Google टैग का इस्तेमाल करके, वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करना

वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को बेहतर और ज़्यादा सटीक बनाया जा सकता है. यह सुविधा आपके मौजूदा कन्वर्ज़न टैग को ज़्यादा असरदार बनाती है. इसके लिए, पहले पक्ष के हैश किए गए कन्वर्ज़न डेटा को आपकी वेबसाइट से भेजा जाता है. इस दौरान, उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा को सुरक्षित रखा जाता है. यह सुविधा, पहले पक्ष के ग्राहक डेटा को सुरक्षित बनाने के लिए, SHA256 नाम के एकतरफ़ा हैशिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती है. Google को भेजने से पहले, ईमेल पते जैसे ग्राहक डेटा के लिए इस एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद, हैश किए गए डेटा को साइन इन वाले Google खातों से मैच किया जाता है, ताकि विज्ञापनों पर हुए क्लिक या व्यू जैसे सभी इवेंट को कैंपेन से मिले कन्वर्ज़न के लिए एट्रिब्यूट किया जा सके.

इस लेख में, Google टैग का इस्तेमाल करके, वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका बताया गया है. आपके पास Google Tag Manager या Google Ads API का इस्तेमाल करके, वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का विकल्प भी है.

ध्यान दें: Google Analytics के लक्ष्यों को इंपोर्ट करके मेज़र किए गए कन्वर्ज़न, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. अगर आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना है, तो Google टैग या Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, एक नया Google Ads कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करें.

शुरू करने से पहले

सेटअप शुरू करने से पहले, इन ज़रूरी शर्तों को देखें:


निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” सेक्शन को बड़ा करें.
  5. “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें” पर सही का निशान लगाएं.
  6. अनुपालन स्टेटमेंट की समीक्षा करें. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के लिए, आपको हमारी नीतियों का पालन करना होगा. साथ ही, यह भी पक्का करना होगा कि Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने पर लागू हों. इन शर्तों को स्वीकार करने के लिए, सहमत हूं और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को सेट अप और मैनेज करने का तरीका चुनें. “Google टैग” चुनें.

    ध्यान दें: अगर आपने Google का बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा भेजने के लिए Google Ads सेटिंग में पहले से चुने हुए तरीके से अलग तरीका चुना है, तो हो सकता है कि उस डेटा को प्रोसेस न किया जाए. उदाहरण के लिए, “Google टैग” चुनने के बाद, Google Ads API के ज़रिए डेटा भेजने पर, उस डेटा को प्रोसेस नहीं किया जाएगा.

