'कॉन्टेंट कितना सही है' के बारे में जानकारी

खाता-लेवल पर 'कॉन्टेंट कितना सही है' से जुड़ी सेटिंग की मदद से, अपने विज्ञापन को कुछ ऐसी वेबसाइटों, वीडियो, चैनलों, और मोबाइल ऐप्लिकेशन पर दिखाने से रोका जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिए सही नहीं हैं. ये सेटिंग, सर्च और शॉपिंग कैंपेन को छोड़कर, YouTube और Display Network पर चल रहे सभी कैंपेन पर लागू होती हैं. हालांकि, इन सेटिंग को लागू करने पर हो सकता है कि फ़ीड में विज्ञापन और ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट सीमित तौर पर दिखे. YouTube पर, ये नीतियां चैनलों पर नहीं बल्कि वीडियो पर लागू होती हैं.

YouTube ब्रैंड सुरक्षा की मान्यता

YouTube को, Media Rating Council (MRC) से ब्रैंड सुरक्षा की मान्यता मिली है.

हमारे प्लैटफ़ॉर्म और प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति से, यह पक्का होता है कि कुछ खास तरह के कॉन्टेंट से कमाई नहीं की जा सकती. यह आपके विज्ञापन को ऐसे कॉन्टेंट पर दिखाने से अपने-आप रोकती है जो विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों के लिहाज़ से सही नहीं है.


अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री

अलग-अलग तरह की इन्वेंट्री की मदद से, यह तुरंत तय किया जा सकता है कि किस तरह का कॉन्टेंट आपके ब्रैंड या आपके कैंपेन के मैसेज के मुताबिक है. ध्यान रखें कि ये सेटिंग ऐप्लिकेशन कैंपेन को छोड़कर, YouTube और Google Display Network पर चल रहे सभी कैंपेन पर लागू होती हैं.

नीचे दी गई तीन तरह की इन्वेंट्री में से किसी को भी चुना जा सकता है. हर तरह की इन्वेंट्री में किस तरह का वीडियो कॉन्टेंट शामिल किया गया है और किस तरह का वीडियो कॉन्टेंट बाहर रखा गया है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी देखें.

बढ़ाई गई इन्वेंट्री

बढ़ाई गई इन्वेंट्री की मदद से, कमाई करने से जुड़े सभी कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. यह विकल्प ऐसे ब्रैंड के लिए बेहतर है जो कुछ ब्रैंड के लिए संवेदनशील कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाकर अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, कॉमेडी या डॉक्यूमेंट्री के कॉन्टेक्स्ट में ज़्यादा गाली-गलौज वाले वीडियो या वीडियो गेम में दिखाई जाने वाली हिंसा.

स्टैंडर्ड इन्वेंट्री

"स्टैंडर्ड इन्वेंट्री" की मदद से, ऐसे कई तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो ज़्यादातर ब्रैंड के लिहाज़ से सही हैं. जैसे, लोकप्रिय म्यूज़िक वीडियो, डॉक्यूमेंट्री, और फ़िल्मों के ट्रेलर. किस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं यह YouTube पर विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है. जैसे, कॉन्टेंट में किस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है या कितनी बार किया गया है या इसकी विषय-वस्तु कितनी सही है, जैसे कि क्या यह किसी संवेदनशील घटना के बारे में है. ऐसे कॉन्टेंट पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे जिसमें लगातार ज़्यादा गाली-गलौज हो रही हो, सेक्शुअल कॉन्टेंट बहुत ज़्यादा हो या दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.

सीमित इन्वेंट्री

सीमित इन्वेंट्री का इस्तेमाल, उन ब्रैंड के लिए किया जाता है जो आपत्तिजनक भाषा और अश्लील सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़े बहुत सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं. ये ब्रैंड ऐसे सख्त निर्देशों का पालन करते हैं जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के दायरे में आने वाली बातों से भी परे हैं. उदाहरण के लिए, आपके विज्ञापनों को YouTube के कुछ सबसे लोकप्रिय म्यूज़िक वीडियो और YouTube और 'Google वीडियो पार्टनर' पर दूसरे पॉप कल्चर कॉन्टेंट पर दिखने से बाहर रखा जाएगा.

