नाइजीरियन नैरा का इस्तेमाल करने वाले और नाइजीरिया के बाहर विज्ञापन दिखाने वाले खातों पर लगने वाले ऑपरेटिंग शुल्क से जुड़ी जानकारी

पेमेंट की मुद्रा के तौर पर नाइजीरियन नैरा का इस्तेमाल करने वाले, Google Ads के उन खातों पर 1 जनवरी, 2024 से ऑपरेटिंग शुल्क लागू होगा जो नाइजीरिया से बाहर के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाएंगे. यह नया सरचार्ज, नाइजीरिया के बाज़ार की स्थिति के हिसाब से लागू होने वाले ऑपरेटिंग शुल्क से जुड़ा हुआ है.

नए "ऑपरेटिंग शुल्क", सिर्फ़ नाइजीरिया के बाहर के उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले विज्ञापन इंप्रेशन या उनसे मिलने वाले क्लिक के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से लिए जाने वाले शुल्क पर लागू होंगे. उदाहरण: अगर आपने जनवरी में, Google Ads के ज़रिए विज्ञापनों पर 100 नाइजीरियन नैरा खर्च किए हैं, जिनमें से नाइजीरिया में दिखाए गए विज्ञापनों पर 90 नाइजीरियन नैरा और नाइजीरिया के बाहर दिखाए गए विज्ञापनों पर 10 नाइजीरियन नैरा खर्च किए हैं, तो "ऑपरेटिंग शुल्क" सिर्फ़ 10 नाइजीरियन नैरा पर लागू होगा. इसके अलावा, अगर जनवरी में "ऑपरेटिंग शुल्क" की दर 100% है, तो अतिरिक्त नया शुल्क 10 नाइजीरियन नैरा होगा. इससे जनवरी के महीने का कुल शुल्क, 110 नाइजीरियन नैरा होगा. साथ ही, इसमें लागू होने वाले टैक्स भी शामिल होंगे.

ऑपरेटिंग शुल्क की दर क्या होगी

नाइजीरिया के बाज़ार की स्थिति के आधार पर, इस शुल्क की दर को ज़रूरत के मुताबिक बदला जा सकता है.  इसके बाद के महीनों के लिए, ऑपरेटिंग शुल्क की अप-टू-डेट दर यहां दी गई है. इसे हर महीने अपडेट किया जाएगा.

2024 2025
01/2024: 50% 01/2025: 1%
02/2024: 1%  
03/2024: 1%
04/2024: 1%
05/2024: 1%
06/2024: 1%
07/2024: 1%
08/2024: 1%
09/2024: 1%
10/2024: 1%
11/2024: 1%
12/2024: 1%
“ऑपरेटिंग शुल्क” की दर हर महीने तय की जाती है. उपलब्ध होने पर, इसे यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

10/2024

ऑपरेटिंग शुल्क का बिल कब भेजा जाएगा

महीने का इनवॉइस

अगर आपका विज्ञापन खाता नाइजीरियन नैरा का इस्तेमाल करता है और नाइजीरिया के बाहर विज्ञापन दिखाता है, तो आपको अपनी कुल लागत में "ऑपरेटिंग शुल्क" भी दिखेगा. इसे हर महीने के आखिर में इनवॉइस जनरेट होने के बाद, Google Ads के ज़रिए विज्ञापनों पर आपकी कुल लागत में जोड़ दिया जाता है. आपके कमर्शियल इनवॉइस पर असल ऑपरेटिंग शुल्क दिखेंगे. साथ ही, यह महीने के आखिर में आपके Google Ads खाते के "लेन-देन" पेज पर, "ऑपरेटिंग शुल्क" लाइन आइटम में भी उपलब्ध होगा.

ये शुल्क आपके खाते के बजट में जोड़े जाएंगे. ऐसा तब होगा, जब आपने खाते का बजट सेट अप किया हो. उदाहरण के लिए, अगर आपका बजट 100 नाइजीरियन नैरा है और ऑपरेटिंग शुल्क 60 नाइजीरियन नैरा है, तो आपका बिल 160 नाइजीरियन नैरा होगा. साथ ही, इसमें आपके अधिकार क्षेत्र में लागू होने वाले टैक्स भी जोड़े जाएंगे, जैसे कि वैट. अपने खाते के बजट में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें कि आपके अधिकार क्षेत्र में लागू होने वाले टैक्स भी आपके नए शुल्क में लागू होंगे, जैसे कि वैट.

ज़्यादा जानकारी

किसी खास अधिकार क्षेत्र, जैसे कि नाइजीरिया को टारगेट करने वाला कैंपेन, नाइजीरिया के बाहर के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखा सकता है. इसकी वजह यह हो सकती है कि आपका कारोबार उन उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी वाली जगह पर हो. इसलिए, विज्ञापन देने वाली कंपनी या व्यक्ति के तौर पर, यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके कैंपेन की टारगेट सेटिंग सही से अलाइन हों. ऐसा करने से आपके विज्ञापन, आपके तय किए गए अधिकार क्षेत्रों में दिखाए जाते हैं. आपके कैंपेन की टारगेट सेटिंग के हिसाब से मिले सही क्लिक और इंप्रेशन पर लगने वाले ऑपरेशन शुल्क को Google, रिफ़ंड या क्रेडिट नहीं करेगा.

यह देखने के लिए कि आपके विज्ञापन किन अधिकार क्षेत्रों में दिखाए जा रहे हैं, जगह और दूरी की रिपोर्ट में कस्टम रिपोर्ट बनाएं. ऐसा करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. पहले से तय की गई "दूरी" की रिपोर्ट बनाएं.
  2. सभी डिफ़ॉल्ट लाइन हटाएं.
  3. “देश/इलाका (उपयोगकर्ता की जगह)” की लाइन जोड़ें.
  4. नाइजीरिया से बाहर की जगहों में लागत की जानकारी हासिल करें.

अगर आपको एनजीएन (नाइजीरियन नैरा) इस्तेमाल करने वाले अपने खाते से नाइजीरिया के बाहर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो जगह की जानकारी के विकल्पों को अपडेट करें. ऐसा करके सिर्फ़ "मौजूदगी: आपकी टारगेट की जाने वाली जगहों में मौजूद या सामान्य तौर पर आने वाले लोगों" को टारगेट करें.
जगह की जानकारी के विकल्पों को अपडेट करने के तरीके के बारे में जानें

अगर आप नाइजीरिया के निवासी नहीं हैं और आपको अपने Google Ads खाते में, पेमेंट की मुद्रा के तौर पर एनजीएन (नाइजीरियन नैरा) इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने कैंपेन को उस नए खाते पर माइग्रेट करें जो नाइजीरियन नैरा के अलावा कोई और मुद्रा इस्तेमाल करता हो. हालांकि, किसी मौजूदा खाते के लिए मुद्रा नहीं बदली जा सकती.
नए खाते में अपने कैंपेन कॉपी करने का तरीका देखें
नए खातों में एक साथ कई खातों के बजट जोड़ने का तरीका जानें (महीने का इनवॉइस पाने वाले खातों के लिए)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3459013920241567867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false