तीसरे पक्ष की क्लिक ट्रैकिंग सेवाओं के लिए दिशा-निर्देश

Google, क्लिक ट्रैकर सर्टिफ़िकेशन के आवेदनों को अब साल की सिर्फ़ एक तिमाही के दौरान ही स्वीकार करेगा. Google की टीमें, क्लिक ट्रैकर की सेवा देने वाली कंपनियों के आवेदनों को सिर्फ़ उसी तिमाही के दौरान प्रोसेस करेंगी.

यहां कुछ समयावधि की जानकारी दी गई है:

  • Google, 2023 के लिए किए गए नए आवेदनों को 1 दिसंबर, 2023 तक स्वीकार करेगा. इसके बाद, 2023 के लिए किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • Google, 2024 से किए जाने वाले आवेदनों को साल की तीसरी तिमाही के दौरान स्वीकार करेगा. यह समयावधि, 1 जुलाई से 30 सितंबर तक की होगी.

Google Transparent Click Tracker Certification program, क्लिक ट्रैकर पारदर्शिता को चालू करके उपयोगकर्ताओं को क्लिक ट्रैकर के गलत इस्तेमाल से बचाने में मदद करता है. पारदर्शी तरीके से रीडायरेक्ट करने से जुड़ी शर्तों का पालन करने के लिए, आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखना होगा.

क्लिक ट्रैकिंग के दिशा-निर्देश

दिखने वाला क्वेरी पैरामीटर उपलब्ध कराएं

क्लिक ट्रैकिंग यूआरएल में, दिखने वाला ऐसा क्वेरी पैरामीटर होना चाहिए जिससे रीडायरेक्शन चेन में अगले हॉप का पता चलता हो. बैकएंड पर कॉन्फ़िगर किए गए किसी अन्य रीडायरेक्शन टारगेट का इस्तेमाल करने के बजाय इसी पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. पैरामीटर की वैल्यू, कोड में बदले गए यूआरएल फ़ॉर्मैट में हो सकती है. हमारा सुझाव है कि क्लिक-ट्रैकिंग की सुविधा देने वाली कंपनियां, Google के साथ मिलकर काम करें, ताकि सही पारदर्शिता पैरामीटर की पहचान की जा सके. साथ ही, इन पैरामीटर में कोई भी अपडेट किए जाने से पहले Google को इसकी सूचना दी जा सके.

उदाहरण

ट्रैकिंग यूआरएल: https://tracker.com/?redirection_url=https://example.org/

ज़रूरत पड़ने पर, सर्वर को इस पैरामीटर का इस्तेमाल करने का निर्देश देने के लिए, एक अन्य पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक जैसा व्यवहार पक्का करने के लिए, पारदर्शिता पैरामीटर से पहले सेकंडरी पैरामीटर को लिस्ट करना चाहिए.

उदाहरण

ट्रैकिंग यूआरएल: https://tracker.com/?force_transparent=true&redirection_url=https://example.org/

पक्का करें कि सभी अनुमानित यूआरएल पाथ पारदर्शी हों

पारदर्शिता पैरामीटर, Google Ads के यूआरएल में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पाथ पर काम करने वाले होने चाहिए. अगर ऐसे पाथ का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें पारदर्शिता पैरामीटर ज़रूरत के मुताबिक काम नहीं करते हैं, तो सर्टिफ़िकेशन का स्टेटस हटा दिया जाएगा.

उदाहरण

✅ https://tracker.com/click?redirection_url=https://example.org/ (पैरामीटर वैल्यू पर रीडायरेक्ट करता है)

❌ https://tracker.com/non_transparent_click?redirection_url=https://example.org/ (नहीं)

अलग से पुष्टि करें

क्लिक ट्रैकिंग सेवा, अनचाहे रीडायरेक्शन टारगेट को ब्लॉक करने और रीडायरेक्शन के गलत इस्तेमाल को कम करने के लिए, अलग से सर्वर-साइड की पुष्टि कर सकती है.

बीच में आने वाले अनजान क्लिक ट्रैकिंग डोमेन से बचना

अगला हॉप, बीच में आने वाले किसी भी अनजान क्लिक ट्रैकिंग डोमेन या सबडोमेन से रीडायरेक्ट नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, इसे संगठन के मालिकाना हक वाले और संगठन की तरफ़ से इस्तेमाल किए जाने वाले डोमेन से रीडायरेक्ट किया जा सकता है.

  • अगर उपयोगकर्ताओं को इंटरनल सिस्टम पर रीडायरेक्ट करने के लिए बीच में आने वाले किसी हॉप की ज़रूरत है, जैसे कि माइग्रेशन या उपयोगकर्ता हासिल करना, तो क्लिक ट्रैकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी के पास अगले हॉप डोमेन का मालिकाना हक और कंट्रोल होना चाहिए. अगला हॉप डोमेन, रीडायरेक्ट में बदलाव करने वाला नहीं होना चाहिए और न ही इसका कंट्रोल, क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं यानी विज्ञापन देने वालों के पास होना चाहिए.
  • एक ही डोमेन में, एचटीटीपी से एचटीटीपीएस से प्रोटोकॉल ट्रांज़िशन किए जा सकते हैं.