  8. अगर आपको यह नहीं पता कि टैगिंग का कौनसा तरीका चुनना है, तो मुझे कौनसा तरीका अपनाना चाहिए? पर क्लिक करें अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें और सुझाव देखने के लिए, यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  9. अगर आपको यह मैसेज दिखता है कि “आपका टैग, वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करेगा”, तो सेटअप पूरा करने के लिए तुरंत सेव करें पर क्लिक करें.
  10. अगर आपको ऊपर दिया गया मैसेज नहीं दिखता है या आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करने के अन्य तरीकों के बारे में जानना है, तो टैग की जानकारी पर क्लिक करें.
  11. टैग की जानकारी वाली स्क्रीन पर, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि टैग में, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को किस तरह कैप्चर करना है:
    1. उपयोगकर्ता से मिले डेटा का अपने-आप पता लगाना: यह अपने-आप उन स्ट्रिंग के लिए पेज की जांच करता है जो कॉन्फ़िगर किए गए डेटा टाइप के पैटर्न से मिलती-जुलती हैं. इस तरीके से, काम करने में आसानी होती है. साथ ही, यह तरीका विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के काम का है. ज़्यादा कंट्रोल के लिए, अपनी वेबसाइट में एक कोड स्निपेट जोड़ें या सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें. अपने-आप पहचान करने की सुविधा चालू होने पर, सीएसएस सिलेक्टर को बाहर रखा जा सकता है. इसके लिए, आपको “एक्सक्लूज़न जोड़ें” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
    2. सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी देना: उपयोगकर्ता से मिले काम के डेटा वाले पेज पर, मैन्युअल तौर पर सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें. अगर आपको यह तरीका इस्तेमाल करना है, तो यह विकल्प चुनें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    3. अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ें: वेबसाइट पर ऐसा कोड स्निपेट जोड़ें जो मैच करने के लिए ग्राहक से जुड़ा हैश किया गया डेटा भेजता हो. यह बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को ज़्यादा सटीक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए, यह पक्का करें कि जब भी आपका कन्वर्ज़न टैग ट्रिगर हो, तो सही तरीके से फ़ॉर्मैट किया गया डेटा भेजें. इस तरीके का इस्तेमाल करने पर, आपको "टैग की जानकारी" में दिए गए चेकबॉक्स को चुनने की ज़रूरत नहीं है. हम उपयोगकर्ता से मिले उस डेटा को अपने-आप प्रोसेस कर देंगे जो आपने हमें कोड स्निपेट की मदद से भेजा है. अगर आप चाहें, तो कई विकल्प इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन में अपने-आप पहचानने की सुविधा लागू करने के लिए, “उपयोगकर्ता से मिले डेटा का अपने-आप पता लगाएं” चुनें. साथ ही, अपनी पसंद के खास कन्वर्ज़न इवेंट के लिए कोड स्निपेट का इस्तेमाल करें. कोड स्निपेट की मदद से दिए गए डेटा को, अपने-आप पता चलने वाले डेटा से ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है. नीचे मौजूद “अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ें” में ज़्यादा जानकारी पाएं.
  12. सेव करें पर क्लिक करें.
  13. सेटअप पूरा करने के बाद, लागू करने की पुष्टि करें. इससे यह पक्का होता है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सही तरीके से सेट अप किया गया है. करीब 30 दिनों के बाद, आपको अपनी रिपोर्टिंग पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का असर दिखेगा. वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने पर मिलने वाले नतीजे के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: अपने-आप लागू होने वाले तरीके या सीएसएस सिलेक्टर / JavaScript वैरिएबल तरीके का इस्तेमाल करने पर, Google डिफ़ॉल्ट रूप से विज्ञापन कुकी का इस्तेमाल करेगा. ऐसा वह आपकी ओर से, पहले पक्ष के ग्राहक से जुड़ा हैश किया गया डेटा इकट्ठा करने के लिए करता है. साथ ही, Google उस डेटा को, उसी उपयोगकर्ता सेशन में होने वाले कन्वर्ज़न इवेंट से कनेक्ट करता है. अगर सहमति मोड को लागू किया जाता है, तो विज्ञापन कुकी, सहमति मोड की सुविधा की ad_storage सहमति की स्थिति के हिसाब से काम करेगी. हालांकि, यह सुविधा वहां काम करेगी जहां इसे लागू किया जाता है. इस सुविधा को जब चाहें, तब बंद किया जा सकता है. इसके लिए, अपने खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन पर क्लिक करके, “Google टैग” पर क्लिक करें. इसके बाद, टैग कॉन्फ़िगरेशन में “फ़ॉर्म इंटरैक्शन” को बंद करें.

अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ना

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करने से पहले, पक्का करें कि आपने बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप कर लिया है और डेटा सोर्स के तौर पर “Google टैग” चुना है.

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग फ़ील्ड की पहचान करना और उनका पता लगाना

पक्का करें कि आपको ईमेल, पते, और फ़ोन नंबर जैसे जिन वैरिएबल की ज़रूरत है वे उस कन्वर्ज़न पेज पर उपलब्ध हैं जहां Google Ads के इवेंट स्निपेट ट्रिगर होते हैं. खरीदारी, साइन-अप, और दूसरे मिलते-जुलते कन्वर्ज़न टाइप वाले कन्वर्ज़न पेज पर भी ऐसा हो सकता है, जहां अक्सर, ग्राहक से जुड़े डेटा की ज़रूरत होती है. अगर यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह कौनसा पेज है, तो आपको अपने डेवलपर से संपर्क करना चाहिए.

ध्यान दें: इन फ़ील्ड में से कम से कम एक फ़ील्ड दिया जाना ज़रूरी है:
  • ईमेल (पसंदीदा)
  • पता (नाम, उपनाम, पिन कोड, और देश ज़रूरी है). अतिरिक्त मैच बटन के तौर पर, मोहल्ले का पता, शहर, और इलाका दिए जा सकते हैं. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है.
  • ईमेल या पूरे नाम और पते के साथ फ़ोन नंबर भी दिया जा सकता है

हैश नहीं किए गए डेटा को भेजा जा सकता है. हालांकि, सर्वर पर यह डेटा पहुंचने से पहले, Google इसे नॉर्मलाइज़ और हैश कर लेगा. इसके अलावा, नॉर्मलाइज़ और हैश किया गया डेटा भी भेजा जा सकता है. अगर आपको अपने डेटा को नॉर्मलाइज़ और हैश करना है, तो कृपया यह तरीका अपनाएं.