 


विज्ञापन न दिखाना

हमारी नीतियां यह तय करती हैं कि क्रिएटर्स और पब्लिशर, किस तरह के कॉन्टेंट से कमाई नहीं कर सकते. 'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग से, ऐसे वीडियो, चैनलों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन के लिए फ़िल्टर करने की एक और सुविधा मिलती है जो आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए सही नहीं है. ध्यान रखें, विज्ञापन न दिखाने की वजह से, आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.

ध्यान दें: Google की नीतियों से यह तय होता है कि YouTube और Display Network पर, किस तरह के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके विज्ञापनों से कमाई की जा सकती है. यहां बताई गई कॉन्टेंट सेटिंग का मकसद, आपको ज़्यादा कंट्रोल देना है. साथ ही, ऐसे कॉन्टेंट को बाहर करने में मदद करना है जो हमारी नीतियों का पालन तो करता है, लेकिन आपके ब्रैंड या कारोबार के लिहाज़ से शायद सही नहीं है.

हमारा सुझाव है कि आप YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और YouTube के विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश भी देखें.

मोबाइल ऐप्लिकेशन और कनेक्टेड टीवी इन्वेंट्री काम करती हैं. हालांकि, कुछ ऐप्लिकेशन को ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन के हिसाब से बांटा जाता है, न कि इसमें मौजूद कॉन्टेंट के हिसाब से. इसलिए, हो सकता है कि कवरेज सीमित हो. विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग, Search या शॉपिंग कैंपेन पर लागू नहीं होती.

बाहर रखा गया संवेदनशील कॉन्टेंट

बाहर रखा गया संवेदनशील कॉन्टेंट, आपके विज्ञापन को ऐसी कैटगरी के कॉन्टेंट पर दिखने से रोकता है जिसे कुछ ब्रैंड के लिए संवेदनशील माना जाता है. ये सेटिंग, वीडियो कैंपेन को छोड़कर, Google Display Network पर चलने वाले सभी कैंपेन पर लागू होती हैं.

इनमें से कोई कैटगरी चुनी जा सकती है:

  • त्रासदी और संघर्ष: जंग या युद्ध के दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट को बाहर रखा जाता है
  • संवेदनशील सामाजिक समस्याएं: ऐसे कॉन्टेंट को बाहर रखा जाता है जिससे विवादित मुद्दों पर प्रतिक्रिया आ सकती है
  • गाली-गलौज और असभ्य भाषा: मनोरंजन, हंसी-मज़ाक़, व्यंग्य या संगीत के ऐसे कॉन्टेंट को बाहर रखा जाता है जहां असभ्य भाषा या किसी भी हद तक गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया हो
  • अश्लील सेक्शुअल कॉन्टेंट: ऐसे कॉन्टेंट को बाहर रखा जाता है जिसमें सेक्स या सेक्शुअल प्रॉडक्ट का ज़िक्र हो
  • सनसनी फैलाने और चौंकाने वाला: ऐसे कॉन्टेंट को बाहर रखा जाता है जिसमें आपदाओं या दुर्घटनाओं का ज़िक्र हो या किसी की मौत दिखाई गई हो

बाहर रखे गए अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट

बाहर रखे गए कॉन्टेंट टाइप, आपके विज्ञापनों को कॉन्टेंट की कुछ कैटगरी पर दिखने से रोकते हैं. जैसे, लाइव वीडियो स्ट्रीम या वेबसाइटों पर एम्बेड किए गए वीडियो. ये सेटिंग, YouTube या Google Display Network पर चलने वाले सभी कैंपेन पर लागू होती हैं.

