Business Profile में विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद होने वाली है

हम समझते हैं कि अपने कारोबार का प्रमोशन करना कितना अहम है. हम आपकी मदद करना चाहते हैं, ताकि आप संभावित ग्राहकों तक कहीं भी पहुंच सकें. इसके लिए, हम चाहते हैं कि आप उन कैंपेन का इस्तेमाल करें जिनसे आपके कारोबार को Google Search, YouTube वगैरह पर प्रमोट करके विज्ञापन के लक्ष्य आसानी से हासिल किए जा सकें.

इसलिए, हम आपको Google Ads का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं. इससे आपको अपने विज्ञापनों को ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करने की सुविधा मिलेगी. Google Ads में, आपको स्मार्ट कैंपेन बनाने की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से, संभावित ग्राहकों को Google Search, Google Maps, YouTube, Gmail, और Google की अन्य पार्टनर वेबसाइटों पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. यह सुविधा, Business Profile में विज्ञापन दिखाने की सुविधा की तरह काम करती है. कैंपेन के लक्ष्य के हिसाब से भी बेहतर नतीजे पाए जा सकते हैं. जैसे, कीवर्ड और विज्ञापन ऐसेट का ज़्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके, कॉल, स्टोर विज़िट या वेबसाइट पर खरीदारी की संख्या बढ़ाना. इसके लिए, आपको कुछ अतिरिक्त सेटअप करना होगा. हालांकि, हमें भरोसा है कि इससे आपको और सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे बेहतर नतीजे मिलेंगे.

अक्टूबर 2023 के आखिर से, हम Business Profile में विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद कर देंगे. Google पर विज्ञापन दिखाना जारी रखने के लिए, आपको Google Ads में एक नया कैंपेन बनाना होगा.

Business Profile में विज्ञापन दिखाने की सुविधा, अक्टूबर के आखिर में बंद हो जाएगी. अगर आपके खाते में अब भी कुछ बैलेंस है, तो आपको पूरा रिफ़ंड मिलेगा. ध्यान दें, आपके पास अब भी Business Profile में विज्ञापन दिखाने की सुविधा वाले डैशबोर्ड पर जाकर, अपने पुराने डेटा को देखने का विकल्प होगा. इसके लिए, Google Search में Business Profile पर जाएं और "डैशबोर्ड देखें" सुझाव खोजें. हम आपको एक ईमेल भी भेजेंगे, जिसमें आपके डैशबोर्ड का लिंक मौजूद होगा. इस लिंक को किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है.

रिफ़ंड नीति

अपने डैशबोर्ड पर जाकर रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए:

  1. Google Business Profile पर जाएं.
  2. विज्ञापन की सेटिंग चुनें.
  3. “पेमेंट” में जाकर, रिफ़ंड का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

चाहे आप रिफ़ंड का अनुरोध करें या नहीं, खाता बंद होने पर आपको इस साल के आखिर तक रिफ़ंड अपने-आप मिल जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16375619260759896733
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false