[GA4] Google Analytics 4 का इस्तेमाल करने के लिए, ऐप्लिकेशन कैंपेन को माइग्रेट करना

Google Analytics 4 की मदद से, वेब और ऐप्लिकेशन दोनों में उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को समझने के लिए, निजता पर आधारित बेहतर आंकड़े उपलब्ध होते हैं. GA4 में एआई की मदद से जनरेट होने वाली इनसाइट से, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. Google Analytics 4 का इस्तेमाल करने से मिलने वाले फ़ायदों और सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

इस गाइड में, 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल की मदद से, किसी दूसरे कन्वर्ज़न के सोर्स से Google Analytics 4 (GA4) पर जाने की प्रोसेस के बारे में बताया गया है.

जब GA4 आपके विज्ञापनों की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए सुझाया जाता है, तो आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी ऐप्लिकेशन SDK टूल के बीच माइग्रेट करने के लिए, इन निर्देशों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा, दूसरे SDK टूल की मदद से किया जा सकता है, जहां भी GA4 लिखा हो.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


शुरू करने से पहले

 


माइग्रेट किए जाने वाले इवेंट और कैंपेन की पहचान करना

माइग्रेशन के लिए, यह सुझाव दिया जाता है कि आप उन सभी कस्टम इवेंट को लागू करें जिन्हें तीसरे पक्ष के SDK टूल की मदद से ट्रैक किया जाता है. उदाहरण के लिए, AppsFlyer या अडजस्ट - करीब-करीब एक जैसे या जितने मिलते-जुलते मैनेज किए जा सकें.

पक्का करें कि आपने उन सभी इवेंट को लागू किया हो जिनका इस्तेमाल कैंपेन बिडिंग के लिए करना है. इनमें, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को बढ़ावा देने वाले कैंपेन, ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन या ऐप्लिकेशन लक्ष्यों के साथ वेब कैंपेन शामिल हैं.

कस्टम रिपोर्ट बनाना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते के सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्ट एडिटर पर क्लिक करें.
  3. + कस्टम पर क्लिक करें.
  4. टेबल रिपोर्ट फ़ॉर्मैट चुनें.
  5. तारीख की सीमा को “पिछले 30 दिन” पर सेट करें.
  6. नीचे दी गई पंक्तियां जोड़ें:
    1. Campaign
    2. कैंपेन किस तरह का है
    3. कन्वर्ज़न ऐक्शन
    4. कन्वर्ज़न का सोर्स
  7. नीचे दिए गए कॉलम जोड़ें:
    1. कन्वर्ज़न
  8. फ़िल्टर बटन फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  9. कन्वर्ज़न का स्रोत चुनें और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़े चुनें.
  10. लागू करें पर क्लिक करें.

इस रिपोर्ट में, उन सभी कैंपेन की सूची दी जाएगी जो पिछले 30 दिनों में सही तरीके से खर्च कर चुके हैं. साथ ही, यह भी पता चलेगा कि उन्होंने कौनसे कन्वर्ज़न इवेंट पर खर्च किया है. इसका इस्तेमाल, ऐसे संभावित कन्वर्ज़न इवेंट के लिए गाइड के तौर पर किया जा सकता है जिन्हें Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल का इस्तेमाल करके आपको बनाना है. साथ ही, वैसे कैंपेन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें आपको माइग्रेट करना है.

 


माइग्रेट करने के लिए ऑडियंस की पहचान करना

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, कोई भी यूज़र ऐक्टिविटी कैंपेन जिन्हें आपने GA4 में माइग्रेट किया है उन्हें भी, दूसरे सोर्स का इस्तेमाल करने वाले किसी भी ऑडियंस सेगमेंट को बदलना होगा. इससे, GA4 सिग्नल के आधार पर सेगमेंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस सेक्शन में, उन सेगमेंट की मदद से कैंपेन की सूची बनाने के बारे में बताया गया है जिन्हें वे टारगेट कर रहे हैं. GA4 सिग्नल के आधार पर, इन्हें फिर से बनाया जाएगा.

