परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में ब्रैंड के हिसाब से बदलाव करने के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं. ये सुविधाएं, कैंपेन या खाता लेवल पर मिलती हैं. इनका इस्तेमाल करके यह पक्का किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन, आपके कारोबार के सही उपयोगकर्ताओं को दिखें. साथ ही, इन सुविधाओं से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है.
इस लेख में, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में उपलब्ध टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) और ब्रैंड के हिसाब से बदलाव करने से जुड़ी सुविधाओं के इस्तेमाल का तरीका बताया गया है.
ब्रैंड के लिहाज़ से अच्छे ट्रैफ़िक (प्रतिस्पर्धी, पार्टनर या अपने ब्रैंड) को बाहर रखना
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से, ब्रैंड के हिसाब से किसी ट्रैफ़िक को बाहर रखने के लिए ब्रैंड एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करें. ब्रैंड एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले एक ब्रैंड सूची बनाएं. इसके बाद, उस सूची का इस्तेमाल अपने खाते में मौजूद कैंपेन में करें.
खाता लेवल पर, ऐसे ब्रैंड टर्म को बाहर रखना जो ब्रैंड के लिहाज़ से सही नहीं हैं
खाता लेवल की सुविधाओं का इस्तेमाल करके यह पक्का किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन, खोज के लिए इस्तेमाल हुए ऐसे शब्दों के साथ न दिखें जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम के नहीं हैं.
सर्च और शॉपिंग इन्वेंट्री
खाता लेवल के नेगेटिव कीवर्ड की सुविधा की मदद से, सर्च और शॉपिंग इन्वेंट्री में अपने विज्ञापनों को ऐसी खोज क्वेरी पर दिखने से रोका जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिहाज़ से काम की नहीं हैं. यह सुविधा, Google Ads के उन सभी तरह के कैंपेन के लिए इस्तेमाल की जा सकती है जिनके लिए यह उपलब्ध है. इसमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन भी शामिल है. खाता लेवल के नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
डिसप्ले और वीडियो इन्वेंट्री
अगर आपको डिसप्ले या वीडियो इन्वेंट्री में, अपने विज्ञापनों को खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उन शब्दों के नतीजों में दिखने से रोकना है जो आपके ब्रैंड के लिहाज़ से सही नहीं हैं, तो 'ब्रैंड के मुताबिक कॉन्टेंट कैटगरी चुनने की सेटिंग' सेक्शन में जाएं और विज्ञापन से बाहर रखे गए कीवर्ड वाली सेटिंग का इस्तेमाल करें. यह सुविधा, Google Ads के उन सभी तरह के कैंपेन के लिए इस्तेमाल की जा सकती है जिनके लिए यह उपलब्ध है. इसमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन भी शामिल है. विज्ञापन से बाहर रखे गए कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
यात्रा / होटल इन्वेंट्री
यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, होटल के विज्ञापन वाले कैंपेन (मुफ़्त बुकिंग लिंक और प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन) में नेगेटिव कीवर्ड या ब्रैंड एक्सक्लूज़न की सुविधाएं काम नहीं करती हैं. होटल विज्ञापन के अलावा, नेगेटिव कीवर्ड और ब्रैंड एक्सक्लूज़न की सुविधाएं, यात्रा के लक्ष्यों के लिए बनाए गए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में उसी तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं जिस तरह सामान्य परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में इस्तेमाल की जाती हैं.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- कॉन्टेंट कितना सही है पर क्लिक करें.
- बेहतर सेटिंग ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- “विज्ञापन से बाहर रखे गए कीवर्ड” को बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें.
- विज्ञापन में नया कीवर्ड शामिल करने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
खाता लेवल पर संवेदनशील कॉन्टेंट की कैटगरी को बाहर रखना (डिसप्ले)
अगर आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापनों में, हादसा और विवाद या संवेदनशील सामाजिक समस्याओं जैसा कॉन्टेंट नहीं दिखाना है, तो 'ब्रैंड के मुताबिक कॉन्टेंट कैटगरी चुनने की सेटिंग' सेक्शन में जाकर, बाहर रखे गए संवेदनशील कॉन्टेंट की कैटगरी इस्तेमाल करें. कॉन्टेंट कितना सही है के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- कॉन्टेंट कितना सही है पर क्लिक करें.
- बेहतर सेटिंग ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- “विज्ञापन से बाहर रखे गए कीवर्ड” को बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें.
- इनमें से एक या उससे ज़्यादा चेकबॉक्स चुनें:
- हादसा और विवाद
- संवेदनशील सामाजिक समस्याएं
- धर्म का अपमान और अपशब्दों का इस्तेमाल
- सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
- सनसनी फैलाने और चौंकाने वाला कॉन्टेंट
- सेव करें पर क्लिक करें.
खाता लेवल पर कुछ प्लेसमेंट को बाहर रखना (डिसप्ले, सर्च पार्टनर, और वीडियो)
बाहर रखे गए प्लेसमेंट की मदद से, ब्रैंड के लिहाज़ से सही पेजों, साइटों, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और वीडियो के लिए विज्ञापनों को प्लेसमेंट से बाहर रखा जा सकता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, खाता लेवल और एमसीसी लेवल पर बाहर रखे गए सभी प्लेसमेंट लागू किए जाएंगे. खाता लेवल पर प्लेसमेंट को बाहर रखने का तरीका जानें.
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- कॉन्टेंट कितना सही है पर क्लिक करें.
- ऐडवांस सेटिंग ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- “बाहर रखे गए प्लेसमेंट” को बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें.
- मौजूदा प्लेसमेंट जोड़ने के लिए, “ब्राउज़ करें” टैब पर क्लिक करें या नया प्लेसमेंट लिंक जोड़ने के लिए, “जोड़ें” टैब पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.