हर कार्रवाई की लागत (सीपीए) वह रकम है जो आपने ग्राहकों से ज़रूरी कार्रवाइयां पाने के लिए खर्च की है. आम तौर पर, यह कार्रवाई खरीदारी, रजिस्ट्रेशन, साइनअप वगैरह के लिए होती है.
सीपीए को कैलकुलेट करने के लिए, नीचे दिया गया फ़ॉर्मूला अपनाएं:
सीपीए = MC / A
- सीपीए हर कार्रवाई की लागत होता है. उदाहरण के लिए, हर कार्रवाई के लिए 20 डॉलर.
- MC, मार्केटिंग की लागत है.
- A कार्रवाइयों की संख्या है.