वीडियो विज्ञापन की खास जानकारी

YouTube, दर्शकों के डिवाइस के हिसाब से आपके वीडियो में डाइनैमिक तरीके से बदलाव करता है. बदलाव करने के दौरान आपके कॉन्टेंट को बड़ा या छोटा नहीं किया जाता. इस लेख में, आपको बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाला वीडियो विज्ञापन बनाने के तरीके से जुड़े सुझाव दिए गए हैं.

YouTube के सभी फ़ॉर्मैट और कैंपेन टाइप से जुड़ी खास जानकारी

  फ़ायदेमंद रहेगा ऐसी क्वालिटी के वीडियो चल सकते हैं कॉलआउट
रिज़ॉल्यूशन

1080p (फ़ुल एचडी)

एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल:

  • 1920 x 1080 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 1080 x 1920 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 1080 x 1080 पिक्सल (स्क्वेयर)

720 पिक्सल (स्टैंडर्ड एचडी)

सबसे कम पिक्सेल:

  • 1280 x 720 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 720 x 1280 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)

एसडी के लिए कम से कम पिक्सल:

  • 640 x 480 पिक्सल (हॉरिज़ॉन्टल)
  • 480 x 640 पिक्सल (वर्टिकल)
  • 480 x 480 पिक्सल (स्क्वेयर)
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए
आसपेक्ट रेशियो
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 16:9
  • वर्टिकल के लिए 9:16
  • स्क्वेयर के लिए 1:1
  • हॉरिज़ॉन्टल के लिए 4:3 (एसडी)
  • वर्टिकल के लिए 2:3
हमारा सुझाव है कि बेहतर क्वालिटी के विज्ञापन के लिए, एसडी का इस्तेमाल न किया जाए
फ़ॉर्मैट .MPG (MPEG-2 या MPEG-4) .WMV, .AVI, .MOV और .FLV .MPEG-1, .MP4, .MPEGPS, 3GPP, WebM, DNxHR, ProRes, CineForm और HEVC (h265) YouTube पर MP3, WAV या PCM जैसी ऑडियो फ़ाइलें नहीं चलाई जा सकतीं
फ़ाइल का साइज़ 256 जीबी के बराबर या उससे कम    
लंबाई Google Ads सहायता केंद्र में खास फ़ॉर्मैट या कैंपेन टाइप खोजें. वीडियो की लंबाई, फ़ॉर्मैट और कैंपेन टाइप के हिसाब से अलग-अलग होती है. इसके अलावा, पूरी सूची देखी जा सकती है.    

YouTube थंबनेल और वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन से जुड़ी खास जानकारी

थंबनेल

  फ़ायदेमंद रहेगा ऐसी क्वालिटी के वीडियो चल सकते हैं
समाधान

1280 x 720 पिक्सल

1280 x 640 पिक्सल (कम से कम)
आसपेक्ट रेशियो 16:9  
फ़ॉर्मैट .JPG, .GIF या .PNG  
फ़ाइल का साइज़ वीडियो के लिए 2 एमबी से कम; पॉडकास्ट के लिए 10 एमबी से कम  

सिर्फ़ डेस्कटॉप पर दिखने वाले, वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन

  फ़ायदेमंद रहेगा
डाइमेंशन 300 x 60
फ़ॉर्मैट JPEG, GIF, PNG
फ़ाइल का साइज़ ज़्यादा से ज़्यादा 150केबी

YouTube पर वीडियो विज्ञापनों के लिए यूनिवर्सल सेफ़ ज़ोन

फ़ॉर्मैट, कैंपेन टाइप, और स्क्रीन के आधार पर ओवरले, कॉल-टू-ऐक्शन और बटन अलग-अलग जगहों पर दिख सकते हैं.

इस इमेज का इस्तेमाल रेफ़रंस के तौर पर करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपके लोगो, प्रॉडक्ट, Supers, और दूसरे ज़रूरी एलिमेंट लाल रंग के सेफ़ ज़ोन में हों. ऐसा करने से, इन्वेंट्री में दिखाए जाने वाले एलिमेंट के किसी अन्य एलिमेंट से कवर होने का जोखिम नहीं होता.

इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, वर्टिकल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता है

इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, हॉरिज़ॉन्टल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4030417653601881123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false