कस्टम रिपोर्ट बनाना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते के सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्ट एडिटर पर क्लिक करें.
  3. + कस्टम पर क्लिक करें.
  4. टेबल रिपोर्ट फ़ॉर्मैट चुनें.
  5. तारीख की सीमा को “पिछले 30 दिन” पर सेट करें.
  6. नीचे दी गई पंक्तियां जोड़ें:
    1. Campaign
    2. कैंपेन किस तरह का है
    3. ऑडियंस सेगमेंट
    4. ऑडियंस सेगमेंट का टाइप
  7. नीचे दिए गए फ़िल्टर को जोड़ें:
    1. ऑडियंस सेगमेंट का टाइप:
      • "उन्होंने आपके कारोबार के साथ कैसे इंटरैक्ट किया" के तहत
      1. कस्टम कॉम्बिनेशन सेगमेंट
      2. ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता
  8. (ज़रूरी नहीं) माइग्रेशन के लिए इवेंट और कैंपेन की पहचान करने के बाद, सिर्फ़ माइग्रेशन के लिए पहचाने गए कैंपेन पर ही फ़िल्टर लगाएं.
  9. लागू करें पर क्लिक करें.

इस रिपोर्ट में उन सभी ऑडियंस सेगमेंट की सूची होती है जिन्हें फ़िलहाल आपके कैंपेन से टारगेट किया जा रहा है. सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए, GA4 बिडिंग पर माइग्रेट होने वाले किसी भी कैंपेन को, टारगेट किए गए ऑडियंस सेगमेंट की जगह भी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे, GA4 इवेंट के आधार पर सेगमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Firebase का इस्तेमाल एक सोर्स के तौर पर करके, सूची में हर सेगमेंट के लिए एक डुप्लीकेट सेगमेंट के साथ-साथ, एक जैसे नियमों वाला नया सेगमेंट बनाएं. दोनों सेगमेंट में सात दिनों की सदस्यता अवधि भी होनी चाहिए. जानकारी भरने के बाद, सदस्यता के साइज़ की तुलना दो सेगमेंट के बीच करें. नए सेगमेंट बनाने और ऑडियंस की तुलना करते समय पुष्टि करने के लिए, गाइड का इस्तेमाल करें.

 


ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न की तुलना करना

तीसरे पक्ष के SDK टूल इवेंट पर, कैंपेन बिडिंग के साथ तुलना करने के लिए, Firebase इवेंट पर नई कैंपेन बिडिंग न बनाएं. अगर ये कैंपेन एक जैसे उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं, तो वे एक-दूसरे के मुकाबले बोली लगा सकते हैं. इससे दोनों कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस खराब हो सकती है.

  1. माइग्रेट करने के लिए इवेंट और कैंपेन की पहचान करते समय, इकट्ठा किए गए कन्वर्ज़न की सूची का इस्तेमाल करें.
  2. पक्का करें कि सूची में दिए गए कन्वर्ज़न, आपके ऐप्लिकेशन में लागू हों, और Google Ads में इंपोर्ट किए गए हों.
  3. अपने ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) से Google Ads में भेजी गई गड़बड़ियों को कम करने के लिए, इस लेख में एएपी के लिए दिए गए गाइड का पालन करें.
  4. इस लेख में दिए गए कन्वर्ज़न की तुलना करें और गड़बड़ियों को कम करने के लिए, यह तरीके अपनाएं.
  5. अगर आपको लगे कि कन्वर्ज़न के बीच अंतर सही है, तो कैंपेन और ऑडियंस माइग्रेशन पर जाएं. अगर यूज़र ऐक्टिविटी वाले कैंपेन को माइग्रेट करना है, तो ऑडियंस की तुलना करें पर जाएं.

 


ऑडियंस की तुलना करना

ऑडियंस साइज़ की तुलना करने के लिए, कन्वर्ज़न की तुलना करनी चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि अपने कन्वर्ज़न इवेंट की पुष्टि करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने से, ऑडियंस सेगमेंट की सदस्यता में अंतर से जुड़ी समस्याएं भी ठीक हो जाएंगी.

यह पुष्टि करने के लिए कि कन्वर्ज़न इवेंट सिग्नल, आपके ऑडियंस सेगमेंट के लिए एक ही तरह के सदस्यता की जानकारी अपने-आप भर रहे हैं, एक जैसे नियमों वाले डुप्लीकेट सेगमेंट बनाएं. साथ ही, GA4 सिग्नल के आधार पर सात दिनों की सदस्यता अवधि वाला नया ऑडियंस सेगमेंट बनाएं. बदलावों के लिए, दोनों सेगमेंट की सदस्यता की संख्या पर नज़र रखें. नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: इन नए सेगमेंट का इस्तेमाल, टारगेटिंग के लिए नहीं बल्कि सिर्फ़ पुष्टि करने के लिए किया जाएगा. इसके बजाय, मूल सेगमेंट से सोर्स बदल जाएगा.

