Google Drive और Dropbox से एसेट लाइब्रेरी में इंपोर्ट करना

Google Ads, अब आपके Google Drive या Dropbox से एसेट लाइब्रेरी में सीधे एसेट अपलोड करने की सुविधा देता है. एसेट बनाना एक मिलकर काम करने वाली प्रोसेस है और ये एसेट अक्सर शेयर की गई ड्राइव में स्टोर होती हैं. इसलिए, हम चाहते हैं कि आप अपने क्लाउड स्टोरेज प्लैटफ़ॉर्म से सीधे कॉन्टेंट अपलोड करें, जिसमें Google Drive और Dropbox शामिल हैं.

एसेट लाइब्रेरी, आपकी सभी एसेट के लिए एक गैलरी की तरह काम करती है. इनमें इमेज, टेक्स्ट, साइटलिंक, और YouTube वीडियो शामिल हैं. इनकी मदद से, कैंपेन के लिए विज्ञापन सेव किए जा सकते हैं और बनाए जा सकते हैं. एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने के लिए, टूल आइकॉन Tools Icon का इस्तेमाल करें या विज्ञापन बनाने की प्रोसेस के दौरान ऐसा करें.

इस लेख में, एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने और क्लाउड स्टोरेज प्लैटफ़ॉर्म से कॉन्टेंट अपलोड करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

टूल आइकॉन की मदद से, एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.

अपने क्लाउड स्टोरेज प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, एसेट लाइब्रेरी में कॉन्टेंट अपलोड करना

एसेट लाइब्रेरी में जाकर, नया कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. एसेट लाइब्रेरी में कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए, + नया बटन पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. यहां से, ये फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं:
    • अलग-अलग इमेज या वीडियो, सीधे आपके डिवाइस से
    • कॉन्टेंट के पूरे फ़ोल्डर
    • Google Drive से
    • Dropbox से इंपोर्ट करें
  4. Google Drive और Dropbox, दोनों के लिए आपको एक बार पुष्टि करनी होगी और सहमति लेनी होगी. इसके बाद, काम करने वाली फ़ाइलों को चुना और अपलोड किया जा सकता है.

विज्ञापन बनाने के दौरान एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. नेविगेशन पैनल में एसेट कैटगरी पर क्लिक करें.
  3. यहां से, एसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, वह एसेट टाइप चुनें जिसे अपलोड करना है.
  5. किसी कैंपेन में कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3383819578080588488
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false