अब तीसरे पक्ष के चुनिंदा प्लैटफ़ॉर्म में, Google Ads के परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाए और देखे जा सकते हैं. इससे आपको उस प्लैटफ़ॉर्म से बाहर निकलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जहां आपका कारोबार चलता है. इस लेख में, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि सहायता पाने के लिए किससे संपर्क करें.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स में, Google के एआई की मदद से कैंपेन की सेटिंग जनरेट की जाती हैं. इन सेटिंग की वजह से, विज्ञापनों से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. इस कैंपेन को कीवर्ड पर आधारित सर्च कैंपेन से भी बेहतर नतीजे पाने के लिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से Google के सभी चैनलों, जैसे कि YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है.
Google Ads में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का बेहतर इस्तेमाल करने, नए ग्राहकों तक पहुंचने, और Google की मदद से अपना कारोबार बढ़ाने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Ads सहायता केंद्र में परफ़ॉर्मेंस मैक्स से जुड़े सहायता संसाधन देखें. इसके अलावा, Google Ads को तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें. ध्यान दें कि आपको मिलने वाली सुविधाएं सीमित हैं और तीसरे पक्ष के पार्टनर पर निर्भर करती हैं. इसलिए, उपलब्ध सुविधाओं की पूरी सूची देखने के लिए, कृपया तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें.
Google Ads कैंपेन को कॉन्फ़िगर करने के दौरान, यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है:
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म में, मेरे पास किस तरह के कैंपेन सेट अप करने के विकल्प हैं?
एम्बेड किए गए ऐप्लिकेशन में अब कौनसी सुविधाएं उपलब्ध हैं?
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर, अपने कैंपेन के लिए किन सुविधाओं में बदलाव किया जा सकता है?
Google Ads में ऐसी सुविधाएं क्यों हैं, जो मेरे तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं?
मैंने अपना कैंपेन तीसरे पक्ष के किसी प्लैटफ़ॉर्म पर बनाया है, लेकिन मेरे Google Ads खाते में सूचना भेजी गई है कि कन्वर्ज़न सेट अप नहीं हुआ है. मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपको यह सूचना मिली है कि आपका कन्वर्ज़न सेट अप नहीं हुआ था, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आपको इनमें से कोई एक कन्वर्ज़न स्टेटस मिला हो:
- रिकॉर्ड नहीं हो रहा है - पुष्टि नहीं हुई
- रिकॉर्ड नहीं हो रहा है - हाल में कोई कन्वर्ज़न नहीं हुआ है
- ध्यान देने की ज़रूरत है - टैग काम नहीं कर रहा
मुझे अपने तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर सेट अप किए गए कैंपेन के बारे में सवाल पूछना है. सहायता के लिए मैं किससे संपर्क करूं?
समस्या का हल और सहायता
Google Ads सहायता टीम, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर अपना कैंपेन सेट अप करने वाले नए ग्राहकों की मदद करने के लिए उपलब्ध है. अपने सवाल के आधार पर, आपको Google की सहायता टीम या तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म की सहायता टीम से संपर्क करना होगा.
विषय | उदाहरण | ऐक्शन |
Google के मालिकाना हक वाले फ़्रंट एंड या यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) प्लैटफ़ॉर्म के साथ-साथ विज्ञापन से जुड़े सवाल. |
|
लेख में सबसे नीचे दिए गए "हमसे संपर्क करें" फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें. |
बैकएंड से जुड़ी किसी समस्या के समाधान और इंस्टॉल करने की प्रोसेस शुरू करना. |
|
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पार्टनर की सहायता टीम से संपर्क करें. |