अपने पैरामीटर में अन्य क्लिक ट्रैकर को नेस्ट करने की अनुमति है. हालांकि, नेस्ट किए गए हर ट्रैकर का सर्टिफ़ाइड होना भी ज़रूरी है. साथ ही, संबंधित वेंडर अपने ऐप्लिकेशन के लिए ज़िम्मेदार होंगे. हम सही तरीके से काम करने के लिए, नेस्ट की गई वैल्यू को कोड में बदलने का सुझाव देते हैं.

कुछ हद तक बदलाव करें

क्लिक-ट्रैकिंग सेवा से, रीडायरेक्ट किए जाने वाले यूआरएल में अतिरिक्त, गैर-विदेशी पैरामीटर जोड़कर या मैक्रो को बड़ा करके, रीडायरेक्शन टारगेट में कुछ हद तक बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा दो मामलों में ही हो सकता है. पहला, जोड़े गए पैरामीटर का इस्तेमाल, क्लिक-ट्रैकिंग सेवा के लिए किया जा रहा हो. दूसरा, ये पैरामीटर, नेस्ट किए गए क्लिक-ट्रैकिंग यूआरएल के रीडायरेक्शन टारगेट में बदलाव न करते हों.

उदाहरण

ट्रैकिंग यूआरएल: https://tracker.com/?redirection_url=https://example.org/

असल रीडायरेक्शन टारगेट:

✅ https://example.org/click_id=12345 (यह मानते हुए कि click_id एक स्टैंडर्ड पैरामीटर है, जिसे सभी tracker.com ग्राहकों के लिए जोड़ा जाता है)

❌ https://example.org/redirection_target=https://another.com/ (यह मानते हुए कि redirection_target असल में example.org के लिए एक पारदर्शिता पैरामीटर है)

सबडोमेन कॉन्फ़िगर करें

आपके पास क्लिक-ट्रैकिंग के मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मुख्य डोमेन पर, सबडोमेन को कॉन्फ़िगर करने का विकल्प है. इन सबडोमेन को क्लिक-ट्रैकिंग की सेवा देने वाली पसंदीदा कंपनियों के साथ मैप किया जा सकता है. आपके पास क्लिक-ट्रैकिंग को सीधे अपने लैंडिंग पेजों (उदाहरण के लिए, पिक्सल) पर भी कॉन्फ़िगर करने की सुविधा है. इस्तेमाल के इस तरह के उदाहरणों की अनुमति है. ये उदाहरण, इन दिशा-निर्देशों के दायरे में नहीं आते.

अगर विज्ञापन देने वाले के पास CNAME रिकॉर्ड वाले सबडोमेन हैं जो आपके सर्टिफ़ाइड डोमेन की जानकारी देते हैं, तो उन्हें खुद सर्टिफाई करने की ज़रूरत नहीं है, बशर्ते सबडोमेन, विज्ञापन के फ़ाइनल यूआरएल में बताए गए डोमेन से जुड़ा हो.

उदाहरण

फ़ाइनल यूआरएल: https://example.org

ट्रैकिंग यूआरएल:

✅ https://tracker.example.org/?url=https://example.org/

❌ https://exampletracker.com/?url=https://example.org/

ऐसा नहीं करने पर, विज्ञापन देने वाली कंपनी को अपने सबडोमेन की पुष्टि अलग-अलग करनी होगी. अगर ऐसा आपके और आपके पार्टनर के मामले में होता है, तो हमारा सुझाव है कि सर्टिफ़िकेशन के काम को कम करने के बजाय, अपने डोमेन पर सबडोमेन को होस्ट करें.

उदाहरण

फ़ाइनल यूआरएल: https://example.org

ट्रैकिंग यूआरएल: https://example.tracker.com/?redirection_url=https://example.org/

कृपया ध्यान दें कि Google, सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के पालन के लिए, क्लिक ट्रैकर की सेवा देने वाली सर्टिफ़ाइड कंपनियों की सूची पर लगातार नज़र रखेगा. नियमों का पालन न करने पर, सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर की सूची से भी सर्टिफ़िकेट हटाया जा सकता है और सूची से बाहर किया जा सकता है. क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करने वाले ऐसे विज्ञापन अस्वीकार कर दिए जाएंगे जो सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते.

दायरे से बाहर के विषय

फ़िलहाल, नीचे दिए गए इस्तेमाल के उदाहरणों के लिए सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं है:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6225705440854897670
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false