इन्वेंट्री को लैंडिंग पेज की हमारी सामान्य नीति और नीचे दी गई नीतियों के मुताबिक होना चाहिए, ताकि वह आधिकारिक साइट का बैज पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी कर सके.
Google Search पर आधिकारिक साइट का बैज दिखने का उदाहरण:
बुकिंग पेज: पार्टनर की साइट का वह पेज जहां उपयोगकर्ता ने कोई तारीख चुनी है. ज़्यादातर मामलों में, इस पेज पर खरीदारी से जुड़ी जानकारी डाली जा सकती है, जैसे कि नाम, क्रेडिट कार्ड की जानकारी वगैरह.
लैंडिंग पेज: किसी पार्टनर की साइट का वह पेज जहां उपयोगकर्ता को शुरुआत में भेजा जाता है. इससे पहले उपयोगकर्ता कोई भी कार्रवाई नहीं करता. कुछ मामलों में, लैंडिंग पेज ही बुकिंग पेज भी हो सकता है.- इन्वेंट्री को आधिकारिक साइट का बैज उसी स्थिति में मिल सकता है, जब बुकिंग पेज और प्राइमरी बुकिंग पेज एक ही हो. साथ ही, उस पेज का लिंक घूमने-फिरने की मुख्य जगह या टूर ऑपरेटर की बुकिंग साइट पर दिया गया हो. बुकिंग पेज का डोमेन, घूमने-फिरने की मुख्य जगह या टूर ऑपरेटर की वेबसाइट से अलग हो सकता है. हालांकि, इसके लिए घूमने-फिरने की मुख्य जगह या टूर ऑपरेटर की वेबसाइट का बुकिंग पेज से लिंक होना ज़रूरी है.
- बुकिंग पेज मान्य है या नहीं, इसकी पुष्टि कई सोर्स से की जाएगी. जैसे, घूमने-फिरने की किसी जगह का Google Business Profile या अन्य भरोसेमंद डेटा.
- सबमिट किया गया लैंडिंग पेज, प्रॉडक्ट के किसी खास पेज से लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा, लैंडिंग पेज ऐसे किसी पेज से भी लिंक किया जा सकता है जो घूमने-फिरने की जगह या टूर ऑपरेटर के लिए उपलब्ध सभी टिकट की खास जानकारी देता हो. ऐसा सामान्य लैंडिंग पेज सबमिट न करें जिससे उपयोगकर्ता को टिकट से जुड़ी अहम जानकारी देखने के लिए अलग-अलग पेजों पर जाना पड़े.
स्वीकार किए जाने वाले लैंडिंग पेजों के उदाहरण:
इन्वेंट्री को लैंडिंग पेज की हमारी सामान्य नीति के मुताबिक भी होना चाहिए, ताकि वह आधिकारिक साइट का बैज पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी कर सके.
- इन्वेंट्री के टाइप और खोज के कॉन्टेक्स्ट के आधार पर, आधिकारिक इन्वेंट्री की पहचान के लिए, अपने फ़ीड में दो फ़ील्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- अगर लैंडिंग पेज से घूमने-फिरने की जगह के मुख्य बुकिंग पेज पर जाने का विकल्प है, तो सिर्फ़ घूमने-फिरने की जगहों के लिए, प्रॉडक्ट को “INVENTORY_TYPE_OFFICIAL” के तौर पर मार्क करें.
- अगर लैंडिंग पेज, टूर ऑपरेटर के मुख्य बुकिंग पेज पर ले जाता है, तो सिर्फ़ टूर ऑपरेटर के लिए, प्रॉडक्ट को “INVENTORY_TYPE_OPERATOR_DIRECT” के तौर पर मार्क करें.
- अगर लैंडिंग पेज से घूमने-फिरने की जगह के मुख्य बुकिंग पेज पर जाने का विकल्प है, तो सिर्फ़ घूमने-फिरने की जगहों के लिए, प्रॉडक्ट को “INVENTORY_TYPE_OFFICIAL” के तौर पर मार्क करें.
- अगर आपने ऊपर दी गई शर्तों को पूरा किया है, तो आपको आधिकारिक साइट का बैज दिखाने की मंज़ूरी मिल सकती है.
- इससे जुड़े कॉन्टेक्स्ट के आधार पर, हो सकता है कि घूमने-फिरने की कुछ जगहों या टूर ऑपरेटर को आधिकारिक साइट का बैज न मिले.
- जब एक से ज़्यादा फ़ीड में, घूमने-फिरने की किसी जगह या टूर ऑपरेटर को आधिकारिक साइट से दिखाया जाता है, तो Google यह तय करता है कि किस ऑफ़र को आधिकारिक साइट का बैज मिलना चाहिए. यह फ़ीड की क्वालिटी के आधार पर तय किया जाता है. जैसे, कीमत की सटीक जानकारी या घूमने-फिरने की जगह के मालिक की साफ़ तौर पर बताई गई प्राथमिकता.
- आधिकारिक साइट के तौर पर ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा न करने वाली लिस्टिंग से, आधिकारिक साइट का बैज हटाया जा सकता है या पूरी लिस्टिंग ही हटाई जा सकती है. बार-बार उल्लंघन करने पर, आपके पूरे फ़ीड को आधिकारिक साइट का बैज पाने की प्रक्रिया से निलंबित किया सकता है.
- ज़्यादा जानकारी के लिए, 'क्या-क्या करें' पर मौजूद कॉन्टेंट और उपयोगकर्ता के अनुभव से जुड़ी नीतियों में, नीति उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) और अपील करने के तरीके वाला सेक्शन पढ़ें.
“आधिकारिक साइट” के बैज पाने के लिए हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.