परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में बनाए जाने वाले विज्ञापनों में कौनसे यूआरएल शामिल किए जाएं, यह तय करने के लिए आपके पास पेज फ़ीड को इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. अपने लैंडिंग पेजों के लिए पेज फ़ीड देने पर, Google Ads को यह पता लगाने में मदद मिलती है कि सभी काम के पेजों को इंडेक्स किया गया है या नहीं. साथ ही, यह भी तय किया जाता है कि आपके विज्ञापन कब दिखाए जाएं और लोगों को आपकी वेबसाइट पर कहां भेजना है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- अपने खाते में पेज फ़ीड बनाना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में पेज फ़ीड का इस्तेमाल करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में इस्तेमाल करने के लिए पेज फ़ीड तय करना
- कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके यूआरएल एक्सपैंशन से यूआरएल बाहर रखने का तरीका
- कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके किसी ऐसेट ग्रुप के लिए पेज फ़ीड तय करना
- यूआरएल एक्सपैंशन के साथ पेज फ़ीड का इस्तेमाल करना
पेज फ़ीड की सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले किए जाने वाले कुछ ज़रूरी काम
पेज फ़ीड डेटा टेंप्लेट डाउनलोड करें (ऐसा करने का सुझाव दिया जाता है) या कम से कम दो कॉलम वाली अपनी एक स्प्रेडशीट बनाएं:
- पेज यूआरएल: एक कॉलम में वे वेबपेज डालें, जिन्हें आपको टारगेट करना है. हर पंक्ति में एक यूआरएल डालें. ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जिनमें ट्रैकिंग पैरामीटर जोड़े गए हों.
- कस्टम लेबल: दूसरे कॉलम में ऐसे लेबल डालें जिनकी मदद से, पेज फ़ीड में मौजूद यूआरएल के लिए विज्ञापनों को टारगेट किया जा सकता है और अलग-अलग लेबल के हिसाब से बिड को बदला जा सकता है. सेमीकोलन (;) का इस्तेमाल करके हर लाइन में एक या एक से ज़्यादा लेबल डालें. उदाहरण के लिए, पसंदीदा होटल की स्टार रेटिंग के आधार पर कस्टम लेबल बनाएं. 4-स्टार रेटिंग वाले होटल, "FOUR_STAR","POPULAR_DESTINATION" के तौर पर लेबल किए जा सकते हैं. इसी तरह और भी लेबल इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
यूआरएल के नियम और पेज फ़ीड
किसी परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए नया ऐसेट ग्रुप बनाते समय, आपके पास यूआरएल ऐसेट के लिए नियम सेट अप करने का विकल्प होता है. नियम सेट अप करने से पहले, यह तय करें कि क्या ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले यूआरएल, आपके पूरे डोमेन से लिए जाएंगे या खास तौर पर पेज फ़ीड में जोड़े गए यूआरएल से लिए जाएंगे. अगर आपको अपने ऐसेट ग्रुप में, डोमेन के उन सभी यूआरएल को शामिल करना है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो “यूआरएल में यह शामिल है” नियम लागू करें. अगर आपको पेज फ़ीड के आधार पर यूआरएल ढूंढने के लिए ऐसेट ग्रुप का इस्तेमाल करना है, तो अपने पेज फ़ीड से हर यूआरएल के लिए कस्टम लेबल जोड़ें.
डुप्लीकेट यूआरएल हटाना
डुप्लीकेट यूआरएल उस फ़ीड को कहते हैं जिसमें एक ही यूआरएल कई बार मौजूद होता है. अपना पेज फ़ीड सबमिट करने से पहले डुप्लीकेट यूआरएल हटा दें. इसे डुप्लीकेट यूआरएल के साथ भी सबमिट किया जा सकता है. हालांकि, जोड़े गए यूआरएल के सबसे नए वर्शन को ही मंज़ूरी मिलेगी और विज्ञापन में सिर्फ़ उसे शामिल किया जाएगा. बाकी सभी वर्शन "अस्वीकार: डुप्लीकेट यूआरएल" के तौर पर मार्क कर दिए जाएंगे.
निर्देश
अपने खाते में पेज फ़ीड बनाना
अपने खाते में पेज फ़ीड बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- टूल मेन्यू
में, कारोबार का डेटा पर जाएं.
- प्लस बटन
चुनें. इसके बाद, पेज फ़ीड चुनें.
- अपने फ़ीड का नाम डालें.
- फ़ाइल टाइप चुनने के लिए, “सोर्स चुनें” ड्रॉपडाउन खोलें.
- अपनी फ़ीड फ़ाइल अटैच करें.
- ज़रूरी नहीं: क्या अपलोड किया जाएगा, इसकी खास जानकारी देखने के लिए, झलक देखें को चुनें.
- लागू करें चुनें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में पेज फ़ीड का इस्तेमाल करना
- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं.
- प्लस बटन
चुनें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
- अपने कैंपेन के लिए, विज्ञापन का कोई लक्ष्य चुनें. अगर कोई भी लक्ष्य आपकी ज़रूरत के मुताबिक नहीं है, तो "लक्ष्य तय किए बिना कैंपेन बनाएं" चुनें.
