Google पर खोज के नतीजों में Google Ads का समरी कार्ड

जब Google पर “Google Ads” या अपने विज्ञापनों से मिलते-जुलते कीवर्ड जैसे खास शब्दों को खोजा जाता है, तो खोज के नतीजों से आपको अपने कैंपेन की स्थिति के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

ध्यान दें: कैंपेन टाइप के हिसाब से, सुविधाएं धीरे-धीरे रोल आउट की जा रही हैं. ये अलग-अलग कैंपेन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.

कैंपेन की जानकारी

खोज के नतीजों में, अपने कैंपेन के बारे में अप-टू-डेट जानकारी देखी जा सकती है. इसमें, अब तक मिले इंप्रेशन, क्लिक, कन्वर्ज़न, और लागत की जानकारी शामिल हो सकती है. इसमें आपको अपने कैंपेन की स्थिति, जैसे कि "मंज़ूरी दी गई", "मंज़ूरी नहीं दी गई", और "रोका गया" देखने की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, संभावित ग्राहकों को आपके विज्ञापन कैसे दिखेंगे उसका भी एक उदाहरण देखने को मिलेगा. रोके गए कैंपेन के लिए, Google Ads का समरी कार्ड आपको कैंपेन को फिर से शुरू करने की सुविधा देता है.

सुझाव और सूचनाएं

किसी भी समस्या के बारे में चेतावनी देने के लिए, Google Ads के समरी कार्ड में खाता-लेवल की सूचनाएं दिख सकती हैं. इस कार्ड में, कैंपेन की स्थिति से जुड़ी सूचनाएं होती है. कुछ मामलों में, आपको "इसे ठीक करें" लिंक दिख सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको Google Ads के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. इस पेज पर जाकर, कैंपेन से जुड़ी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है. इन समस्याओं की वजह से हो सकता है कि आपके कैंपेन सही तरीके से विज्ञापन न दिखा पाएं. इनमें बिलिंग, कैंपेन की स्थिति, और नीति से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

Google Ads का समरी कार्ड, आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिखा सकता है. Google Ads के समरी कार्ड में, "नए कीवर्ड जोड़ें" या "टारगेट आरओएएस का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं" जैसे सुझाव दिए जा सकते हैं.

विज्ञापनों का संपादन करें

कुछ मामलों में, Google Ads का समरी कार्ड, सीधे Google Search पर विज्ञापनों में बदलाव करने की सुविधा भी देता है. यह सुविधा उपलब्ध होने पर, आपको “बदलाव करें” बटन दिखेगा. इसकी मदद से, खोज के नतीजों के पेज को छोड़े बिना, कैंपेन में मौजूद फ़ाइनल यूआरएल या हेडलाइन जैसी ऐसेट में बदलाव किए जा सकेंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1930927466565542637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false