नॉर्मलाइज़ेशन के लिए:

  • डेटा की शुरुआत या आखिर में मौजूद खाली सफ़ेद जगह को हटाएं.
  • टेक्स्ट को अंग्रेज़ी के छोटे अक्षरों में बदलें.
  • फ़ोन नंबरों को E.164 स्टैंडर्ड के हिसाब से फ़ॉर्मैट करें.

हैश करने के लिए:

  • हेक्स SHA256 का इस्तेमाल करें.

नीचे दी गई टेबल में ऐसे फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है जिन्हें तय किया जा सकता है. “मुख्य नाम” कॉलम से पता चलता है कि उन्हें बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग एचटीएमएल स्निपेट में कैसे रेफ़र किया जाएगा, जिसे अगले कदम में बनाया गया है. ध्यान रखें कि सारा डेटा, स्ट्रिंग टाइप वैरिएबल के तौर पर पास किया जाना चाहिए.

डेटा फ़ील्ड कुंजी का नाम ब्यौरा
ईमेल पता ईमेल

उपयोगकर्ता का ईमेल.

उदाहरण: ‘jdoe@example.com’

sha256_email_address

उपयोगकर्ता का हैश किया गया ईमेल.

उदाहरण:

‘a8af8341993604f29cd4e0e5a5a4b5d48c575436c38b28abbfd7d481f345d5db’

फ़ोन नंबर phone_number

उपयोगकर्ता का फ़ोन नंबर. यह E.164 फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. इसका मतलब है कि यह 11 से 15 अंकों का होना चाहिए. इसमें सबसे पहले प्रीफ़िक्स यानी प्लस का निशान (+) और फिर देश का कोड होना चाहिए. इसमें कोई खाली जगह, ब्रैकेट या डैश नहीं होना चाहिए.

उदाहरण: ‘+11231234567’

sha256_phone_number

उपयोगकर्ता का हैश किया गया फ़ोन नंबर.

उदाहरण:

‘e9d3eef677f9a3b19820f92696be53d646ac4cea500e5f8fd08b00bc6ac773b1’

नाम address.first_name

उपयोगकर्ता का नाम.

उदाहरण: 'रमेश'

address.sha256_first_name

उपयोगकर्ता का हैश किया गया नाम.

उदाहरण:

‘96d9632f363564cc3032521409cf22a852f2032eec099ed5967c0d000cec607a’

उपनाम address.last_name

उपयोगकर्ता का उपनाम.

उदाहरण: 'शर्मा'

address.sha256_last_name

उपयोगकर्ता का हैश किया गया उपनाम.

उदाहरण:

‘799ef92a11af918e3fb741df42934f3b568ed2d93ac1df74f1b8d41a27932a6f’

मोहल्ले का पता address.street उपयोगकर्ता के मोहल्ले का पता. उदाहरण: '123 नया रोड'
शहर address.city उपयोगकर्ता के शहर का नाम. उदाहरण: `पटना’
इलाका address.region उपयोगकर्ता का प्रांत, राज्य या इलाका. उदाहरण: `बिहार’
पिन कोड address.postal_code उपयोगकर्ता का पिन कोड. उदाहरण: 'SO99 9XX'
देश address.country उपयोगकर्ता के देश का कोड. उदाहरण: 'भारत'. आईएसओ 3166-1 ऐल्फ़ा-2 स्टैंडर्ड के मुताबिक, देश का दो अक्षरों वाला कोड इस्तेमाल करें.
ध्यान दें: आपको यह पक्का करना होगा कि कन्वर्ज़न टैग ट्रिगर होने के समय, ग्राहक से जुड़ा डेटा उपलब्ध रहे. अगर किसी पिछले पेज पर, उपयोगकर्ता की जानकारी को इकट्ठा किया गया है, तो आपको यह पक्का करना होगा कि वह कन्वर्ज़न पेज पर मौजूद आपके कोड में उपलब्ध है. ऐसा इसलिए, ताकि उस जानकारी को इस स्क्रिप्ट में कॉन्फ़िगर किया जा सके.

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वाली स्क्रिप्ट लागू करें

नीचे दी गई स्क्रिप्ट को कॉन्फ़िगर करके उसे अपने उस कन्वर्ज़न पेज में जोड़ें जहां Google Ads की इवेंट स्निपेट को इंस्टॉल किया गया है. नीचे दिए गए वैरिएबल नामों को अपडेट करना ना भूलें, ताकि आपके वेब पेज पर एट्रिब्यूट के वैरिएबल नामों से उनका मैच हो सके.

उदाहरण के लिए, अगर ईमेल को “email_address” नाम वाले किसी वैरिएबल में सेव किया जाता है, तो स्निपेट में इसके हिसाब से बदलाव किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, जहां वह yourEmailVariable बताता है.

ध्यान दें: स्ट्रिंग का इस्तेमाल करके फ़ील्ड को हार्डकोड भी किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास वैरिएबल के बजाय, फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने का भी विकल्प है.

// Implement

<script>
gtag('set', 'user_data', {
"email": yourEmailVariable, ***Change yourEmailVariable to the actual Javascript variable name where you are storing the user’s email data. Do the same for the other variables below. Make sure the values aren't hashed.
"phone_number": yourPhoneVariable,
"address": {
"first_name": yourFirstNameVariable,
"last_name": yourLastNameVariable,
"street": yourStreetAddressVariable,
"city":yourCityVariable,
"region": yourRegionVariable,
"postal_code": yourPostalCodeVariable,
"country": yourCountryVariable
}
});
</script>

यह फ़ोन नंबर E.164 फ़ॉर्मैट में होना चाहिए. इसका मतलब है कि यह 11 से 15 अंकों का होना चाहिए. इसमें सबसे पहले प्रीफ़िक्स यानी प्लस का निशान (+) और फिर देश का कोड होना चाहिए. इसमें कोई खाली जगह, ब्रैकेट या डैश नहीं होना चाहिए.

ध्यान दें कि अगर आपकी साइट, ऊपर दिए गए किसी फ़ील्ड का डेटा इकट्ठा नहीं करती है, तो फ़ील्ड को खाली छोड़ने के बजाय उसे पूरी तरह से हटा दें. उदाहरण के लिए, सिर्फ़ ईमेल और फ़ोन नंबर इकट्ठा करने वाली वेबसाइट ऐसी दिखेगी:

// Implement
<script>
gtag('set', 'user_data', {
"email": {{ yourEmailVariable }},
"phone_number": {{ yourPhoneVariable }}
});
</script>
ध्यान दें: इन फ़ील्ड में से कम से कम एक फ़ील्ड दिया जाना ज़रूरी है:
  • ईमेल (पसंदीदा)
  • पता - पते के लिए, नाम, उपनाम, पिन कोड, और देश का नाम डालना ज़रूरी है. अतिरिक्त मैच बटन के तौर पर, मोहल्ले का पता, शहर, और इलाका दिए जा सकते हैं. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है.
  • फ़ोन नंबर (यह ईमेल या पूरे नाम और पते के साथ दिया जाना चाहिए)

एक से ज़्यादा वैल्यू

डेवलपर, किसी स्ट्रिंग के बजाय कलेक्शन का इस्तेमाल करके एक से ज़्यादा वैल्यू देने का विकल्प दे सकते हैं. फ़ोन और ईमेल के लिए तीन वैल्यू तक और पते के लिए दो वैल्यू तक देने का विकल्प दिया जा सकता है. अगर एक से ज़्यादा वैल्यू कैप्चर की जाती है, तो इसे देने से मैच होने की संभावना बढ़ जाएगी. नीचे दिया गया उदाहरण देखें:

<script>
gtag('set', 'user_data', {
"email": [yourEmailVariable1, yourEmailVariable2],
"phone_number": [yourPhoneVariable1, yourPhoneVariable2],
"address": [
{first_name: yourFirstNameVariable,last_name: yourLastNameVariable, street: yourStreetAddressVariable, city: yourCityVariable, region: yourRegionVariable, postal_code: yourPostalCodeVariable},
{first_name: yourFirstNameVariable,last_name: yourLastNameVariable, street: yourStreetAddressVariable, city: yourCityVariable2, region: yourRegionVariable2, postal_code: yourPostalCodeVariable2}
]
});
</script>

कन्वर्ज़न पेज के Google टैग को कॉन्फ़िगर करना

“{'allow_enhanced_conversions': true}” को अपने Google टैग की उस कॉन्फ़िगरेशन वाली लाइन में जोड़ें जो सभी पेज पर ट्रिगर होती है.
gtag('config', 'TAG_ID', { ' allow_enhanced_conversions':true } ) ;

पहले: Google टैग का उदाहरण (जो फ़िलहाल लागू है):

<!-- Google tag (gtag.js) - Google Ads: 123456 -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('js', new Date());
gtag('config', 'TAG_ID');
</script>

बाद में:

<!-- Google tag (gtag.js) - Google Ads: 123456 -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('js', new Date());
gtag('config','TAG_ID', {'allow_enhanced_conversions':true});
</script>

सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करने से पहले, पक्का करें कि आपने बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप कर लिया है और डेटा सोर्स के तौर पर “Google टैग” चुना है. यह भी पक्का करें कि आपने लागू करने के तरीके के तौर पर, “सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें” को चुना है.

अपने कन्वर्ज़न पेज पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग फ़ील्ड खोजना

  1. अपने Google Ads खाते से एक अलग टैब में Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, अपने कन्वर्ज़न पेज पर जाएं. अगर यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह कौनसा पेज है, तो आपको अपने डेवलपर से संपर्क करना चाहिए.
  2. पेज पर दिखाए गए ऐसे किसी भी ग्राहक से जुड़े डेटा की पहचान करें जिसे Google को भेजना है. उदाहरण के तौर पर, खरीदारी पूरी होने के बाद, आपका पेज धन्यवाद का मैसेज दिखा सकता है. इसमें ग्राहक का ईमेल पता भी शामिल हो सकता है.
    ध्यान दें: बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग ठीक से काम कर सके, इसके लिए इन फ़ील्ड में से कम से कम एक फ़ील्ड दिया जाना ज़रूरी है:
    • ईमेल (पसंदीदा)
    • पूरा नाम और पता (नाम, उपनाम, मोहल्ले का पता, शहर, इलाका, पिन कोड, देश)
    • [ज़रूरी नहीं] ईमेल या पूरे नाम और पते के साथ फ़ोन नंबर भी दिया जा सकता है, लेकिन अपने-आप नहीं
  3. पेज पर ग्राहक से जुड़े डेटा की पहचान करने के बाद, अगले कदम में आपको सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल को कॉपी करके, उन्हें Google Ads में डालना होगा.

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वाले सीएसएस सिलेक्टर की पहचान करके Google Ads में डालना

  1. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के लिए, निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, “सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें” को चुनें.
  2. फ़ील्ड को दिखाने वाली स्क्रीन देखने के लिए, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें. यहां, चुने गए हर डेटा टाइप के लिए, सीएसएस सिलेक्टर की जानकारी दी जा सकती है.
  3. ग्राहक से जुड़े डेटा के हर उस हिस्से के लिए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिसे आपको लागू करना है, जैसे कि ईमेल, नाम, और पता वगैरह.
  4. JavaScript या सीएसएस सिलेक्टर चुनें.
    ध्यान दें: अगर JavaScript वैरिएबल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने डेवलपर से पूछें कि इन फ़ील्ड में कौनसे वैरिएबल जोड़ने चाहिए. सीएसएस सिलेक्टर का इस्तेमाल करने पर, यह तरीका अपनाया जा सकता है.
  5. एक अलग टैब में, अपने कन्वर्ज़न पेज पर जाएं.
  6. अपने कन्वर्ज़न पेज पर, जब आपको ग्राहक से जुड़ा वह डेटा मिल जाता है जिसे आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से भेजना है, तो उसके ऊपर राइट क्लिक करें और 'जांच करें' चुनें.
  7. Google Ads में ईमेल के लिए सीएसएस सिलेक्टर डालते समय, यह पक्का करें कि आपने कन्वर्ज़न पेज पर दिख रहे ईमेल पते पर राइट क्लिक किया है.
  8. आपको अपने Chrome ब्राउज़र में 'Chrome डेवलपर टूल लॉन्च करें' दिखेगा.
  9. Chrome डेवलपर टूल पेज पर दिए गए सोर्स कोड में, आपको कोड का हाइलाइट किया गया हिस्सा दिखेगा. हाइलाइट किया गया यह कोड वह हिस्सा होता है जिसमें इस सेक्शन के दूसरे कदम में दाईं ओर क्लिक किए गए ग्राहक डेटा के लिए, सीएसएस सिलेक्टर को शामिल किया गया है.
  10. अपने माउस को हाइलाइट किए गए कोड पर ले जाएं और उस पर दायां क्लिक करें.
  11. नीचे 'कॉपी करें' तक स्क्रोल करें और फिर सिलेक्टर को चुनें.
  12. उस टेक्स्ट को Google Ads से जुड़े फ़ील्ड में चिपकाएं. यह काम अपने दूसरे टैब में करें. रेफ़रंस के लिए, यह कुछ ऐसा दिखना चाहिए. हालांकि, बिलकुल ऐसा नहीं होना चाहिए:
    tsf > div:nth-child(2) > div.A8SBwf > div.RNNXgb > div > div.a4bIc > custEmail
  13. ग्राहक से जुड़े अलग-अलग टाइप के डेटा (जैसे कि ईमेल, नाम, और पता वगैरह) के लिए, इस सेक्शन के कदम 6 से 12 को पूरा करें.
  14. Google Ads में, सेव करें पर क्लिक करें.