- कैंपेन टाइप के तौर पर, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन चुनें.
- “आपको किस प्रॉडक्ट या सेवा का विज्ञापन दिखाना है” को चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें चुनें.
- बाईं ओर मौजूद पैनल में, कैंपेन सेटिंग को चुनें.
- "कैंपेन सेटिंग" पेज में, "ज़्यादा सेटिंग दिखाएं" ड्रॉपडाउन चुनें.
- पेज फ़ीड चुनें.
- ध्यान दें: पक्का करें कि “ऐसेट ऑप्टिमाइज़ेशन” सेक्शन में, “फ़ाइनल यूआरएल के साथ टेक्स्ट ऐसेट” चालू हो.
- "पेज फ़ीड जोड़ें" बॉक्स पर क्लिक करें.
- किसी कैंपेन में जोड़ने के लिए एक या ज़्यादा फ़ीड चुनें.
- आगे बढ़ें को चुनें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में इस्तेमाल करने के लिए पेज फ़ीड तय करना
- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं.
- उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की लाइन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है. कैंपेन के नाम के बगल में मौजूद, गियर आइकॉन
को चुनें.
- "पेज फ़ीड" सेक्शन को बड़ा करें. पेज फ़ीड का इस्तेमाल करने के लिए, पसंद के मुताबिक टेक्स्ट बनाने की सुविधा चालू करनी होगी. अगर यह सेटिंग चालू नहीं है, तो पेज फ़ीड जोड़ने से पहले आपसे ऐसा करने का अनुरोध किया जाएगा. ध्यान दें कि यूआरएल एक्सपैंशन चालू होने पर भी, उपयोगकर्ता के क्वेरी इंटेंट के मुताबिक, Google विज्ञापन दिखा सकता है. ऐसा, फ़ाइनल यूआरएल डोमेन के किसी भी पेज पर, लैंडिंग पेजों की मदद किया जा सकता है.
- कैंपेन के साथ इस्तेमाल करने के लिए अपने एक या ज़्यादा फ़ीड चुनें.
- सेव करें को चुनें.
कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके यूआरएल एक्सपैंशन से यूआरएल बाहर रखने का तरीका
अगर आपको कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू रखनी है और अपने पेज फ़ीड के कुछ खास यूआरएल को दिखने से रोकना है, तो कस्टम लेबल का इस्तेमाल करें. कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके, यूआरएल एक्सपैंशन से यूआरएल बाहर रखने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:
- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं.
- उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की लाइन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है. कैंपेन के नाम के बगल में मौजूद, गियर आइकॉन
को चुनें.
- “पेज फ़ीड” सेक्शन को बड़ा करें.
- “ऐसेट ऑप्टिमाइज़ेशन” सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू करने के लिए, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू होने के बाद, “कुछ यूआरएल को खोज नतीजों के साथ दिखने वाले विज्ञापनों से बाहर रखें” टैब चालू हो जाएगा.
- “खोज विज्ञापनों से कुछ यूआरएल बाहर रखें” टैब चुनें.
- कस्टम लेबल टैब को चुनें. इसके बाद, अपना कस्टम लेबल डालें.
- जोड़ें चुनें.
- सेव करें को चुनें.
कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके किसी ऐसेट ग्रुप के लिए पेज फ़ीड तय करना
अगर आपको यह तय करना है कि किसी खास ऐसेट ग्रुप से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में, पेज फ़ीड के कौनसे यूआरएल इस्तेमाल किए जाएं, तो कस्टम लेबल का इस्तेमाल करें.
- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं.
- उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
- बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, ऐसेट ग्रुप चुनें.
- "ऐसेट" सेक्शन को बड़ा करें.
- “कस्टम लेबल” खोज बार में, अपने कस्टम लेबल को खोजें.
- उन लेबल के चेकबॉक्स को चुनें जिनका इस्तेमाल करना है. आपको खोज बार के नीचे कस्टम लेबल दिखेंगे.
- लागू करें चुनें.
पेज फ़ीड में जोड़े गए यूआरएल में रीडायरेक्ट या ट्रैकिंग की सुविधा नहीं होनी चाहिए.
यूआरएल एक्सपैंशन के साथ पेज फ़ीड का इस्तेमाल करना
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अब उन वेबसाइट या लैंडिंग पेजों के यूआरएल के लिए एक फ़ीड जोड़ा जा सकता है जिन पर आपको अपने ग्राहकों को भेजना है. इससे Google की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को यह सीखने में मदद मिलती है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किस प्रॉडक्ट या सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में पेज फ़ीड इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो पेज फ़ीड जोड़कर इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि हम दिए गए यूआरएल को इंडेक्स कर रहे हैं. हालांकि, इससे तय नहीं होता कि विज्ञापनों में, जोड़े गए फ़ीड के यूआरएल ही दिखाए जाएंगे.
- अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा बंद है, तो आपका परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ ऐसेट ग्रुप में दिए गए यूआरएल पर भेजेगा.