Google Ads API से जुड़े तकनीकी सवालों (उदाहरण के लिए, सीधे तौर पर एपीआई या SDK टूल के इस्तेमाल से जुड़े सवाल, एपीआई या SDK टूल से मिलने वाली गड़बड़ियां वगैरह) के समाधान के लिए, एपीआई की तकनीकी सहायता वाले पेज पर समस्या हल करने के लिए बताए गए तरीके अपनाएं.
अगर आपको Google Ads API से जुड़ा कोई ऐसा सवाल पूछना है जो खास तौर पर Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) से जुड़ा है, तो कृपया पेज के निचले हिस्से में मौजूद “हमसे संपर्क करें” पर क्लिक करें.
वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को बेहतर और ज़्यादा सटीक बनाया जा सकता है. यह सुविधा, पहले पक्ष से मिले ग्राहक के हैश किए गए डेटा को भेजकर, आपके मौजूदा कन्वर्ज़न डेटा को ज़्यादा असरदार बनाती है. डेटा भेजने की प्रक्रिया के दौरान, ग्राहक के निजी डेटा को सुरक्षित रखा जाता है. ग्राहक से जुड़े हैश किए गए डेटा की तुलना, Google खातों में साइन इन किए हुए ग्राहक के हैश किए गए डेटा से की जाती है. साथ ही, कैंपेन के कन्वर्ज़न को मेज़र करने के लिए, इस डेटा को क्लिक और वीडियो व्यू जैसे विज्ञापन इवेंट को एट्रिब्यूट किया जाता है.
इस लेख में, Google Ads API का इस्तेमाल करके, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका बताया गया है.
फ़ायदे
- पहले-पक्ष (ग्राहक) का डेटा, कन्वर्ज़न इवेंट के बाद दिया जा सकता है: कन्वर्ज़न इवेंट के बाद, 24 घंटे में कभी भी एपीआई का इस्तेमाल करके पहले पक्ष (ग्राहक) का हैश किया गया डेटा भेजा जा सकता है. हालांकि, यह सुविधा, टैग करने जैसे बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के विकल्पों में मौजूद नहीं है. इनमें आपको कन्वर्ज़न के समय ही पहले-पक्ष का डेटा भेजना होता है. इसकी मदद से, ग्राहक डेटाबेस या सीआरएम सिस्टम जैसे अन्य सोर्स से भी पहले पक्ष का डेटा ढूंढा जा सकता है.
- आपके डेटा सोर्स के लिए ज़्यादा विकल्प: एपीआई का इस्तेमाल करके, ग्राहक डेटाबेस या सीआरएम सिस्टम जैसे अलग-अलग सोर्स से, पहले पक्ष के डेटा का पता लगाया जा सकता है.
ध्यान दें: ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न बढ़ाने से जुड़ी स्टडी के लिए फ़िलहाल, एपीआई लागू करने के एक अलग तरीके की ज़रूरत है. इसके लिए, इस लेख में बताया गया तरीका नहीं अपनाया जाना चाहिए. अगर इस तरह के प्रयोग में आपकी दिलचस्पी है, तो अपने बिक्री प्रतिनिधि से संपर्क करें.
यह सुविधा कैसे काम करती है
Google Ads API का इस्तेमाल करके, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का ज़्यादा फ़ायदा पाया जा सकता है. इसके लिए, आपको पहले पक्ष के ग्राहक डेटा को कन्वर्ज़न अडजस्टमेंट के तौर पर भेजना होगा. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का डेटा भेजने का तरीका, काफ़ी हद तक अन्य कन्वर्ज़न अडजस्टमेंट जैसा ही होता है. हालांकि, दोनों में कुछ खास फ़र्क़ ज़रूर हैं. Google Ads API कन्वर्ज़न अडजस्टमेंट का इस्तेमाल करके, वेब के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा लागू करने का तरीका जानें.
Google Ads API का इस्तेमाल करके, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा लागू करने के लिए, कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड करना ज़रूरी है. इसके लिए, आपको अपनी वेबसाइट पर मौजूद सामान्य कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग का इस्तेमाल करना होगा. किसी कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड करने के बाद, एपीआई कनेक्शन से पहले पक्ष (ग्राहक) का हैश किया गया डेटा भेजा जा सकता है. जैसे, ईमेल पता, फ़ोन नंबर, नाम और/या घर का पता. ऐसा कन्वर्ज़न के बाद, 24 घंटे में कभी भी किया जा सकता है.
