारी की ज़रूरत पड़ने पर.

आपसे किस तरह की जानकारी मांगी जा सकती है

पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, आपसे पेमेंट के हर तरीके की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. इसके लिए, आपके पास पुष्टि के कोड का अनुरोध करने का विकल्प होता है.
आपसे यह जानकारी भी मांगी जा सकती है:
  • कानूनी नाम
  • आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में इस्तेमाल किया गया नाम
  • पता
  • जन्म की तारीख
  • आपके सरकारी आईडी की इमेज
  • पेमेंट के तरीके से जुड़े दस्तावेज़ की इमेज

हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं

Google इन कामों के लिए आपकी जानकारी का इस्तेमाल करता है:
  • आपकी पहचान या पेमेंट के तरीके की पुष्टि करने के लिए.
  • आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल होने या धोखाधड़ी से बचाने के लिए.
  • Google के प्रॉडक्ट के लिए, पुष्टि से जुड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए.

पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने का तरीका

अगर साइनअप के दौरान अपनी क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी की पुष्टि की ज़रूरत होती है, तो बिलिंग की जानकारी डालने के बाद, हम आपको एक मैसेज भेजेंगे. हम उस ईमेल पते पर भी एक ईमेल भेजेंगे जो आपने साइन अप करते समय दिया था. अगर आपका खाता, मैनेजर खाते का हिस्सा है, तो हम उस खाते के एडमिन को भी ईमेल भेजेंगे. आपको यह ईमेल, noreply-payments@google.com से मिलेगा. इसका विषय "पेमेंट के तरीके की पुष्टि करें" होगा.

अपनी पहचान और पेमेंट के तरीके की पुष्टि करने के लिए, खाते से जुड़ी चेतावनियों वाले सेक्शन या आपके ईमेल में भेजे गए लिंक पर जाएं. मांगे गए दस्तावेज़ों की इमेज या स्कैन की गई कॉपी अपलोड करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

  • लाल रंग के बैनर वाली चेतावनी या खाते की सूचना के ज़रिए पुष्टि करें — "अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी की पुष्टि करें" चेतावनी में, इसे ठीक करें बटन पर क्लिक करें
  • ईमेल के ज़रिए पुष्टि करें — ईमेल में अभी पुष्टि करें पर क्लिक करें. इसके बाद, साइन अप करते समय दिए गए ईमेल पते का इस्तेमाल करके साइन इन करें. उदाहरण के लिए, admin@myadsaccount.com.

पुष्टि करने के लिए कोड

  1. कोड पाएं पर क्लिक करें.
  2. पेमेंट का तरीका जारी करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और अपने खाते में साइन इन करें.
  3. आपके लेन-देन के इतिहास में आपको 1.95 डॉलर से कम का अस्थायी शुल्क दिखेगा, जिस पर “GOOGLE” लेबल लगा होगा. “GOOGLE” के बाद शामिल छह अंक, पुष्टि का कोड होगा.
    • अस्थायी शुल्क की रकम, मुद्रा के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.
    • यह कोड, लेन-देन के इतिहास में तुरंत दिखेगा. हालांकि, कुछ मामलों में इसमें सात दिन भी लग सकते हैं.
    • ध्यान दें: आपके खाते पर लगाया गया शुल्क अस्थायी होता है. शुल्क को 30 दिनों के अंदर रिफ़ंड कर दिया जाता है.
  4. अपने Google Ads खाते पर वापस जाएं.
  5. छह अंकों वाला कोड डालें.
  6. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

दस्तावेज़ अपलोड करने का तरीका

स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों और निर्देशों की सूची देखने के लिए, पुष्टि के अनुरोध में दिए गए लिंक पर जाएं.
पक्का करें कि आपके दस्तावेज़ इन शर्तों के मुताबिक हों:
  • सबमिट किए जाने वाले सभी दस्तावेज़ों में आपका पूरा नाम एक ही हो.
  • दस्तावेज़ अपडेट हों और उनकी समयसीमा खत्म न हुई हो.
  • दस्तावेज़ ऐसे होने चाहिए जिन्हें साफ़-साफ़ पढ़ा जा सके.
पक्का करें कि अपलोड की जाने वाली कोई भी इमेज, इन शर्तों के मुताबिक हो:
  • दस्तावेज़ के अलावा किसी और चीज़ की इमेज नहीं होनी चाहिए
  • इमेज रंगीन होनी चाहिए
  • इमेज धुंधली न हो और उसमें चमक कम या ज़्यादा न हो
  • पूरे दस्तावेज़ के चारों कोने दिखने चाहिए

दस्तावेज़ सबमिट करने के बाद, पुष्टि होने में कुछ दिन लग सकते हैं.


पुष्टि से जुड़ी समस्याएं हल करना

पुष्टि करने के कोड से जुड़ी समस्याएं हल करना

पुष्टि के कोड की मदद से, पेमेंट के तरीकों की पुष्टि के दौरान आने वाली समस्याओं को हल करने का तरीका जानें

दस्तावेज़ की पुष्टि करने से जुड़ी समस्याएं हल करना

समस्या हल करने के लिए:

  • अगर आपको कोई ईमेल या गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  • अगर आपको समस्या हल करने के लिए, पेमेंट से जुड़ी हमारी टीम की मदद चाहिए, तो आपसे मिली जानकारी की समीक्षा करने के बाद हम आपसे संपर्क करेंगे.

पुष्टि होने में समस्या आना

अगर आपकी पहचान की पुष्टि नहीं होती है, तो Google Ads के फ़ैसले के तुरंत बाद आपको एक ईमेल मिलेगा. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए, ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन करें. आपके पास, पेमेंट के किसी दूसरे तरीके को इस्तेमाल करके साइन अप करने का विकल्प भी है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
36665917231719998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false