लागू करने की पुष्टि करना

यह पुष्टि करने के लिए कि आपका बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करना सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, अपने कन्वर्ज़न पेज पर जाएं. हो सकता है कि ऐसा करने के लिए आपको एक टेस्ट कन्वर्ज़न पूरा करना पड़े. इसके बाद, ये कदम उठाएं. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के तुरंत बाद ऐसा करना सबसे अच्छा तरीका है, ताकि अगर यह सुविधा काम न करे, तो किसी तरह का बदलाव किया जा सके.

Chrome डेवलपर टूल का इस्तेमाल करके लागू करने की पुष्टि करना

  1. अपने वेब पेज पर राइट क्लिक करें.
  2. जांच करें चुनें.
  3. नेटवर्क टैब चुनें.
  4. खोज बार में “Google” डालें.
  5. वह नेटवर्क अनुरोध ढूंढें जो "googleadservices.com/pagead/conversion/" (या कुछ ब्राउज़र "google.com/pagead/1p-conversion/") पर जा रहा है.
  6. क्वेरी स्ट्रिंग पैरामीटर की सूची देखने के लिए, पेलोड टैब पर क्लिक करें.
  7. वैल्यू के तौर पर, हैश की गई स्ट्रिंग की मदद से “em” पैरामीटर ढूंढें. वैल्यू “tv.1~em” से शुरू होनी चाहिए. इसके बाद, वर्णों की एक लंबी स्ट्रिंग होनी चाहिए. अगर आपको "em" पैरामीटर दिखता है, तो इसका मतलब है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग, enhanced_conversion_data ऑब्जेक्ट को सही तरीके से ले रहे हैं और उसे हैश भी कर रहे हैं.
ध्यान दें: अगर आपको “em” पैरामीटर दिखता है, लेकिन आपको सिर्फ़ “tv.1~em” दिखता है और इसके बाद हैश की गई कोई लंबी स्ट्रिंग नहीं है, तो इसका मतलब है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पैरामीटर भेजा जा रहा है, लेकिन वह खाली है. ऐसा तब हो सकता है, जब कन्वर्ज़न के समय उपयोगकर्ता से मिला डेटा उपलब्ध न हो.

अपने ऐप्लिकेशन के लागू होने की पुष्टि करने के लिए, 72 घंटों के बाद डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट देखें

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने के 72 घंटे बाद, आपको Google Ads में टैग की डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट दिखेगी. इसका इस्तेमाल करके यह पुष्टि की जा सकती है कि आपने जो लागू किया है वह ठीक से काम कर रहा है. वहां जाने के लिए:
  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. उस कन्वर्ज़न कार्रवाई पर क्लिक करें जिसमें बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू है.
  4. सबसे ऊपर दिए गए पेज मेन्यू में डाइग्नोस्टिक्स चुनें. आप बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए हर सेक्शन में, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग की गड़बड़ी की जानकारी रिपोर्ट और मेट्रिक देख सकते हैं.
  5. अलग-अलग गड़बड़ियों की जांच की समीक्षा करके पक्का करें कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है.
  6. अगर टैग की डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट से आपको पता चलता है कि कोई समस्या है, तो उसके हल के लिए सूचना में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके अलावा, सहायता केंद्र पर दिए गए निर्देशों को भी आज़माया जा सकता है.

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

खाता लेवल पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” सेक्शन को बड़ा करें.
  5. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करने के लिए, चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

कन्वर्ज़न ऐक्शन लेवल पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. वह कन्वर्ज़न ऐक्शन चुनें जिसके लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करनी है.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. “बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” सेक्शन को बड़ा करें.
  6. 'बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें' के बगल में मौजूद चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग बंद करने पर, बिडिंग या रिपोर्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, इस सुविधा को बंद करने से आपके मौजूदा कन्वर्ज़न डेटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8768916801031384094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false