हैश किया गया डेटा मिलने पर, हम उसे Google खाते में लॉग-इन किए हुए उपयोगकर्ताओं के डेटा से मैच करते हैं. डेटा के मैच होने पर, आपके खाते में कन्वर्ज़न रिपोर्ट किया जाता है.
शुरू करने से पहले
- पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की हो.
ध्यान दें: Google Analytics के लक्ष्यों को इंपोर्ट करके मेज़र किए गए कन्वर्ज़न, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. अगर आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना है, तो Google टैग या Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, एक नया Google Ads कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करें.
- उस कन्वर्ज़न पेज का यूआरएल हो जहां से कन्वर्ज़न टैग सक्रिय होता है, जैसे कि पुष्टि करने वाले पेज का यूआरएल. साथ ही, जहां से कन्वर्ज़न इवेंट ट्रिगर होता है. जैसे, कोई बटन, क्लिक या पेज व्यू.
- पक्का करें कि पहले पक्ष का ग्राहक से जुड़ा डेटा उपलब्ध हो. जैसे, ईमेल, पूरा नाम, घर का पता, और/या फ़ोन नंबर वगैरह.
- पक्का करें कि आपने ग्राहक से जुड़े डेटा की नीतियों को ध्यान से पढ़ा है और Google Ads में सेवा की शर्तों और नीतियों को स्वीकार किया है. इस बारे में, निर्देश के तहत दिए गए कदम देखें.
निर्देश
Google Ads API का इस्तेमाल करके, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करना
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करने के लिए, Google Ads डेवलपर दस्तावेज़ में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: कन्वर्ज़न के 24 घंटे के अंदर, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग एपीआई का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न डेटा भेजना न भूलें, ताकि हम समय पर आपके लिए एट्रिब्यूशन और मेज़रमेंट कर सकें.
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” पैनल को बड़ा करें.
- “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें” चुनें.
- अनुपालन स्टेटमेंट की समीक्षा करें. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के लिए, आपको हमारी नीतियों का पालन करना होगा. साथ ही, यह भी पक्का करना होगा कि Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने पर लागू हों. इन शर्तों को स्वीकार करने के लिए, सहमत हूं पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को सेट अप और मैनेज करने का तरीका चुनें. “Google Ads API” चुनें.
ध्यान दें: अगर आपने Google का बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा भेजने के लिए Google Ads सेटिंग में पहले से चुने हुए तरीके से अलग तरीका चुना है, तो हो सकता है कि उस डेटा को प्रोसेस न किया जाए. उदाहरण के लिए, “Google टैग” चुनने के बाद, एपीआई के ज़रिए डेटा भेजने की कोशिश करने पर, उस डेटा को प्रोसेस नहीं किया जाएगा.
- पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग सेट अप किया हो और लेन-देन आईडी फ़ंक्शन टैग का इस्तेमाल किया जा रहा हो, ताकि Google, डुप्लीकेट कन्वर्ज़न से बचने के लिए, आपके टैग कन्वर्ज़न को आपके एपीआई कन्वर्ज़न से मैच कर सके.
- अपने इंटरनल सिस्टम में ऐसा सर्वर सेट अप करें जो एचटीटीपीएस कनेक्शन का इस्तेमाल करके, पहले पक्ष के ग्राहक से जुड़ा डेटा, कन्वर्ज़न डेटा, और क्लिक आइडेंटिफ़ायर डेटा भेज सकता हो. यह कनेक्शन, सुरक्षित तरीके से डेटा ट्रांसमिशन के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है.
- Google को कन्वर्ज़न डेटा भेजने के लिए, Google Ads API का इस्तेमाल करें. डेटा को पहले एक स्टैंडर्ड फ़ॉर्मैट के मुताबिक फ़ॉर्मैट करें और Google को भेजने से पहले, SHA-256 का इस्तेमाल करके हैश करें. एपीआई की मदद से, Google को वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा से जुड़ा डेटा भेजने और उसे फ़ॉर्मैट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
- ध्यान दें: कन्वर्ज़न के 24 घंटे के अंदर, Google Ads API का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न डेटा भेजना न भूलें, ताकि हम समय पर आपके लिए एट्रिब्यूशन और मेज़रमेंट कर सकें.
- Google को डेटा भेजने के बाद, सर्वर को मिलने वाले रिस्पॉन्स की समीक्षा करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि कोई गड़बड़ी नहीं है.