अर्जेंटीना के बाहर विज्ञापन दिखाने वाले खातों से अर्जेंटीन पेसो में लिए जाने वाले ऑपरेटिंग शुल्क

अर्जेंटीना के बाहर के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने पर, अर्जेंटीन पेसो को पेमेंट की मुद्रा के तौर पर इस्तेमाल करने वाले Google Ads खातों पर, 1 अगस्त, 2023 से ऑपरेटिंग शुल्क लागू हुआ. ध्यान दें कि यह शुल्क, सिर्फ़ उन खातों पर लागू होगा जिनका हर महीने का इनवॉइस बनता है और पेमेंट के तरीके के तौर पर Banelco का इस्तेमाल किया जाता है.

यह नया शुल्क, ऑपरेटिंग शुल्क से जुड़ा है. यह अर्जेंटीना के बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव के हिसाब से होता है.

नए "ऑपरेटिंग शुल्क", सिर्फ़ अर्जेंटीना के बाहर के उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले विज्ञापन इंप्रेशन या उनसे मिलने वाले क्लिक के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से लिए जाने वाले शुल्क पर लागू होंगे. उदाहरण: अगर आपने अगस्त में Google Ads पर 100 डॉलर खर्च किए हैं, जिनमें से 90 डॉलर अर्जेंटीना में दिखाए गए विज्ञापनों से हैं और बाकी 10 डॉलर अर्जेंटीना के बाहर दिखाए गए विज्ञापनों से हैं, तो "ऑपरेटिंग शुल्क" सिर्फ़ 10 डॉलर पर लागू होगा. इसके अलावा, अगर अगस्त में "ऑपरेटिंग शुल्क" की दर 100% है, तो अतिरिक्त नया शुल्क 10 डॉलर होगा. इससे अगस्त के महीने का कुल शुल्क, 110 डॉलर होगा. साथ ही, इसमें लागू होने वाले टैक्स भी शामिल होंगे.

ऑपरेटिंग शुल्क की दर क्या होगी

अर्जेंटीना के बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर, इस शुल्क की दर में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव हो सकते हैं.  इसे हर महीने अपडेट किया जाता है.

2023 2024 2025
12/2023: 20% 01/2024: 20% 01/2025: 10%
02/2024: 20%  
03/2024: 20%
04/2024: 20%
05/2024: 20%
06/2024: 20%
07/2024: 20%
08/2024: 20%
09/2024: 20%
10/2024: 20%
11/2024: 20%
12/2024: 20%
"ऑपरेटिंग शुल्क" की दर का हिसाब हर महीने लगाया जाता है. उपलब्ध होने पर, इसे यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

ऑपरेटिंग शुल्क का बिल कब भेजा जाएगा

महीने का इनवॉइस

अगर आपका विज्ञापन खाता अर्जेंटीन पेसो का इस्तेमाल करता है और अर्जेंटीना के बाहर विज्ञापन दिखाता है, तो आपको अपनी कुल लागत में "ऑपरेटिंग शुल्क" भी दिखेगा. इसे हर महीने के आखिर में इनवॉइस जनरेट होने के बाद, Google Ads के ज़रिए विज्ञापनों पर आपकी कुल लागत में जोड़ दिया जाता है. इस शुल्क की जानकारी, आपके कमर्शियल इनवॉइस में दिखेगी. साथ ही, यह महीने के आखिर में आपके Google Ads खाते के "लेन-देन" पेज पर "ऑपरेटिंग शुल्क" लाइन आइटम में भी उपलब्ध होगी.

ये शुल्क भी आपके खाते के बजट में जोड़े जाएंगे. ऐसा तब होगा, जब आपने खाते का बजट सेट अप किया हो. उदाहरण के लिए, अगर आपका बजट 100 डॉलर है और ऑपरेटिंग शुल्क 90 डॉलर है, तो आपका बिल 190 डॉलर होगा. इसमें आपके अधिकार क्षेत्र में लागू होने वाले वैट जैसे टैक्स भी जोड़े जाएंगे. अपने खाते के बजट में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: आपके अधिकार क्षेत्र में लागू होने वाले वैट जैसे टैक्स भी नए शुल्क में लागू होंगे.