पुष्टि करने के लिए नए ऑडियंस सेगमेंट बनाएं

  1. ऑडियंस को माइग्रेट करने के लिए पहचान करने पर, टारगेट किए गए ऑडियंस सेगमेंट की इकट्ठा की गई सूची का इस्तेमाल किया जाता है. यह सेगमेंट दो तरह के होते हैं: ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता और कस्टम कॉम्बिनेशन सेगमेंट. सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के सेगमेंट को फिर से बनाया जाएगा और उनकी पुष्टि की जाएगी. कस्टम कॉम्बिनेशन सेगमेंट में शामिल इन सेगमेंट को माइग्रेट कर दिया जाएगा.
  2. एक जैसे नियमों वाले नए ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता सेगमेंट बनाएं.
    1. हर मौजूदा सेगमेंट को खोलें और उसमें बदलाव करें.
    2. नया उपयोगकर्ता सेगमेंट बनाएं.
    3. Analytics प्लैटफ़ॉर्म चुनें और फिर से बनाए जा रहे मौजूदा सेगमेंट मैच करें.
    4. मौजूदा सेगमेंट के नियमों को मैच करें.
    5. पहले से भरे गए विकल्पों में जाकर, खाली सेगमेंट के साथ शुरू करें को चुनें.
    6. (ज़रूरी नहीं) सेगमेंट के नाम या जानकारी में कोई अलग रंग जोड़ें, ताकि उसे पुष्टि के लिए मार्क किया जा सके. ऐसा इसलिए, क्योंकि टारगेटिंग के लिए इन सेगमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
    7. सेव करें पर क्लिक करें.
  3. दूसरा सेगमेंट बनाने के लिए, दूसरे चरण के तौर पर वही तरीका अपनाएं. साथ ही, Analytics प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर Firebase चुनें.
    An illustration that shows how to add a new audience segment for app users in Google Ads.

नए सेगमेंट की तुलना करना

  1. तीसरे पक्ष के डुप्लीकेट सेगमेंट और नए Firebase सेगमेंट बनाने के बाद, दोनों का डेटा अपने-आप भर जाए, इसके लिए सात दिन इंतज़ार करें.
  2. दोनों सेगमेंट को “ऑडियंस मैनेजर” में खोलें.
  3. तारीख की सीमा को "पिछले सात दिन" पर सेट करें.
  4. दो सूचियों के बीच सदस्यता के साइज़ की तुलना करें.
  5. डेटा में अंतर को कम करने के लिए, ये जांच करें:
    1. लिंक करें
      1. पक्का करें कि एएपी और GA4, दोनों उस खाते से सीधे जुड़े हों जिस पर आप सेगमेंट की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.
      2. Google Ads से लिंक करना
    2. सभी कन्वर्ज़न इंपोर्ट किए गए
      1. पक्का करें कि मैच की गई Firebase सूची ऐसे कन्वर्ज़न को अपने-आप भरने की कोशिश नहीं कर रही है जो अभी तक GA4 से बनाए/इंपोर्ट नहीं किए गए हैं.
      2. Google Ads में कन्वर्ज़न इवेंट इंपोर्ट करना
  6. अंतर कम करने के लिए बदलाव करने के बाद, सात दिन तक इंतज़ार करें. इसके बाद, सदस्यता में हुए बदलावों को ट्रैक करें.
  7. आपको लगे कि सदस्यता से जुड़े अंतर सही हैं, तो कैंपेन और ऑडियंस माइग्रेशन पर जाएं.

