जानें कि Google Display Network, जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है

इस लेख में बताया गया है कि Google Display Network, जगह की जानकारी का इस्तेमाल क्यों करता है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि विज्ञापनों को दिखाने के लिए जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

Google Display Network, जगह की जानकारी का इस्तेमाल क्यों करता है?

Google Display Network, 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइटों, वीडियो, और ऐप्लिकेशन का कलेक्शन है. इसमें Google की कुछ प्रॉपर्टी, जैसे कि Gmail और YouTube भी शामिल हैं. ये पब्लिशर, विज्ञापन देने वाली कंपनियों के विज्ञापन दिखाने के लिए Google के साथ पार्टनरशिप करते हैं.

Google का मकसद आपको फ़ायदेमंद और काम के विज्ञापन दिखाना है. इसमें जगह की जानकारी एक अहम भूमिका निभाती है. इसकी मदद से, ज़्यादा काम के और फ़ायदेमंद विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.


Display Network पर विज्ञापन दिखाने के लिए, जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

Display Network पर, आपकी जगह की जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसमें डिवाइस के आईपी पते या अन्य सिग्नल से मिली जगह की जानकारी शामिल हो सकती है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग के आधार पर, आपको Gmail और YouTube पर विज्ञापन दिख सकते हैं. आपको ये विज्ञापन, Google खाते में साइन इन रहते हुए Display Network पर की गई गतिविधि के आधार पर दिखते हैं. इसमें आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में सेव, Display Network पर की गई गतिविधि भी शामिल होती है. जैसे, दिल्ली के आईपी पते से किसी रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर जाना. इसका इस्तेमाल, ज़्यादा काम के विज्ञापनों को दिखाने के लिए किया जा सकता है.

आपके Google खाते में सेव किए गए डेटा पर आपका कंट्रोल होता है. साथ ही, आपके पास किसी भी समय दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बंद करने का भी विकल्प होता है. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद होने पर, Google आपके Google खाते में सेव डेटा का इस्तेमाल, आपको ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं करता.

अगर आपने जगह की जानकारी के इतिहास के लिए ऑप्ट-इन किया है, तो Google इस जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन देने वाली कंपनियों की मदद करने के लिए भी करता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऑनलाइन विज्ञापन कैंपेन, कारोबार की जगहों पर होने वाली विज़िट पर कैसे असर डालते हैं. Google, विज्ञापन देने वाली कंपनियों को सिर्फ़ एग्रीगेट किए गए आंकड़े देता है. इसके लिए, Google आपकी ऑनलाइन गतिविधि का डेटा, विज्ञापन देने वाली कंपनी के स्टोर की जगह की जानकारी के इतिहास के साथ जोड़ देता है. इस डेटा में, विज्ञापन पर होने वाले क्लिक भी शामिल हैं. इस जानकारी को एग्रीगेट करके यह अनुमान लगाया जाता है कि ऑनलाइन विज्ञापन कैंपेन देखने वाले उपयोगकर्ता, विज्ञापन देने वाली कंपनी के स्टोर पर कितनी बार गए. हम विज्ञापन देने वाली कंपनियों के साथ, आपकी जगह की जानकारी का इतिहास या पहचान ज़ाहिर करने वाली किसी भी अन्य जानकारी को शेयर नहीं करते हैं.


Google Display Network पर वेबसाइटें ब्राउज़ करने पर, Google आपके देश या जगह की जानकारी का पता कैसे लगाता है?

इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के आधार पर, Google को अलग-अलग तरह की ऐसी जानकारी दी जा सकती है जो Google की सेवाओं के काम करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है. साथ ही, इसकी मदद से आपको ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. नीचे दिए गए कुछ उदाहरणों से यह जानें कि हम आपके देश या जगह की जानकारी का पता कैसे लगाते हैं:

आपके इंटरनेट कनेक्शन के आईपी पते से: आईपी पतों का इस्तेमाल, आपके डिवाइस और इस्तेमाल की जा रही वेबसाइटों और सेवाओं के बीच कनेक्शन के लिए होता है. आईपी पते, आम तौर पर शहर/इलाके के आधार पर दिए जाते हैं. इसका मतलब है कि जिस वेबसाइट पर विज़िट किया जाता है उसे आपके इलाके के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है. Google, आपकी जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए आपका आईपी पता इस्तेमाल कर सकता है. यह पता, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की ओर से आपके डिवाइस के लिए असाइन किया जाता है.

ब्राउज़ की जा रही वेबसाइट या पिछली गतिविधि से: जब Display Network की किसी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर विज़िट किया जाता है, तो विज़िट का मेटाडेटा, जैसे कि ब्राउज़र का टाइमज़ोन, डोमेन, पेज का कॉन्टेंट, ब्राउज़र टाइप या पेज की भाषा जैसी जानकारी का इस्तेमाल करके, आपके देश या पसंदीदा इलाके का अनुमान लगाया जा सकता है. हम आपके आईपी पते, वीपीएन, प्रॉक्सी सर्विस या अन्य नेटवर्क से मिली जगह की जानकारी से हासिल हुए इस मेटाडेटा का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, हम आपकी पिछली ब्राउज़िंग या ऐप्लिकेशन में की गई गतिविधि के आधार पर भी जगह की जानकारी का पता लगा सकते हैं.

ज़्यादा जानने के लिए, जगह की जानकारी से जुड़ी Google की निजता नीति पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू