ऐसे विज्ञापन चलाएं जो लोगों में आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की दिलचस्पी को बढ़ावा देते हों. इससे, पता चलता है कि आपके विज्ञापनों के असर से कितने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए गए हैं. इंस्टॉल, कन्वर्ज़न की तरह ही असरदार होते हैं.
हर डाउनलोड से आपको ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिले, इसके लिए Google Ads अपने-आप टारगेटिंग (विज्ञापनों के लिए सही दर्शक चुनना) करता है और बोली लगाता है.
ऑटोमैटेड बिडिंग (अपने आप बोली की सुविधा) के बारे में ज़्यादा जानें.
आप इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न जैसी अहम कार्रवाइयों के आधार पर अहम उपयोगकर्ता ढूंढने के लिए, अपनी कैंपेन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.