Google Analytics (GA4) प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने के बाद, Google Ads खाते में GA4 के मुख्य इवेंट बनाए, इंपोर्ट, और मैनेज किए जा सकते हैं. Google Ads खाते की मुख्य इवेंट की खास जानकारी बनाने के दौरान, कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाया जा सकता है. यह ऐक्शन नए खाते या कैंपेन बनाने के दौरान भी बनाया जा सकता है.
फ़ायदे
Google Analytics 4 (GA4) से आपको इस बात की पूरी जानकारी मिलती है कि लोग आपकी वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते हैं. आप Google Analytics का इस्तेमाल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद लोग क्या करते हैं. Google Ads खातों से GA4 के मुख्य इवेंट बनाने या इंपोर्ट करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:
- ज़्यादा व्यवस्थित सेटअप का अनुभव: दोनों खातों को आपस में जोड़ने से, डेटा को दोनों प्रॉडक्ट के बीच फ़्लो करने की अनुमति मिलती है. इसलिए, Google Ads में अपने मौजूदा GA4 कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अपनी वेबसाइट को फिर से टैग किए बिना, Google Ads से GA4 के नए मुख्य इवेंट बनाए जा सकते हैं
- एक जैसा मेज़रमेंट: Analytics के मुख्य इवेंट, Google Ads और Analytics पर देखे जा सकते हैं
निर्देश
- पहला चरण: अपनी Google Analytics 4 (GA4) प्रॉपर्टी को किसी मौजूदा Google Ads खाते में जोड़ना
- दूसरा चरण: मुख्य इवेंट का लक्ष्य चुनना
- तीसरा चरण: अपने लक्ष्य को मेज़र करने का तरीका सेट अप करना
- चौथा चरण: Google Ads और Google Analytics खाते से लक्ष्य और मुख्य इवेंट देखना
1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को मौजूदा Google Ads खाते में जोड़ना
Google Ads खाते से GA4 के मुख्य इवेंट बनाने से पहले, आपको Google Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करना होगा. आपको पहले इस चरण को पूरा करना होगा. इसके बाद ही आगे बढ़ा जा सकेगा.
2. मुख्य इवेंट का लक्ष्य चुनें
Google Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करने के बाद, GA4 के इवेंट बनाए जा सकते हैं और GA4 के इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. साथ ही, उन्हें Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. आपके पास नया खाता या कैंपेन बनाने के दौरान या Google Ads खाते की मुख्य इवेंट की खास जानकारी में ऐसा करने का विकल्प होता है.
3. नया खाता या कैंपेन बनाते समय, अपने लक्ष्य को मेज़र करने का तरीका सेट अप करना
- मुख्य इवेंट का लक्ष्य चुनने के बाद, सेट अप करें पर क्लिक करें.
- अगर आपने Google Analytics को लिंक किया है, तो इन तरीकों से नया Google Ads का मुख्य इवेंट बनाया जा सकता है:
- Google Analytics (GA4) के मौजूदा इवेंट या मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करना
- आपको GA4 के इवेंट और इंपोर्ट किए जा सकने वाले मुख्य इवेंट की एक सूची दिखेगी. हर मुख्य इवेंट को चुनें और लागू करें पर क्लिक करें. एक से ज़्यादा मुख्य इवेंट चुनने पर पक्का करें कि वे सभी एक ही लक्ष्य को मेज़र करते हों. Google Analytics के मुख्य इवेंट को Google Ads में इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- वह यूआरएल डालना जहां मुख्य इवेंट पूरा हुआ
- आपको वह यूआरएल देना चाहिए जो मुख्य इवेंट पूरा होने के बाद ट्रिगर होता है, जैसे धन्यवाद पेज या पुष्टि करने वाला पेज. इस पेज पर लोगों को भेजने के लिए, Google Ads आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करेगा. लागू करें पर क्लिक करें.
- कैंपेन बनाने के बाद, कोड का इस्तेमाल करके मुख्य इवेंट को मैन्युअल तरीके से सेट अप करना
- आगे बताए गए काम करने के लिए, आपको बाद में मैन्युअल तौर पर कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट करना होगा:
- हर लक्ष्य की वैल्यू का डाइनैमिक तौर पर हिसाब लगाना हो
- ट्रांज़ैक्शन आईडी या अन्य कस्टम पैरामीटर का इस्तेमाल करना हो
- बटन या लिंक पर होने वाले क्लिक मेज़र करें
- यह कार्रवाई चुनने पर, आपको अपनी वेबसाइट के कोड में कोई इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा. कैंपेन बनाने के बाद, आपको इवेंट स्निपेट जोड़ने के तरीके के बारे में निर्देश दिखाए जाएंगे.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- आगे बताए गए काम करने के लिए, आपको बाद में मैन्युअल तौर पर कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट करना होगा:
- Google Analytics (GA4) के मौजूदा इवेंट या मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करना
- अगला पर क्लिक करें. अपने कैंपेन या खाते का सेट अप पूरा करें. समीक्षा के बाद, आपके विज्ञापन दिखाए जाएंगे.
अगर आपको मुख्य इवेंट की खास जानकारी से, मुख्य इवेंट का कोई नया लक्ष्य या मुख्य इवेंट की कार्रवाई सेट अप करनी है, तो इन निर्देशों का पालन करें.
4. Google Ads और Google Analytics खाते से, अपने लक्ष्यों और मुख्य इवेंट को देखें
Google Ads में मुख्य इवेंट देखने के लिए, मुख्य इवेंट की खास जानकारी वाले पेज पर जाएं. अपने मुख्य इवेंट, सीधे Google Analytics में भी देखे जा सकते हैं.