“विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट के बारे में जानकारी

अपने विज्ञापन प्लेसमेंट के बारे में अहम जानकारी पाने के लिए, “विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, इससे पता किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन किन चैनलों, वीडियो या वेबसाइटों पर दिखाए गए हैं. यह रिपोर्ट देखने के लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में “कॉन्टेंट” पर जाएं और फिर “विज्ञापन कहां दिखाए गए” टैब पर क्लिक करें. इसे खाता, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर देखा जा सकता है.

इस लेख में, “विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.

ज़रूरी जानकारी: इस रिपोर्ट में, आपके विज्ञापनों के सभी प्लेसमेंट की जानकारी नहीं होती है. इसका इस्तेमाल बिलिंग की सटीक जानकारी पाने के लिए न करें. ऐसा हो सकता है कि रिपोर्ट में उन प्लेसमेंट को शामिल न किया जाए जिन पर आपके विज्ञापन सिर्फ़ कुछ बार दिखते हैं. जहां ज़्यादातर रिपोर्ट से अमान्य ट्रैफ़िक को हटा दिया जाता है वहीं हो सकता है कि "विज्ञापन कहां दिखाए गए" रिपोर्ट से अमान्य ट्रैफ़िक न हटाया जाए. अमान्य ट्रैफ़िक को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. प्लेसमेंट क्या है?

YouTube प्लेसमेंट: इसमें YouTube चैनल और वीडियो की वे जगहें शामिल हैं जहां आपके विज्ञापन दिखते हैं. रिपोर्ट में सिर्फ़ YouTube के वॉच पेज (इन-स्ट्रीम विज्ञापन और YouTube के 'अगला वीडियो देखें' सेक्शन में दिखने वाले विज्ञापन) पर दिखने वाले विज्ञापनों को YouTube प्लेसमेंट के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है. YouTube के वॉच पेज (उदाहरण के लिए, YouTube का होम फ़ीड) पर न दिखने वाले विज्ञापन, “विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट में “youtube.com” के तौर पर रिपोर्ट किए जाते हैं.

ज़रूरी जानकारी: चैनल पेज पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. हालांकि, अगर टारगेटिंग के लिए किसी चैनल प्लेसमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो टारगेट किए गए चैनल के उन सभी वीडियो (जब उन्हें वॉच पेज पर देखा जा रहा हो) पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो विज्ञापन दिखाने की शर्तें पूरी करते हैं.

वीडियो कैंपेन के सभी सब-टाइप में, पॉज़िटिव प्लेसमेंट टारगेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. YouTube पर डिसप्ले विज्ञापन दिखाने का तरीका जानें

  • Display Network प्लेसमेंट: इसमें आपके विज्ञापनों को Display Network में दिखाने वाली वेबसाइटों, पेजों या ऐप्लिकेशन की जगहें शामिल हैं.

  • ऐप्लिकेशन विज्ञापन: प्लेसमेंट में YouTube वीडियो (TrueView), वेबपेज (GDN), और मोबाइल ऐप्लिकेशन (AdMob) में विज्ञापन दिखाने वाली जगहें शामिल हैं.

2. youtube.com प्लेसमेंट का क्या मतलब है?

YouTube वॉच पेज (उदाहरण के लिए, YouTube का होम फ़ीड) पर नहीं चलने वाले YouTube विज्ञापनों को “विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट में "youtube.com" के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है.

3. हर वीडियो के लिए YouTube प्लेसमेंट कैसे देखे जा सकते हैं? फ़िलहाल, मुझे सिर्फ़ चैनल के लेवल पर प्लेसमेंट दिख रहे हैं.

पहली बार रिपोर्ट खोलने पर, आपको YouTube चैनल के लेवल पर डेटा दिखाया जाएगा. अगर आपको हर वीडियो के लिए रिपोर्टिंग का डेटा देखना है, तो चैनल/चैनलों के नाम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, जानकारी देखें पर क्लिक करें. ऐसा करने से, पेज रीफ़्रेश हो जाएगा और नए पेज पर सिर्फ़ उन चैनलों की रिपोर्टिंग का डेटा दिखेगा जिनके चेकबॉक्स पर आपने क्लिक किया है. साथ ही, इस पेज में दो कॉलम भी होंगे. पहला कॉलम "प्लेसमेंट (ग्रुप)" है, जिसमें चैनल का नाम दिखेगा और दूसरा कॉलम “प्लेसमेंट (जानकारी)” है, जिसमें वीडियो की जानकारी दिखेगी. अगर आपको किसी वीडियो के लिए मौजूद सारा डेटा देखना है, तो प्लेसमेंट कॉलम के नाम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स "सभी चुनें" पर क्लिक करें. इसके बाद, जानकारी देखें चुनें.

सभी YouTube नीलामी और रिज़र्वेशन कैंपेन के लिए, यह देखा जा सकता है कि आपका हर वीडियो कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि व्यू और इंटरैक्शन के लिए तय थ्रेशोल्ड को वीडियो पूरा करे.