 


कैंपेन और कन्वर्ज़न के लक्ष्य माइग्रेट करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

खाता-लेवल के लक्ष्यों को माइग्रेट करना

  1. ऐप्लिकेशन इवेंट की उस सूची पर वापस जाएं जिसे आपको, माइग्रेट किए जाने वाले इवेंट और कैंपेन की पहचान करना पेज से माइग्रेट करना है.
  2. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  3. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  5. पिछले चरण की सूची के सभी इवेंट को ध्यान में रखें. ये प्राइमरी कन्वर्ज़न ऐक्शन हैं. ध्यान दें कि इसके बजाय GA4 इवेंट का इस्तेमाल किया जाएगा.
  6. तीसरे पक्ष के मुख्य लक्ष्यों को सेकंडरी पर सेट करें.
  7. GA4 के सेकंडरी लक्ष्यों को प्राइमरी पर सेट करें.
    An illustration that shows how to set goal and action optimization in Google Ads.

कैंपेन-लेवल के लक्ष्यों को माइग्रेट करना

  1. माइग्रेट किए जाने वाले इवेंट और कैंपेन की पहचान करने के बाद, ऐप्लिकेशन इवेंट पर कैंपेन बिडिंग की उस सूची पर जाएं जिन्हें आपको माइग्रेट करना है.
  2. पुष्टि करें कि माइग्रेट किए जाने वाले सभी कैंपेन, अंतर से जुड़ी आपकी उम्मीद को पूरा कर चुके हैं, जैसा कि कन्वर्ज़न की तुलना करते समय तय किया गया है.
  3. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  4. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  5. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  6. कन्वर्ज़न के पूरे नामों को ध्यान में रखें. आपके पास, पहले चरण से ही तीसरे पक्ष के कन्वर्ज़न के नाम होने चाहिए. उस GA4 इवेंट के नाम पर ध्यान दें जिन्हें माइग्रेट करना है.
    An animation showing how to migrate goals in Google Ads.
  7. कैंपेन में जाकर, अपनी सूची के हर कैंपेन में बदलाव करें.
    1. सेटिंग खोलें और बिडिंग तक स्क्रोल करें.
    2. इंस्टॉल को मेज़र करते समय, "इंस्टॉल की संख्या को कैसे ट्रैक करना है" में GA4 इवेंट को चुनें?
    3. अगर इन-ऐप्लिकेशन ऐक्शन को मेज़र किया जा रहा है, तो "आपके लिए सबसे अहम कार्रवाइयों" में जाएं?
      1. पिछले चरण में बताए गए GA4 इवेंट का पूरा नाम खोजें.
      2. x पर क्लिक करके तीसरे पक्ष का इवेंट हटाएं.
      3. GA4 इवेंट को जोड़ने के लिए उस पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

 


ऑडियंस सेगमेंट को माइग्रेट करना

सामान्य तरीका है कि कैंपेन को फ़्लिप करें और एक हफ़्ते तक परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखें. अगर कोई खास गड़बड़ी नहीं दिखती है, तो एक हफ़्ते बाद ऑडियंस सेगमेंट को फ़्लिप करें.

  1. ऑडियंस सेगमेंट की उस सूची पर वापस जाएं जिसे आपको माइग्रेट करना है. साथ ही, उन कैंपेन पर भी जाएं जो उन्हें माइग्रेट करने के लिए पहचानी गई ऑडियंस पेज पर टारगेट कर रहे हैं.
    1. पुष्टि करें कि माइग्रेट किए जा रहे हर सेगमेंट को, सिर्फ़ उन कैंपेन से ही टारगेट किया जा रहा है जो माइग्रेट हो रहे हैं. अगर किसी सेगमेंट को माइग्रेट किए जा रहे कैंपेन और माइग्रेट नहीं किए जा रहे कैंपेन, दोनों ने टारगेट किया है, तो GA4 की मदद से एक नया सेगमेंट बनाना होगा, ताकि माइग्रेट किए जा रहे कैंपेन को टारगेट किया जा सके.
  2. माइग्रेट करने के लिए हर सेगमेंट खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सूची में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. कार्रवाइयों के तहत आने वाले नियमों पर ध्यान दें.
  5. सोर्स को Firebase में बदलें.
  6. तीसरे चरण में बताए गए नियमों को फिर से बनाएं, किसी भी इवेंट नाम को सही Firebase इवेंट नाम में अपडेट करें.
    • ध्यान दें: अगर आपने गलती से चौथे चरण को छोड़ दिया है और सोर्स बदलते समय नियम खो गए हैं, तो सेव करने के बजाय रद्द करें पर क्लिक करें और फिर से शुरू करें. मूल नियम अब भी वहां मौजूद रहेंगे.

  7. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3367502460108186873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false