  • लाइव स्ट्रीमिंग YouTube वीडियो: YouTube पर चलाए जा रहे किसी लाइव इवेंट का फ़ुटेज
  • एम्बेड किए गए YouTube वीडियो: वेबसाइटों पर एम्बेड किए गए वे वीडियो जो YouTube.com के बाहर के हैं
  • वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे: पेज का वह सेक्शन जिसे देखने के लिए, लोगों को नीचे स्क्रोल करना पड़ता है (सिर्फ़ डिसप्ले कैंपेन के लिए)
  • पार्क किए गए डोमेन: वेबसाइट के ऐसे डोमेन जो रजिस्टर किए जा चुके हैं, लेकिन बनाए नहीं गए हैं (सिर्फ़ सर्च कैंपेन के लिए)

बाहर रखे गए कॉन्टेंट लेबल

Google क्लासिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी, YouTube, और Google Display Network पर मौजूद वीडियो, चैनलों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन का विश्लेषण करती है. साथ ही, इन्हें डिजिटल कॉन्टेंट लेबल भी असाइन करती है. बाहर रखे गए कॉन्टेंट लेबल की मदद से, आपको ऐसे कॉन्टेंट के मैच्योरिटी लेवल को चुनने का विकल्प मिलता है जिस पर या जिसके बगल में आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

ध्यान दें: कॉन्टेंट लेबल का मतलब, कॉन्टेंट के मैच्योरिटी लेवल से है, उसे देखने वाले की उम्र से नहीं. ये सेटिंग, YouTube या Google Display Network पर चलने वाले सभी कैंपेन पर लागू होती हैं.

ध्यान रखें, सभी कॉन्टेंट लेबल चुनने पर, आपका कैंपेन नहीं चलेगा.

  • DL-G: आम दर्शकों के लिए सही कॉन्टेंट (YouTube पर “परिवार के लिहाज़ से ठीक कॉन्टेंट (सीएसएफ़)” भी चुना जा सकता है. इसमें बच्चों के लिए बने वीडियो भी शामिल हैं)
  • DL-PG: माता-पिता की देखरेख में कॉन्टेंट देखने वाले ज़्यादातर दर्शकों के लिए सही कॉन्टेंट
  • DL-T: किशोर और उम्र में थोड़े बड़े दर्शकों के लिए सही कॉन्टेंट
  • DL-MA: सिर्फ़ वयस्क दर्शकों के लिए सही कॉन्टेंट
  • अब तक लेबल नहीं किया गया: ऐसा कॉन्टेंट जिसे अभी तक लेबल नहीं किया गया, क्योंकि उसकी कैटगरी तय नहीं हुई है

बाहर रखे गए कॉन्टेंट कीवर्ड

बाहर रखे गए कॉन्टेंट कीवर्ड की मदद से, आपके विज्ञापनों को उन खास शब्दों से जुड़े वीडियो, चैनलों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन पर दिखने से रोका जा सकता है. खाता लेवल पर, ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 कॉन्टेंट कीवर्ड बाहर रखे जा सकते हैं. ये सेटिंग, YouTube या Google Display Network पर चलने वाले सभी कैंपेन पर लागू होती हैं.

बाहर रखे गए कॉन्टेंट कीवर्ड सिर्फ़ एग्ज़ैक्ट मैच के साथ काम करते हैं. इसलिए, उन्हें सही तरह से लिखा जाना चाहिए. ध्यान रखें कि कुछ शब्दों के कई मतलब होते हैं. इसलिए, किसी कॉन्टेंट कीवर्ड को बाहर रखने से आपके विज्ञापन, उस शब्द से जुड़े किसी भी कॉन्टेंट पर नहीं दिखेंगे. भले ही, वह आपके कॉन्टेक्स्ट से अलग हो.