4. मैंने एक YouTube प्लेसमेंट को टारगेट किया है, लेकिन मुझे कैंपेन की रिपोर्टिंग या "विज्ञापन कहां दिखाए गए" रिपोर्ट में, उस प्लेसमेंट के लिए इंप्रेशन या व्यू का डेटा नहीं दिख रहा.

किसी एक प्लेसमेंट को टारगेट करने पर, बहुत कम विज्ञापन ट्रैफ़िक मिलता है. साथ ही, हो सकता है कि वीडियो अपलोड करने वाले की कमाई करने की सेटिंग, अन्य सिग्नल और कई दूसरी वजहों से कोई प्लेसमेंट, विज्ञापन दिखाने की शर्तें पूरी न कर पाया हो. अगर आपको किसी प्लेसमेंट के लिए इंप्रेशन का डेटा नहीं दिखता, तो उसकी वजह जानना और समस्या हल करना, आपके समय की बर्बादी होगी. हमारा सुझाव है कि किसी एक प्लेसमेंट को टारगेट करके, बड़ी संख्या में इंप्रेशन पाने की उम्मीद न रखें.

5. कैंपेन टाइप के हिसाब से कुल गिनती में "अन्य" का क्या मतलब है?

“कुल: अन्य” से, जहां विज्ञापन दिखाए गए वहां रिपोर्ट की गई कुल प्लेसमेंट, और आपके मौजूदा व्यू के आधार पर आपके सभी खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के अंतर का पता चलता है. यह अंतर कई वजहों से आ सकता है: YouTube या Google Display Network पर नहीं दिखाए गए विज्ञापनों की वजह से, "विज्ञापन कहां दिखाए गए" रिपोर्ट में रिपोर्टिंग फ़िल्टर लगाने की वजह से या उन प्लेसमेंट की वजह से जो इंप्रेशन या इंटरैक्शन के ज़रूरी थ्रेशोल्ड को पूरा नहीं कर पाते.

6. मुझे एक व्यू दिख रहा है, लेकिन शून्य इंप्रेशन वाले प्लेसमेंट क्यों दिख रहे हैं?

ऐसा तब हो सकता है, जब किसी इंप्रेशन को अमान्य ट्रैफ़िक से मिला इंप्रेशन मानकर हटा दिया गया हो, लेकिन बाद में हुई समीक्षा में पता चलता है कि वह किसी मान्य ट्रैफ़िक से मिला था. इस तरह के मामलों में, इंप्रेशन को रिपोर्ट में नहीं जोड़ा जाता है. इस प्रोसेस में, इंप्रेशन की संख्या शून्य होने के बाद भी आपको एक या कुछ व्यू दिख सकते हैं.

7. मुझे वे प्लेसमेंट क्यों दिख रहे हैं जिन्हें रिपोर्ट में सीधे तौर पर टारगेट नहीं किया गया है?

इस रिपोर्ट में उन प्लेसमेंट को दिखाया जाता है जिन्हें मैन्युअल प्लेसमेंट से टारगेट किया गया है. साथ ही, रिपोर्ट में वे प्लेसमेंट भी शामिल होते हैं जिन पर आपके विज्ञापन, ऑटोमैटिक प्लेसमेंट (विज्ञापन के लिए अपने-आप सही जगह ढूंढने वाली सुविधा) की मदद से दिखाए गए हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने डेमोग्राफ़िक टारगेंटिंग का इस्तेमाल करके महिलाओं को टारगेट किया है, लेकिन हम किसी महिला को आपका विज्ञापन ऐसे वीडियो पर दिखाते हैं जिसे मैन्युअल रूप से टारगेट नहीं किया जा रहा है, तो इस इंप्रेशन को "ऑटोमैटिक प्लेसमेंट" के तौर पर गिना जाएगा. YouTube विज्ञापनों और व्यू मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

8. मेरी Google Ads प्लेसमेंट रिपोर्ट में सभी प्लेसमेंट क्यों नहीं दिखते?

रिपोर्ट में प्लेसमेंट सिर्फ़ तब दिखते हैं, जब वे इंप्रेशन या इंटरैक्शन के तय थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं.

9. मुझे अपने वीडियो आईडी और उसके मेटाडेटा (चैनल का नाम, चैनल आईडी, वीडियो का नाम, यूआरएल) में "अज्ञात" क्यों दिख रहा है?

YouTube पर वीडियो कई वजहों से मिटाए या हटाए जा सकते हैं. इनमें, क्रिएटर का अपने खाते से वीडियो मिटाना, नीति के उल्लंघन या निजता सेटिंग में किए गए बदलाव शामिल हैं.

अगर किसी कैंपेन के विज्ञापन को किसी वीडियो पर दिखाया जाता है और इसके बाद, वह वीडियो हटा या मिटा दिया जाता है, तो प्लेसमेंट रिपोर्ट में उस प्लेसमेंट को "अज्ञात चैनल" के तौर दिखाया जाएगा. इस प्लेसमेंट से मिले इंप्रेशन का डेटा भी रिपोर्ट में दिखेगा.

10. क्या रिपोर्ट में मौजूद इंप्रेशन की संख्या और मेरे बिल में दिखने वाले इंप्रेशन की संख्या एक होती है?

नहीं. अमान्य ट्रैफ़िक को हटाने के लिए, ज़्यादातर रिपोर्ट को अपडेट किया जाता है, ताकि आपको उस ट्रैफ़िक के लिए कोई शुल्क न देना पड़े. हालांकि, "विज्ञापन कहां दिखाए गए" रिपोर्ट को नियमित तौर पर अपडेट नहीं किया जाता और इसमें अमान्य ट्रैफ़िक शामिल हो सकता है. आपसे किन इंप्रेशन के लिए शुल्क लिया जा रहा है, इसकी जानकारी के लिए, अपना बिलिंग इनवॉइस देखें.

इस रिपोर्ट में मौजूद इंप्रेशन की गिनती को फ़ाइनल नहीं मानना चाहिए. बिलिंग में शामिल किए गए इंप्रेशन के बारे में जानने के लिए, बिलिंग इनवॉइस देखें. अमान्य ट्रैफ़िक के बारे में ज़्यादा जानें.

11. प्लेसमेंट या वीडियो की भाषा, कैंपेन में टारगेटिंग के लिए चुनी गई भाषा से क्यों अलग है?

ऐसा हो सकता है कि वीडियो में शामिल ऑडियो या जिस साइट पर वीडियो दिखाया जा रहा है उसके कॉन्टेंट की भाषा अलग हो, भले ही आपने सिर्फ़ अंग्रेज़ी को टारेगट किया हो. इसकी वजह यह है कि भाषा के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा, उपयोगकर्ता की भाषा के हिसाब से काम करती है, न कि साइट के कॉन्टेंट के हिसाब से. यह सुविधा, उपयोगकर्ता की भाषा जानने के लिए ब्राउज़र सेटिंग का इस्तेमाल करती है.

12. मुझे इस रिपोर्ट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

"विज्ञापन कहां दिखाए गए" रिपोर्ट से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके विज्ञापनों को जिस कॉन्टेंट पर दिखाया जा रहा है, वह आपके ब्रैंड के मैसेज के लिए सही है या नहीं. हालांकि, रिपोर्ट में परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखते समय आपको ज़्यादा ध्यान देना चाहिए. आम तौर पर, इस रिपोर्ट में मौजूद परफ़ॉर्मेंस के डेटा का महत्व थोड़ा कम होता है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में प्लेसमेंट शामिल होते हैं और हर प्लेसमेंट को मिले इंप्रेशन की संख्या कम होती है. हालांकि, किसी प्लेसमेंट की परफ़ॉर्मेंस अच्छी भी दिख सकती है, लेकिन यह रिपोर्ट के डेटा में बहुत ज़्यादा बदलाव होने की वजह से भी हो सकता है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि इस रिपोर्ट के नतीजों के आधार पर, अपने कैंपेन को ज़्यादा ऑप्टिमाइज़ न करें. ऐसा करने से, आपके कैंपेन के लिए उपलब्ध इन्वेंट्री बहुत कम हो सकती है और प्लेसमेंट की संख्या घट सकती है.

13. मुझे ऐप्लिकेशन / प्लेसमेंट के नाम अजीब तरीके से दिख रहे हैं. इसका क्या मतलब है?

शायद आपको "फ़ॉर्मैट नहीं किया गया ऐप्लिकेशन प्लेसमेंट" दिख रहा हो. इसका असर उन ऐप्लिकेशन पर पड़ता है जिनके नाम तय फ़ॉर्मैट में नहीं होते हैं. इस वजह से रिपोर्ट में ये प्लेसमेंट दिखने लगते हैं.

इसके तहत आने वाले तीन तरह के ऐप्लिकेशन:

  1. नए ऐप्लिकेशन
  2. Play Store / App Store से हटाए गए ऐप्लिकेशन
  3. ऐसे ऐप्लिकेशन जो अभी तक किसी ऐप्लिकेशन स्टोर में शामिल नहीं हैं, लेकिन AdMob के साथ विज्ञापन दिखा रहे हैं

14. “विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट में कन्वर्ज़न से जुड़ी मेट्रिक, किसी दूसरी रिपोर्ट से मैच क्यों नहीं हो रही हैं?

“विज्ञापन कहां दिखाए गए” रिपोर्ट में स्पैम सिर्फ़ तब हटाए जाते हैं, जब स्पैम का तुरंत पता चल जाता है. इसका मतलब है कि इस रिपोर्ट में से ज़्यादातर स्पैम नहीं हटाए जाते, क्योंकि ये कई दिनों बाद आ सकती हैं. यह एक आम समस्या है और कन्वर्ज़न पर इसका ज़्यादा असर पड़ता है. कन्वर्ज़न डेटा बहुत बाद में मिल सकता है और इससे स्पैम हटाया जा सकता है. इसका मतलब है कि कन्वर्ज़न के स्पैम न होने की संभावना बहुत कम होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16733379149596287308
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false