मैन्युअल पेमेंट या पहले पैसे चुकाना

अगर आपका विज्ञापन खाता अर्जेंटीन पेसो का इस्तेमाल करता है और अर्जेंटीना के बाहर विज्ञापन दिखाता है, तो आपको अपनी कुल लागत में "ऑपरेटिंग शुल्क" भी दिखेगा. इसे Google Ads के ज़रिए, विज्ञापनों पर आपकी कुल लागत में जोड़ दिया जाता है. पहले से किया गया पेमेंट पूरा खर्च होने के बाद, आपके खाते में "ऑपरेटिंग शुल्क" जोड़ा जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपको कुछ पैसे बचें जिसे अगली बार, पहले पैसे चुकाने पर काट लिया जाएगा.

यह शुल्क, "ऑपरेटिंग शुल्क" लाइन आइटम के तौर पर आपके Google Ads खाते के "खास जानकारी" पेज में, "अनुमानित टैक्स और शुल्क" में दिखाया जाएगा. ध्यान दें कि आपके अधिकार क्षेत्र में लागू होने वाले टैक्स भी आपके नए शुल्क में लागू होंगे, जैसे कि वैट.

ज़्यादा जानकारी

किसी खास अधिकार क्षेत्र, जैसे कि अर्जेंटीना को टारगेट करने वाला कैंपेन, अर्जेंटीना के बाहर के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखा सकता है. इसकी वजह यह हो सकती है कि आपका कारोबार उन उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी वाली जगह पर हो. इसलिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की ज़िम्मेदारी है कि वह पक्का करे कि आपके कैंपेन की टारगेट सेटिंग सही हो. साथ ही, आपके विज्ञापन, टारगेट किए गए अधिकार क्षेत्रों में दिखाए जा रहे हों. आपके कैंपेन की टारगेट सेटिंग के हिसाब से मिले सही क्लिक और इंप्रेशन पर लगने वाले ऑपरेशन शुल्क को Google, रिफ़ंड या क्रेडिट नहीं करेगा.

यह देखने के लिए कि आपके विज्ञापन किन अधिकार क्षेत्रों में दिखाए जा रहे हैं, जगह और दूरी की रिपोर्ट में कस्टम रिपोर्ट बनाएं. ऐसा करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. पहले से तय की गई "दूरी" की रिपोर्ट बनाएं.
  2. सभी डिफ़ॉल्ट लाइन हटाएं.
  3. “देश/इलाका (उपयोगकर्ता की जगह)” के लिए लाइन जोड़ें.
  4. अर्जेंटीना से बाहर की जगहों में लागत की जानकारी हासिल करें.

अगर आप नहीं चाहते कि आपके एआरएस का इस्तेमाल करने वाले खाते से अर्जेंटीना के बाहर विज्ञापन दिखाए जाएं, तो खाता गलत सेट अप किए जाने पर अपनी जगह से जुड़े विकल्पों को अपडेट करें. ऐसा करके सिर्फ़ "मौजूदगी: आपकी टारगेट की गई जगहों में मौजूद या सामान्य तौर पर आने वाले लोग" को टारगेट करें. अपनी जगह के विकल्प अपडेट करना

अगर आप अर्जेंटीना के निवासी नहीं हैं और आपको अपने Google Ads खाते में, पेमेंट की मुद्रा के तौर पर एआरएस (अर्जेंटीन पेसो) इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने कैंपेन को उस नए खाते पर माइग्रेट करें जो अर्जेंटीन पेसो के अलावा कोई और मुद्रा इस्तेमाल करता हो. हालांकि, किसी मौजूदा खाते के लिए मुद्रा नहीं बदली जा सकती.

ध्यान दें: मुद्रा बदलने पर, आपको Google अर्जेंटीना इकाई से बिल नहीं भेजा जाएगा. इसलिए, आपको स्थानीय दस्तावेज़ नहीं मिलेंगे. नई मुद्रा/देश के हिसाब से, नए खाते के लिए लागू होने वाले दस्तावेज़ और टैक्स तय होंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3728455222198661253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false