बाहर रखे गए प्लेसमेंट

बाहर रखे गए प्लेसमेंट, आपके विज्ञापनों को उन वीडियो, चैनलों, वेबसाइटों, और ऐप्लिकेशन पर दिखने से रोकते हैं जो आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड के लिए सही नहीं हैं. ज़्यादा से ज़्यादा 65,000 प्लेसमेंट बाहर रखे जा सकते हैं. ये सेटिंग, YouTube, सर्च पार्टनर नेटवर्क या Google Display Network पर चलने वाले सभी कैंपेन पर लागू होती हैं. चुनिंदा वेबपेजों और वीडियो को बाहर रखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विज्ञापन न दिखे

कॉन्टेंट की थीम के हिसाब से ऐसा कॉन्टेंट चुनने से जिसमें विज्ञापन न दिखे, आपके विज्ञापनों को उन वीडियो, वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन पर दिखने से रोकने में मदद मिलती है जो आपके ब्रैंड के हिसाब से सही न हों. जैसे, धर्म, राजनीति या मैच्योर कॉन्टेंट दिखाने वाले वीडियो गेम वगैरह. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विज्ञापन न दिखे, Display Network और YouTube, दोनों के कैंपेन पर लागू होती हैं. Google Ads खाते के 'कॉन्टेंट कितना सही है' पेज पर मौजूद, “बेहतर सेटिंग” में जाकर, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विज्ञापन न दिखे को ऐक्सेस किया जा सकता है.


'कॉन्टेंट कितना सही है', इसके बारे में जानकारी

 

'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग

इन्वेंट्री के स्रोत इन्वेंट्री टाइप2 कॉन्टेंट टाइप एक्सक्लूज़न3 सामग्री लेबल बहिष्करण निकाले गए प्लेसमेंट हटाए गए कॉन्टेंट कीवर्ड ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विज्ञापन न दिखे
इन स्ट्रीम वीडियो1 हां हां हां हां हां हां
YouTube का अगला वीडियो फ़ीड1 हां हां हां हां हां हां
YouTube Shorts हां नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं
YouTube का होम फ़ीड नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं
Google वीडियो पार्टनर हां हां हां हां हां हां
Google Display Network में दिखने वाला डिसप्ले विज्ञापन हां हां हां हां हां हां

Google Play

नहीं नहीं नहीं नहीं हां4 नहीं

मोबाइल ऐप्लिकेशन

हां हां हां हां हां हां5
Search Network और सर्च पार्टनर नेटवर्क नहीं हां नहीं नहीं हां4 नहीं
डिस्कवर फ़ीड नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं
Gmail नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं

1 'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग, YouTube के वॉच पेज पर मौजूद मुख्य वीडियो पर लागू होती हैं
2 ऐप्लिकेशन कैंपेन को छोड़कर, YouTube या Display पर चल रहे सभी कैंपेन
3 कॉन्टेंट टाइप एक्सक्लूज़न, चुनिंदा इन्वेंट्री सोर्स के लिए ही होते हैं
4 Play Store और सर्च पार्टनर नेटवर्क के लिए कीवर्ड एक्सक्लूज़न, “ खाता सेटिंग” में लागू की जानी चाहिए
5 कॉन्टेंट थीम, “News” थीम को छोड़कर, मोबाइल ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री पर लागू होती हैं


तीसरे पक्ष के ब्रैंड की सुरक्षा और वह कितना सही है, इसका मेज़रमेंट

Google Ads, Display & Video 360 (DV360), और YouTube Reserve में, तीसरे पक्ष के ब्रैंड की सुरक्षा और विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, इसकी रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है. Google Ads और DV360 के साथ-साथ इस्तेमाल किए जा सकने वाले मेज़रमेंट वेंडर के लिए, YouTube पर तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट के बारे में ज़्यादा जानें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.


'कॉन्टेंट कितना सही है' पेज को ऐक्सेस करने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें
  2. कॉन्टेंट कितना सही है पर क्लिक करें.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5641703503260996161
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false